Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

120 पुलिसवालों ने ऐसे दिया 'ऑपरेशन हनीमून' को अंजाम, पति की कातिल सोनम रघुवंशी को ऐसे घेरा

Advertiesment
हमें फॉलो करें This is how a team of 120 policemen carried out Operation Honeymoon

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 10 जून 2025 (15:54 IST)
पति राजा रघुवंशी की हत्‍या के बाद उसकी पत्‍नी सोनम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। लगभग साफ हो गया है कि सोनम ही इस कांड की मास्‍टरमाइंड है। अब कहानी सामने आ रही है कि कैसे पुलिस ने सोनम को धरा था। दरअसल, मेघालय पुलिस ने सोनम को पकडकने के लिए ‘ऑपरेशन हनीमून' चलाया था। पुलिस ने बहुत पहले पता लगा लिया था कि हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी कोई और नहीं बल्कि राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी खुद है। पुलिस बस सबूत का इंतजार कर रही थी। अब पुलिस ने कई पुख्ता सबूत और चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
ALSO READ: शिलांग के SP ने बताई राजा रघुवंशी केस सुलझाने की पूरी कहानी, कहा- मेघालय को बदनाम किया
क्‍या था पुलिस का ऑपरेशन हनीमून : मेघालय पुलिस ने इस केस को ‘ऑपरेशन हनीमून' नाम दिया, क्योंकि यह हत्या उस हनीमून ट्रिप के दौरान हुई, जो सोनम ने खुद प्लान की थी। पुलिस की कोर टीम में 20 विशेषज्ञ अफसर और कुल 120 पुलिसकर्मी शामिल थे। 7 जून को एक साथ सभी संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की गई और केस को ब्रेक कर दिया गया।
ALSO READ: सोनम की पांच गलतियां जो राजा रघुवंशी हत्‍याकांड में उसे पहुंचाएंगी सलाखों के पीछे
किस एंगल पर काम कर रही थी पुलिस : पुलिस जांच में यह साफ हुआ कि सोनम की 3 मुख्य आरोपियों से पहले से जान-पहचान थी, और वह वारदात से 10 किलोमीटर पहले उन तीनों के साथ देखी गई थी। सोनम और आरोपी आसपास होटल में रुके थे। करीब 42 सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगे। स्कूटी वाले से आने जाने का पैटर्न मिला करीब 42 सीसीटीवी फुटेज मिले।
ALSO READ: क्या प्रेग्नेंट है राजा की किलर सोनम रघुवंशी? आने वाली है प्रेग्नेंसी रिपोर्ट
जांच को भटकाने की कोशिश : पुलिस को 3 और 4 जून को ही पता चल गया था कि सोनम हत्या में शामिल है। आकाश की शर्ट खून से सनी हुई मौके से मिली। सोनम ने अपना रेनकोट आकाश को दिया, जो वारदात के मौके से 6 किलोमीटर दूर मिला। ये जांच के भटकाने के लिए किया गया था। जब आनंद कुर्मी पकड़ा गया तो उसने वही कपड़े पहन रखे थे जो घटना के समय पहने थे। हत्या के बाद सभी 11 किलोमीटर दूर जाकर मिले। हत्या के पीछे की वजह राजा रघुवंशी को रास्ते से हटाना और राज के साथ सोनम को रहना था।
Edited By: Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शिलांग के SP ने बताई राजा रघुवंशी केस सुलझाने की पूरी कहानी, कहा- मेघालय को बदनाम किया