वकीलों की हरकत के विरोध में अब पुलिस ने लगाई ब्‍लैक डीपी, वकीलों पर 3 FIR, पुलिस सतर्क, भारी बल तैनात

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 17 मार्च 2025 (12:54 IST)
इंदौर में वकील और पुलिस के बीच चल रहे विवाद के मद्देनजर पुलिस विभाग ने व्यापक तैयारी कर ली है। रीगल स्थित पुराने एसपी ऑफिस में आठ से अधिक थानों के पुलिस बल को जमा किया गया है। शनिवार को हुए हंगामे के बाद में अभी तक वकीलों पर 3 FIR दर्ज की जा चुकी हैं। शनिवार को तुकोगंज क्षेत्र में वकीलों ने चक्काजाम किया था और थाना प्रभारी जितेंद्र यादव पर शराब पीने का आरोप लगाते हुए उनके साथ हाथापाई भी की थी।
ALSO READ: कानून की दलीलें देने वालों को खाकी का गिरेबां पकड़ने में शर्म क्‍यों नहीं आई?
अब पुलिस भी वकीलों की हरकत के खिलाफ विरोध में उतर आई है। पुलिस विभाग के स्‍टाफ ने अपने व्‍हाट्सएप डीपी को ब्‍लैक किया है। कई थाना प्रभारियों ने भी ब्लैक डीपी लगाकर विरोध जताया। घटना को लेकर पुलिस अधिकारियों ने टीआई और अन्य पुलिसकर्मियों के साथ हुए दुर्व्यवहार पर नाराजगी जताई है। इसके अलावा रविवार शाम को एक व्यक्ति तुकोगंज थाने में वकीलों के खिलाफ एफआईआर कराने पहुंचा। उसका कहना था कि वकीलों के प्रदर्शन के दौरान उसके साथ मारपीट की गई।
ALSO READ: Indore में वकीलों का हंगामा, तुकोगंज टीआई को खींचा सड़क पर, होली विवाद में पुलिसकर्मियों पर FIR की मांग
क्‍या पीछे हटे वकील : हालांकि इंदौर में पुलिस-वकील विवाद में खबर है कि वकीलों ने पीछे हटने का निर्णय लिया है। इनका कहना है कि अब कोई प्रदर्शन नहीं किया जाएगा। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के निर्णय को मानेंगे। वहीं दूसरी तरफ इंदौर पुलिस ने सुबह से ही भारी पुलिस बल तैनात कर रखा था।

भारी पुलिस बल तैनात : बता दें कि अहतियात के तौर पर रीगल स्थित पुराने एसपी ऑफिस में 8 से ज्‍यादा थानों के पुलिस बल को जमा किया गया है। शनिवार को हुए हंगामे के बाद में अभी तक वकीलों पर 3 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं। शनिवार को तुकोगंज क्षेत्र में वकीलों ने चक्काजाम किया था और थाना प्रभारी जितेंद्र यादव पर शराब पीने का आरोप लगाते हुए उनके साथ हाथापाई भी की थी।

जिसे मारा था उसने की शिकायत : रविवार को तुकोगंज थाने में एक व्यक्ति ने आकर अपनी शिकायत दर्ज कराई कि चक्काजाम के दौरान उसके साथ बदसलूकी की गई थी। पुलिस ने इस नई शिकायत पर एक और प्रकरण दर्ज करने की तैयारी की है। बता दें कि वकीलों ने करीब ढाई घंटे तक चक्काजाम किया था, जिससे पूर्वी क्षेत्र का यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। इस मामले के चलते पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

क्‍या था पूरा विवाद : बता दें कि शनिवार को परदेशीपुरा क्षेत्र में होली के अवसर पर रंगभरा गुब्बारा फेंकने को लेकर वकील पिता-पुत्र ने विवाद किया था। जब पुलिसकर्मी उन्हें समझाने पहुंचे तो उनके साथ भी हाथापाई की गई। इसके बाद वकील थाने पहुंचे और पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज कराने की मांग करने लगे। इसके बाद वकीलों ने एकजुट होकर चक्काजाम कर दिया। इस दौरान वकीलों ने एक पुलिस अधिकारी का पीछा कर उनके साथ मारपीट की और उनकी वर्दी पर लगे स्टार खींच लिए। इस घटना का वीडियो भी सामने आया था, जिसके वकील और पुलिस के बीच विवाद लगातार बना हुआ है।
Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मालेगांव विस्फोट मामला : 17 साल बाद सुनवाई पूरी, 323 गवाह, 34 बयान से पलटे, NIA की अदालत ने क्या सुनाया फैसला

BJP सांसद निशिकांत दुबे ने SC पर उठाए सवाल, धार्मिक युद्ध भड़का रहा सुप्रीम कोर्ट, बंद कर देना चाहिए संसद भवन

1 साल तक नियमित बनाए शारीरिक संबंध, मैसेज ने उड़ाए होश, ब्वॉयफ्रेंड निकला भाई

Mustafabad Building Collapse : कैसे ताश के पत्तों की तरह ढह गई 20 साल पुरानी 4 मंजिला इमारत, 11 की मौत, चौंकाने वाला कारण

क्या Maharashtra में BJP पर भारी पड़ेगा हिन्दी का दांव, क्या 19 साल बाद उद्धव और राज ठाकरे फिर होंगे एकसाथ

सभी देखें

नवीनतम

Chhattisgarh : नारायणपुर में 5 इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर, इस साल कुल 97 ने किया आत्मसमर्पण

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर और बीजापुर में 7 नक्सली गिरफ्तार

Pakistan : बलूचिस्तान में 5 आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों पर किया था हमला

Maharashtra : अलग-थलग पड़े लोगों को एक साथ आना चाहिए, राज और उद्धव के साथ आने की अटकलों पर BJP का बयान

Supreme Court को कमजोर करने में जुटी है BJP, जानिए किसने लगाया यह बड़ा आरोप

अगला लेख