Gold : सोने की ऊंची छलांग, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश, चांदी भी 99000 के पार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 20 फ़रवरी 2025 (19:27 IST)
gold price to hit fresh peak  : सोने के भाव में एक बार फिर तेजी आई है। वैश्विक स्तर पर मजबूती के रुख के बीच गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 50 रुपये बढ़कर 89,450 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। बुधवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 89,400 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 50 रुपये बढ़कर 89,050 रुपए प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।
 
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा कि गुरुवार को सोना नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप की शुल्क नीति के बारे में खबरों के कारण सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में सोने का आकर्षण बढ़ा है। राष्ट्रपति ट्रंप ने बुधवार को कहा कि वह अगले महीने या उससे पहले टिंबर, वाहन, सेमीकंडक्टर और फार्मास्युटिकल्स पर शुल्क लगाएंगे।
ALSO READ: Share Bazaar में गिरावट जारी, Sensex 203 अंक लुढ़का, Nifty भी टूटा
गांधी ने कहा कि इस खबर ने बाजार में इस डर को और बढ़ा दिया है कि ट्रंप की नीति वैश्विक व्यापार युद्ध को बढ़ावा दे सकती है, जिससे सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की कीमतों में उछाल आएगा। चांदी की कीमतें भी पिछले बंद भाव 99,600 रुपए प्रति किलोग्राम से 700 रुपए बढ़कर 1,00,300 रुपए प्रति किलोग्राम हो गईं।
 
एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष-शोध विश्लेषक (जिंस और मुद्रा) जतिन त्रिवेदी ने कहा कि एमसीएक्स में बढ़त के साथ सोने का कारोबार सकारात्मक रहा। कमजोर डॉलर इंडेक्स ने सोने की तेजी को और बढ़ावा दिया है, जबकि अमेरिका से चल रहा शुल्क समायोजन अनिश्चितता को बढ़ावा दे रहा है, जिससे सोने की मांग उच्च बनी हुई है।
 
वैश्विक स्तर पर, अप्रैल डिलिवरी के लिए कॉमेक्स सोना वायदा 36.81 डॉलर बढ़कर 2,972.91 डॉलर प्रति औंस के नए शिखर पर पहुंच गया। विशेषज्ञों के अनुसार, राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा चीन के साथ व्यापार समझौता संभव होने की बात कहने की खबरों के बीच सोना वायदा में तेजी आई।
 
इसके अलावा, फेडरल रिजर्व ने बुधवार को जनवरी की नीतिगत बैठक का ब्योरा जारी किया, जिसका विदेशी बाजारों में सर्राफा कीमतों पर थोड़ा असर पड़ा। हालांकि, विशेषज्ञों ने कहा कि फेडरल ओपन मार्केट कमेटी के कुछ सदस्यों ने स्थिर ब्याज दर और किसी भी कटौती के लिए जल्दबाजी न करने की वकालत की। एशियाई बाजार में कॉमेक्स चांदी वायदा 2.08 प्रतिशत बढ़कर 33.73 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।  Edited by : Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कौन हैं रेखा गुप्ता, जो बनीं दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री

Maha Kumbh 2025 : महाकुंभ भगदड़ पर विपक्ष पर यूं बरसे योगी आदित्यनाथ, समाजवादी जिस थाली में खाते हैं, उसी में करते हैं छेद

खुशखबरी, भारत के कर्मचारियों की सैलरी 9.2 प्रतिशत बढ़ेगी, रिसर्च में खुलासा

Lic smart pension plan : क्या है एलआईसी की स्मार्ट पेंशन योजना, कैसे ले सकते हैं लाभ

क्या जॉर्ज सोरोस के लिए काम करती थीं स्मृति ईरानी? कांग्रेस के सवाल पर भाजपा का पलटवार

सभी देखें

नवीनतम

भगवामय हुआ रामलीला मैदान, रेखा गुप्ता की ताजपोशी में BJP का शक्ति प्रदर्शन

प्रवेश वर्मा हैं दिल्ली कैबिनेट में BJP का जाट चेहरा, केजरीवाल को हराकर किया था बड़ा उलटफेर

Delhi CM Rekha Gupta : रेखा गुप्ता के लिए AAP सरकार छोड़ गई बड़ी चुनौती, कैसे हासिल कर पाएंगी लक्ष्य

कैलाश विजयवर्गीय ने क्‍यों कहा, यदि शिवाजी महाराज नहीं होते तो मेरा नाम कलीमुद्दीन होता

लाडकी बहन योजना का किसे मिला सबसे ज्‍यादा लाभ, महाराष्ट्र सरकार ने जारी किए आंकड़े

अगला लेख