सोनम रघुवंशी को राजा नहीं, राज था पसंद, रात में घंटों फोन पर करते थे बातें!

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 9 जून 2025 (14:29 IST)
शिलांग में हुए राजा रघुवंशी की हत्या को लेकर चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। शक की सुई इंदौर के राज कुशवाह पर है, राज कुशवाह न सिर्फ राजा रघुवंशी और सोनम के भाई गोविंद को जानता था, बल्कि सोनम से उसका लव अफेयर भी था। पुलिस जांच में सामने आया कि सोनम घंटों तक राज से बात करती थी।

शादी के तीन दिन में ही बना लिया हत्‍या का मन : पुलिस के अनुसार, सोनम ने शादी के महज तीन दिन बाद ही राजा की हत्या की साजिश रचनी शुरू कर दी थी। इसके लिए शिलांग में हनीमून का बहाना बनाया गया। उस युवक ने खुद तो शिलांग नहीं गया, लेकिन उसने तीन शूटर भेजे जिन्होंने वहां जाकर राजा की हत्या की।

गुवाहाटी से पीछा करते हुए शिलांग पहुंचे थे हत्यारे : तीनों हत्यारे पहले गुवाहाटी गए और वहां से बाइक पर सोनम और राजा का पीछा करते हुए शिलांग पहुंचे। 23 मई को एक सुनसान इलाके में उन्होंने राजा की हत्या कर दी और उसका शव खाई में फेंक दिया। हत्या के बाद सोनम, तीनों हत्यारों के साथ चली गई थी।

इंदौर पुलिस की हिरासत में हैं 2 आरोपी : पुलिस के मुताबिक राज कुशवाह और विक्की ठाकुर इस समय इंदौर पुलिस की हिरासत में हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है। जबकि तीसरा आरोपी आनंद को शिलांग पुलिस ने मध्यप्रदेश के सागर से हिरासत में लिया है और अपने साथ मेघालय ले गई है। तीनों आरोपियों की भूमिका और आपसी साजिश की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस लगातार कॉल रिकॉर्ड, लोकेशन और अन्य तकनीकी सबूतों की मदद ले रही है। इस केस को लेकर पुलिस के अनुसार अभी और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं, क्योंकि साजिश में और लोगों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है।

क्‍या है पूरा मामला : इंदौर का ये कपल 11 मई 2025 को शादी के बाद हनीमून मनाने शिलांग गया था। 20 मई को वे मेघालय पहुंचे और 23 मई को परिवार से उनकी आखिरी बार बात हुई। इसके बाद दोनों के फोन बंद हो गए। कपल की किराए की स्कूटी सोहरारिम इलाके में लावारिस हालत में मिली। फिर 2 जून को वेई सॉडोंग झरने के पास एक खाई में राजा रघुवंशी की सड़ी-गली लाश मिली। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया। पत्नी सोनम का कोई पता नहीं चल रहा था, जिससे परिवार को अपहरण या तस्करी की आशंका होने लगी थी। लेकिन अब सोनम सामने आ गई है, जबकि राजा रघुवंशी की मौत हो चुकी है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही साफ हो सकेगा कि हत्‍या किसने की और क्‍या है इसके पीछे का मोटिव।
Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Online gaming bill : ऑनलाइन गेमिंग बिल लोकसभा में पास, कौनसे गेम गैरकानूनी, पकड़े गए तो 1 करोड़ का जुर्माना और जेल, जानें विधेयक की खास बातें

Pakistan टेंशन में, भारत ने किया Agni 5 का सफल परीक्षण, 5000KM तक करेगी मार

अपनी गुमशुदगी की खुद ही मास्‍टरमाइंड थी अर्चना तिवारी, ऐसे ट्रेन से लापता होने की रची साजिश, 12 दिन बाद सुलझा रहस्‍य

जब पाकिस्तान के वैज्ञानिकों के बालों ने खोला परमाणु कार्यक्रम का राज, जानिए ऑपरेशन कहुटा में भारत की कौनसी चूक पड़ी भारी

Hero की सस्ती बाइक हुई लॉन्च, क्रूज कंट्रोल फीचर, कीमत सुनकर चौंक उठेंगे

सभी देखें

नवीनतम

ड्रग्स-रेप केस में फंसे मछली परिवार के रसूख पर चला बुलडोजर, 3 मंजिला कोठी को किया जमींदोज

Rahul Gandhi का BJP पर निशाना, जनता जिए या मरे, सत्ता में आने वालों को फर्क नहीं पड़ता

Share Bazaar में लगातार छठे दिन तेजी, Sensex 82 हजार के पार, Nifty में भी आया उछाल

GST में 12%, 28% स्लैब को खत्म करने की सिफारिश, जनता को मिलेगा बड़ा तोहफा, सस्ती होंगी चीजें, केंद्र का प्रस्ताव GoM ने स्वीकारा

सिम्पसन कार्टून पर दिखाई कौन सी भविष्यवाणियां साल 2025 में हो रहीं हैं सच

अगला लेख