Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राजा रघुवंशी मर्डर केस के आरोपी की इंदौर एयरपोर्ट पर पिटाई, यात्री ने जड़ा थप्पड़, बोला- आरोपियों को फांसी दो

Advertiesment
हमें फॉलो करें Raja Raghuvanshi

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

इंदौर , मंगलवार, 10 जून 2025 (22:30 IST)
इंदौर के राजा रघुवंशी के हत्याकांड को लेकर आक्रोश जताते हुए एक यात्री ने इस बहुचर्चित वारदात के एक आरोपी को स्थानीय देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे पर मंगलवार रात अचानक थप्पड़ जड़ दिया।  यह घटना तब हुई, जब मेघालय पुलिस राजा रघुवंशी हत्याकांड के चार आरोपियों को अपने साथ लेकर प्रस्थान द्वार से हवाई अड्डे में दाखिल हो रही थी।
 
चश्मदीदों के मुताबिक अपना सामान लेकर खड़े एक यात्री ने जब आरोपियों को पास से गुजरते देखा, तो उसने राजा रघुवंशी हत्याकांड पर आक्रोश जताते हुए एक आरोपी को अचानक थप्पड़ जड़ दिया। चूंकि चारों आरोपियों को नकाब पहनाकर हवाई अड्डे पर ले जाया जा रहा था, इसलिए तुरंत पता नहीं चल सका है कि यात्री ने इनमें से किसे थप्पड़ मारा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो गया है।
 
इंदौर के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने बताया कि मेघालय पुलिस का 12 सदस्यीय दल राजा रघुवंशी हत्याकांड के चार आरोपियों-राज कुशवाह, विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को ट्रांजिट हिरासत में अपने साथ लेकर शिलॉन्ग के लिए रवाना हुआ। इस बीच, मीडिया की खबरों में यह बात सामने आई है कि मेघालय में 23 मई को राजा रघुवंशी की हत्या के बाद उसकी पत्नी सोनम इंदौर आई थी।
इसका वीडियो वायरल हो रहा है। शिलॉन्ग पुलिस की थ्योरी के मुताबिक राजा की पत्नी सोनम ही मास्टरमाइंड है और उसने अपने बॉयफ्रेंड राज कुशवाहा के साथ मिलकर राजा रघुवंशी की निर्मम हत्या करवाई है।
 

मध्यप्रदेश पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हमें सोनम के मेघालय से इंदौर आकर 25 से 27 मई के बीच शहर के देवास नाका क्षेत्र में किराये के एक फ्लैट में रहने की सूचना मिली है। हालांकि, इस बारे में विस्तृत जानकारी मेघालय पुलिस दे सकेगी।
 
मेघालय पुलिस का एक दल आरोपियों में शामिल विशाल चौहान को लेकर यहां उसके घर पहुंचा। इंदौर के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) पूनमचंद्र यादव ने बताया कि चौहान की निशानदेही पर उसके घर से वे पेंट-शर्ट जब्त किए गए हैं जो उसने मेघालय में राजा रघुवंशी की हत्या के वक्त पहने थे।
व्यक्ति ने कहा- आरोपियों को फांसी दो 
राजा की हत्याकांड में शामिल आरोपी को थप्पड़ मारने वाले व्यक्ति ने कहा कि उसे गुस्सा है इसलिए मारा है। व्यक्ति ने कहा कि इंदौर का बच्चा शांत हुआ है और प्लानिंग से मारा है। थप्पड़ मारने वाले व्यक्ति ने आरोपियों की फांसी की मांग की है। उसने कहा कि केवल फांसी और कुछ नहीं देना चाहिए। Edited by: Sudhir Sharma

यादव ने बताया कि मेघालय पुलिस इन कपड़ों को अपराध विज्ञान प्रयोगशाला भेजेगी ताकि पता चल सके कि इन पर मृतक के खून के निशान हैं या नहीं। मेघालय पुलिस के मुताबिक पूर्वोत्तर के इस राज्य में हनीमून मनाने गए ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी (29) की साजिशन हत्या में उनकी पत्नी सोनम (25) कथित रूप से शामिल थी जिसने अपने कथित प्रेमी राज कुशवाह (20) की मदद से वहां भाड़े के तीन हत्यारे बुलाए थे।
 
अधिकारियों ने बताया कि सोनम ने उत्तरप्रदेश के गाजीपुर जिले में पुलिस के सामने रविवार (आठ जून) देर रात आत्मसमर्पण कर दिया, जबकि कुशवाह समेत चार आरोपियों को मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया गया।
 
अधिकारियों के मुताबिक मेघालय में हनीमून मनाने गए राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम 23 मई को लापता हो गए थे। उन्होंने बताया कि राजा रघुवंशी का शव 2 जून को पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा क्षेत्र (जिसे चेरापूंजी भी कहा जाता है) में एक झरने के पास गहरी खाई में मिला था। राजा रघुवंशी का परिवार ट्रांसपोर्ट के कारोबार से जुड़ा है। उनकी सोनम से शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी और वे 20 मई को हनीमून के वास्ते मेघालय के लिए रवाना हुए थे। अधिकारियों ने बताया कि मेघालय पुलिस का विशेष जांच दल (एसआईटी) राजा रघुवंशी की हत्या के मामले की विस्तार से तहकीकात कर रहा है। भाषा Edited by: Sudhir Sharma 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कौन है बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का मास्टरमाइंड जीशान अख्तर, जिसे कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार