Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

श्री पितरेश्वर हनुमान धाम का नगर भोज, कैलाश विजयवर्गीय ने श्रद्धालुओं को परोसा प्रसाद

Advertiesment
हमें फॉलो करें श्री पितरेश्वर हनुमान धाम का नगर भोज, कैलाश विजयवर्गीय ने श्रद्धालुओं को परोसा प्रसाद
, मंगलवार, 3 मार्च 2020 (18:43 IST)
इंदौर। 14 फरवरी से पूरा इंदौर हनुमानजी की भक्ति में लीन है। श्री पितरेश्वर धाम में हनुमानजी की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद आज नगरभोज का आयोजन किया गया। इसमें करीब 10 लाख लोग हनुमानजी की महाप्रसादी ग्रहण करेंगे।
 
महाप्रसादी की शुरुआत से पहले पूजा-पाठ की गई। हनुमान चालीसा और मंत्रों के उच्चारण के बीच कैलाश विजयवर्गीय भी इसमें शामिल हुए। पूजा के बाद आयोजन के मुखिया कैलाश विजयवर्गीय ने हर व्यवस्था का जायजा लिया। इतना ही नहीं, विजयवर्गीय ने खुद श्रद्धालुओं को प्रसाद की परोसगारी भी की।
webdunia
18 साल से ग्रहण नहीं किया अन्न : बहुत कम लोग जानते थे कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बीते 18 सालों से अन्न का एक दाना तक नहीं ले रहे थे। उनकी यह तपस्या हनुमानजी के लिए थी, जो पूरी हो गई है। 28 फरवरी को उन्होंने 'पितरेश्वर हनुमान धाम' में हनुमानजी की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद अपने गुरु शरणानंद के हाथों अन्न ग्रहण किया था।
 
2002 में इंदौर के महापौर बनने के बाद कैलाश विजयवर्गीय ने पितृ पर्वत (अब पितेश्वर हनुमान धाम) पर अपनों की स्मृति में पौधे लगवाए थे। इसके बाद जब वे मंत्री बने तो उन्होंने पहली कसम यही खाई कि जब तक पितृ पर्वत पर हनुमानजी नहीं विराजेंगे तब तक वे अन्न ग्रहण नहीं करेंगे।

यह भी पढ़ें

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Tiktok और मॉडलिंग का शौकीन है शाहरुख, अब चलेगा हत्या का केस