इंदौर में 6 नवंबर को होगा सोशल मीडिया कॉन्क्लेव, वक्ता के रूप में शामिल होंगी जानी-मानी हस्तियां

Webdunia
बुधवार, 2 नवंबर 2022 (21:56 IST)
इंदौर। इंदौर सोशल मीडिया कॉन्क्लेव 6 नवंबर को देअविवि के तक्षशिला परिसर के मुख्य सभागार में आयोजित हो रहा है। इसके लिए सोशल मीडिया इत्यादि के माध्यम से बहुत ही सकारात्मक वातावरण बन गया है। पंजीयन लिंक खुलते ही बड़ी संख्या में पंजीयन हुए थे, जो लिंक बाद में होने के बाद भी तेजी से जारी रहे। 
 
विश्व संवाद केंद्र मालवा के अध्यक्ष दिनेश गुप्ता तथा सचिव प्रणव पैठणकर ने बताया कि कार्यक्रम के विषय में प्रत्येक वर्ग में विशेषकर युवाओं में अधिक उत्साह है। पंजीयन में आयुवर्ग को देखने और सहायता डेस्क पर लगातार आ रहे फोन कॉल्स आ रहे हैं। इंदौर सोशल मीडिया कॉन्क्लेव एक ऐसा मंच है जो सोशल मीडिया पर सक्रिय सभी लोगों को एकसाथ लाएगा, उन्हें मंच देगा। 
 
उन्होंने बताया कि कॉन्क्लेव में देश के पांच प्रमुख ऐसे नाम आ रहे है, जिनकी सोशल मीडिया पर अपनी पहचान है। कॉन्क्लेव में वक्ता अलग-अलग विषयों पर सत्र लेंगे, सत्र रोचक और ज्ञानवर्धक होंगे। देशभर से इस कार्यक्रम में चुनकर आने वाले प्रतिभागियों से वे मुक्त संवाद भी करेंगे। इन पांच प्रमुख वक्ताओं के अलावा भी अपने-अपने क्षेत्र में प्रसिद्ध सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, सेलिब्रिटी और एक्टिविस्ट आएंगे। 
 
प्रणव पैठणकर ने बताया कि पहले वक्ता टाइम्स नाउ नवभारत समूह के सुशांत सिन्हा, दूसरी ऋचा अनिरुद्ध, तीसरे वक्ता हैं राष्ट्रपति की सुरक्षा अधिकारियों में प्रमुख की भूमिका में रहने वाले मेजर सुरेंद्र पूनिया। ये एक एथलीट भी रहे हैं। रक्षा और विदेश मामलों पर मेजर सुरेंद्र पूनिया टीवी से लेकर ट्विटर तक तथ्य सबके सामने रखते हैं।
 
चौथे वक्ता डॉक्टर गौरव प्रधान हैं। वे एक डेटा एनालिटिक है। डॉक्टर प्रधान ने कई बार भारत विरोधी तत्वों को अपने अकाट्य तर्कों से एक्सपोज किया है। पांचवीं वक्ता के रूप में पीनाज त्यागी शामिल होंगी। उन्होंने कई न्यूज चैनलों पर काम किया है। 
 
सोशल मीडिया कॉन्क्लेव के लिए पंजीयन लिंक जारी की गई थी जिसके माध्यम से हजारों पंजीयन हुए थे। चयनित लोगों को E-Pass भेजे जा रहे हैं। विश्व संवाद केंद्र मालवा तथा इंदौर सोशल मीडिया कॉन्क्लेव के सोशल मीडिया हैंडल्स पर कॉन्क्लेव की अपडेट्‍स भी लगातार मिलती रहेगी। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तान को लगा एक और झटका, भारतीय टेक्निशियंस के लौटने से हुआ PSL में भारी नुकसान

पीएम मोदी बोले, पूर्वोत्तर में अभूतपूर्व विकास हो रहा है

Love Jihad: रेप किया, नॉनवेज खिलाया, कलावा निकाला, एक वकील और दूसरी आदिवासी पीड़िता ने की मोहसिन के खिलाफ शिकायत

निशिकांत दुबे ने शेयर किया 1991 भारत पाकिस्तान एग्रीमेंट, क्या बोली कांग्रेस?

जयपुर के एसएमएस अस्पताल में खून चढ़ाए जाने के बाद गर्भवती महिला की मौत

अगला लेख