इंदौर के 2 स्कूलों को मिली RDX और मानव बम से उड़ाने की धमकी निकली फर्जी, मामला दर्ज

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025 (17:11 IST)
2 schools in Indore received threats: इंदौर के 2 निजी विद्यालयों को मंगलवार को ई-मेल भेजकर विस्फोटक पदार्थ 'आरडीएक्स' (RDX) और 'मानव बम' (human bombs) से उड़ाने की धमकी के जांच में फर्जी निकलने के बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस (police) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
 
इन 2 स्कूलों को मिली धमकी : पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) विनोद कुमार मीना ने बताया कि शहर के खंडवा रोड पर स्थित न्यू दिगंबर पब्लिक स्कूल और राऊ क्षेत्र के इंदौर पब्लिक स्कूल को मंगलवार सुबह ई-मेल भेजा गया जिसमें इन शैक्षणिक संस्थानों को 'आरडीएक्स' और 'मानव बम' से उड़ाने की धमकी दी गई।ALSO READ: इंदौर के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, NDPS और IPS को तमिलनाडु से आया ईमेल, स्कूल बिल्डिंग खाली कराई
 
उन्होंने बताया कि इस ई-मेल के बारे में सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों विद्यालयों के भवनों को खाली करा लिया और वहां बम निरोधक दस्ते को भेजकर जांच की गई, लेकिन वहां कोई विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला। अधिकारी ने बताया कि हॉटमेल के एक आईडी के जरिए भेजा गया यह ई-मेल पुलिस की जांच में फर्जी साबित हुआ।ALSO READ: मुंबई में स्कूल को मिली बम की धमकी, जांच में निकली अफवाह
 
2 मामले दर्ज किए गए : मीना ने बताया कि दोनों विद्यालयों को झूठा ई-मेल भेजने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अलग-अलग पुलिस थानों में भारतीय न्याय संहिता की संबद्ध धाराओं के तहत 2 मामले दर्ज किए गए हैं और जांच की जा रही है। अधिकारी ने यह भी बताया कि कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की एक परीक्षा के लिए बनाए गए केंद्रों में इंदौर पब्लिक स्कूल भी शामिल था और झूठे ई-मेल के बाद इस विद्यालय में चलाए गए जांच अभियान के दौरान यह परीक्षा कुछ समय के लिए प्रभावित हुई।
 
उन्होंने बताया कि एसएससी के स्थानीय संयोजक द्वारा एसएससी मुख्यालय को इस ई-मेल के बारे में सूचना दी गई। इसके बाद फैसला किया गया कि जिस पर्चे की परीक्षा प्रभावित हुई है, उसे किसी अन्य तारीख को आयोजित किया जाएगा।ALSO READ: वडोदरा के 3 स्कूलों में भेजी गई बम की धमकी निकली फर्जी
 
इस बीच न्यू दिगंबर पब्लिक स्कूल के प्राचार्य विन्सेंट गोमेज ने बताया कि मंगलवार सुबह धमकीभरा ई-मेल मिलते ही उन्होंने पुलिस को तुरंत इसकी सूचना दी। एहतियात के तौर पर विद्यालय भवन को खाली करा लिया गया और विद्यालय में आयोजित प्रायोगिक परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

big disasters of uttarakhand : उत्तराखंड की 5 बड़ी प्राकृतिक आपदाएं, जिनमें गई हजारों लोगों की जान

Uttarakhand Cloudburst : उत्तराखंड के धराली में बादल फटा, हर्षिल आर्मी कैंप तबाह, कई जवानों के लापता होने की आशंका

YouTube का बड़ा ऐलान : अब इन वीडियो पर नहीं मिलेगा पैसा, कहीं आपका चैनल भी तो लिस्ट में नहीं?

Maharashtra: 20 साल बाद उद्धव और राज ठाकरे मिलकर लड़ेंगे स्थानीय निकाय चुनाव

dharali : 10 तस्वीरों में देखिए कुदरत का कहर, चंद सेकंड्‍स में मलबे में दबा खूबसूरत धराली

सभी देखें

नवीनतम

सिर्फ 5 सेकंड में 80 हजार लोगों की मौत, अमेरिकी बर्बरता की दिल दहलाने वाली कहानी

LIVE: धराली के बाद हर्षिल और सूखी टॉप में भी फटे बादल, राहत और बचाव जारी

उत्तराखंड में लैंडस्लाइड से पटरी पर गिरा बड़ा पत्थर, इन ट्रेनों पर पड़ा असर

Uttarkashi Cloud Burst : उत्तराखंड में बादल फटने से तबाही, 4 लोगों की मौत, 130 को बचाया गया

Ed ने बैंक ऋण धोखाधड़ी से जुड़े मामले में अनिल अंबानी से 10 घंटे तक पूछताछ की

अगला लेख