इंदौर में आसाराम की हर गतिविधि पर नजर रख रही पुलिस की सीक्रेट टीम

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 20 फ़रवरी 2025 (19:33 IST)
इलाज के लिए अंतरिम जमानत पर बाहर आए आसाराम इंदौर आ गए हैं। वे अपने इंदौर स्‍थित आश्रम में ठहरे हैं। इस दौरान इंदौर पुलिस की कड़ी नजर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि इंदौर पुलिस की एक सीक्रेट टीम भी आसाराम की हर गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं। बता दें आसाराम बापू इंदौर में आश्रम में अपने भक्तों से मुलाकात करने के लिए आए हुए हैं। आसाराम बापू को आजीवन कारावास की सजा से राजस्थान कोर्ट ने दंडित किया है, लेकिन इलाज के लिए सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दी है। इसी के चलते वह इंदौर में अपने आश्रम में पहुंचे। फिलहाल इस मामले में इंदौर पुलिस काफी बारीकी से निगरानी रखी हुई है। आने वाले दिनों में संबंधित अधिकारियों को भी इंदौर पुलिस के द्वारा रिपोर्ट की जाएगी।

इंदौर से हुए थे गिरफ्तार : तकरीबन 12 साल पहले इंदौर के भंवरकुआ क्षेत्र में मौजूद आसाराम आश्रम से ही आसाराम को राजस्थान पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल को देखते हुए अंतरिम जमानत दी है। लिहाजा 12 साल बाद आसाराम एक बार फिर अपने आश्रम इंदौर पहुंचे। जिसके चलते काफी लोग उनसे मिलने पहुंच रहे हैं। इंदौर पुलिस भी आसाराम की प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं। उन्हें अंतरिम जमानत जिन आधारों पर दी गई है, उसके तहत जांच कर रहे हैं।

इंदौर में आसाराम आश्रम पर कडी नजर : लिहाजा आसाराम को अंतरिम जमानत जिन नियमों और कायदे पर मिली है, अगर वे उसका उल्लंघन करते हैं, इंदौर पुलिस इस पर कार्रवाई करेगी। एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि हम आसाराम की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं। इस पूरी गतिविधियों पर प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए है। मामले की पुलिस द्वारा वीडियो के आधार पर मॉनिटरिंग भी करवाई जा रही है। आने वाले दिनों में संबंधित एजेंसियों को भी आसाराम के द्वारा किन लोगों से मुलाकात की जा रही है और किस तरह से वह इंदौर स्थित आश्रम में रुके हुए हैं। इसको लेकर रिपोर्ट तैयार कर संबंधित अधिकारियों को भेजने की बात कही जा रही है।

क्या है आसाराम केस : बता दें कि कि 2013 में आसाराम पर नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा था। नाबालिग छिंदवाड़ा के गुरुकुल में रहती थी। बच्ची के माता-पिता के पास बेटी की तबीयत खराब होने और भूत-प्रेत का साया होने का फोन आया है। फोन पर ये भी कहा गया था कि आसाराम ही उसे ठीक कर सकते हैं। लिहाजा वे उसे लेकर जोधपुर के आश्रम लेकर पहुंचे। जहां माता-पिता ने बेटी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया। 15 अगस्त 2013 को आसाराम के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। जिसके बाद 31 अगस्त को आसाराम को इंदौर से गिरफ्तार किया गया था। मामले में आसाराम को उम्रकैद की सजा मिली थी। इसके अलावा गुजरात के एक दूसरे दुष्कर्म के मामले में भी सजा मिली है।
Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बैकों के सर्वर डाउन होने से UPI Payment में देरी से ग्राहक परेशान, सोशल मीडिया पर शिकायतों का अंबार

पुराने भोपाल से हिंदुओं के पलायन का RSS का दावा सियासत या फिर मजबूरी?

ATM, UPI, GST से लेकर बैंक जमा तक 1 अप्रैल से होंगे 10 बदलाव, आपकी जेब पर क्या होगा असर

राणा सांगा को गद्दार कहने वाले सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर हमला

RAW पर प्रतिबंध की मांग, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार, अमेरिकी संस्थान ने उगला जहर तो भारत ने लगाई लताड़

सभी देखें

नवीनतम

क्या ब्रह्मपुत्र पर बांध बना रहा है चीन, क्या है भारत सरकार का रुख?

मेरठ में सड़क पर नमाज पढ़ी तो खैर नहीं, ये दस्‍तावेज होंगे जब्‍त, दिल्‍ली में भी बीजेपी विधायक ने उठाई मांग

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

1 अप्रैल से 4 रुपए महंगा होगा दूध, जानिए कहां होगी बढ़ोतरी...

CM पुष्कर सिंह धामी ने 1232 नर्सिंग अधिकारियों को दिए नियुक्ति-पत्र

अगला लेख