Indore News: अशनीर ग्रोवर के खिलाफ दर्ज हुई एनसीआर, इंदौर की स्वच्छता को लेकर दिया था बयान

Webdunia
सोमवार, 11 सितम्बर 2023 (22:24 IST)
Ashneer Grover News : केंद्र सरकार के राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर के लगातार सिरमौर रहने को लेकर ‘भारत-पे’  (BharatPe) के सहसंस्थापक अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) के विवादित बयान को लेकर सोमवार शाम उनके खिलाफ मानहानि की शिकायत पर असंज्ञेय अपराध की सूचना रिपोर्ट (एनसीआर) दर्ज की गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
 
लसूड़िया पुलिस थाने के प्रभारी तारेश सोनी ने बताया कि ‘ग्रोवर ने रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर के खिताब को लेकर विपरीत टिप्पणी की थी। इसके खिलाफ हमें इंदौर नगर निगम की ओर से शिकायत मिली थी।
 
उन्होंने बताया कि इस शिकायत पर ग्रोवर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 499 (मानहानि) और धारा 500 (मानहानि के लिए दंड) के तहत एनसीआर दर्ज की गई है।
 
सोनी ने बताया कि एनसीआर दर्ज होने के बाद शिकायतकर्ता चाहे तो उनके(ग्रोवर) खिलाफ निजी स्तर पर अदालत में मामला दायर कर सकता है।’’
 
ग्रोवर के खिलाफ इंदौर नगर निगम (आईएमसी) के मुख्य स्वच्छता निरीक्षक (सीएसआई) संजय घावरी (46) ने लसूड़िया पुलिस थाने में एनसीआर दर्ज कराई है।
 
घावरी ने कहा कि ग्रोवर का विवादास्पद बयान पूरे इंदौर के लिए अपमानजनक है। इस बयान से शहर के उन हजारों सफाईकर्मियों के मन को ठेस पहुंची है जो अलसुबह से देर रात तक स्वच्छता के काम में जुटे रहते हैं।
 
ग्रोवर के विवादास्पद बयान का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर पहले ही प्रसारित हो चुका है।
 
उन्होंने शहर में रविवार को आयोजित एक व्यापार अधिवेशन के दौरान कहा था,‘‘देखिए, एक विचार होता है-‘प्लेइंग टू द गैलरी’ यानी तुम जहां जाओ, वहां की बड़ाई कर दो कि मैंने इतना अच्छा शहर नहीं देखा। अब मेरे साथ दिक्कत क्या है कि तीन-चार साल सुन लिया कि इंदौर सबसे साफ शहर है। …….तुमने सर्वे खरीदा है। सीधी-सी बात है।’’
 
जब श्रोताओं ने इस बात पर शोर मचाकर ग्रोवर को ‘‘हूट’’ किया, तो उन्होंने कहा,‘‘सबसे साफ शहर होने के मामले में केवल चिप्स के पैकेट को नहीं गिनते, मलबे को भी गिनते हैं। (शहर में) हर जगह निर्माण चल रहा है।’’
 
भारत-पे के सह संस्थापक ने हालांकि तुरंत स्पष्ट किया कि वे यह नहीं बोल रहे कि इंदौर में गंदगी है। उन्होंने कहा कि उनके कहने का मतलब यह है कि शहर में कई निर्माण कार्य चल रहे हैं।
 
इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने ग्रोवर के विवादास्पद बयान पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि उन्होंने भारत-पे के सह संस्थापक के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। भाषा Edited by:  Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

पूर्व प्रधानमंत्री का पोता बलात्कार मामले में दोषी, कोर्ट में रो पड़ा प्रज्वल, अब सजा का इंतजार

निमिषा प्रिया की फांसी रद्द होने की खबरों का सच, विदेश मंत्रालय ने बताई हकीकत

'रमी' खेलने वाले मंत्री कोकाटे को मिला नया विभाग

किससे है गंगा के ग्रीष्मकालीन प्रवाह का संबंध, IIT रुड़की के रिसर्च में हुआ खुलासा

राहुल गांधी बोले, वोट चोरी करवा रहा है चुनाव आयोग, हमारे पास सबूत

सभी देखें

नवीनतम

तेजस्वी यादव का दावा, मसौदा मतदाता सूची में नाम नहीं, सम्राट चौधरी ने शेयर किया स्क्रीन शॉट

ऑटो ड्राइव कार का एक्सीडेंट, 4 साल तक चला केस, मिला 2100 करोड़ का मुआवजा, टेस्ला ने कहा- ड्राइवर फोन चलाने में बिजी था

अभिमन्यु की उड़ान: एक साल के कबूतर ने रचा 1790 किलोमीटर का नया इतिहास

झारखंड में मंईयां सम्मान योजना बनी महिलाओं का संबल, राखी से पहले ट्रांसफर हुए 2500 रुपए

पूर्व प्रधानमंत्री के पोते को बलात्कार मामले में उम्रकैद, प्रज्वल रेवन्ना के फोन में थे 3000 अश्लील वीडियो

अगला लेख