देश में UPI पेमेंट नहीं हो रहे, लोगों को डिजिटल भुगतान में परेशानी, सोशल मीडिया पर जताई नाराजगी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 26 मार्च 2025 (22:10 IST)
डिजिटल भुगतान यानी यूपीआई सेवा कई जगहों पर ठप हो गई है। यूपीआई सेवा ठप होने से लोगों को भुगतान करने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई यूपीआई यूजर्स ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनके यूपीआई पेमेंट फेल हो रहे हैं या प्रोसेस बहुत ही ज्यादा धीरे हो रहा हैं।

10 से ज्यादा बैंकों की सर्विसेस भी प्रभावित हुई हैं। यह टेक्निकल गड़बड़ी किस कारण हुई इसका पता नहीं चल पाया। downdetector बुधवार शाम को 7 बजे से यूजर्स को UPI से पेमेंट करने में दिक्कतें आ रही हैं। यूजर्स ने शिकायत कर कहा, फंड ट्रांसफर, पेमेंट और लॉगिन एक्सेस नहीं हो रहा।

10 से ज्यादा बैंक प्रभावित
गूगल पे, पेटीएम के अलावा एचडीएफसी, एक्सिस समेत 10 से ज्यादा बैंकों की सर्विसेस प्रभावित हैं। फोन पे की सर्विसेस करीब 2 घंटे बाद चालू हो गई हैं। हालांकि कुछ यूजर्स को परेशानी आती रही।
<

The shopkeeper looking at me while I try paying via UPI

#upidown #upioutage #upi pic.twitter.com/uLEoY4Kh16

— Sandeep Sharma (@nitrotoluene) March 26, 2025 >इस परेशानी को लेकर यूजर्स ने सोशल मीडिया पर भड़ास निकाली। एक्स पर #upidown ट्रेंड कर रहा था। इसे लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स भी बनाए।

हमारी सहयोगी कृति शर्मा ने बताया कि इसमें परेशानी आ रही थी। पर दोबारा प्रक्रिया करने पर पैमेंट हो रहा था। इससे पहले भी बैंकों के ग्राहकों को इस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा है।
<

NPCI had faced intermittent technical issues owing to which UPI had partial decline. The same has been addressed now and the system has stabilised. Regret the inconvenience.

— NPCI (@NPCI_NPCI) March 26, 2025 >
NPCI ने बताया कारण
नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने कहा कि यूजर्स को अस्थायी तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ा है, जिसके कारण UPI में आंशिक रूप से रुकावट आई। अब इन समस्याओं को दूर कर लिया गया है। सिस्टम सामान्य हो गया है। 
करीब दो हफ्ते पूर्व भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहकों को मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग सेवाओं का उपयोग करने में कठिनाई आई थी।  इस बारे में कई ग्राहकों ने बैंक में शिकायत दर्ज करवाई थी। 
<

UPI hi down ho gaya, 2 dost pani puri kha ke dukan pr khade hai 30 min se????

— cheese maggie (@_satoru_sensei) March 26, 2025 >ग्राहक  मोनिका पांडे ने बताया कि 2-3 बार करने पर ही पैमेंट की प्रक्रिया पूरी हुई। हालांकि एक अन्य ग्राहक अतुल शर्मा ने बताया कि एसबीआई गूगल पे से जब यूपीआई से पैमेंट किया तो उनका ट्रांजेक्शन सफलतापूर्वक हो गया। 
<

UPI #UPI #UPIDown pic.twitter.com/AN9LZZ21L3

Show comments

बैकों के सर्वर डाउन होने से UPI Payment में देरी से ग्राहक परेशान, सोशल मीडिया पर शिकायतों का अंबार

पुराने भोपाल से हिंदुओं के पलायन का RSS का दावा सियासत या फिर मजबूरी?

ATM, UPI, GST से लेकर बैंक जमा तक 1 अप्रैल से होंगे 10 बदलाव, आपकी जेब पर क्या होगा असर

राणा सांगा को गद्दार कहने वाले सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर हमला

RAW पर प्रतिबंध की मांग, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार, अमेरिकी संस्थान ने उगला जहर तो भारत ने लगाई लताड़

किसानों को धोखा देने से किसी का भला नहीं होगा : निर्मला सीतारमण

छत्तीसगढ़ में डेढ़ महीने में 325 से अधिक नक्सली मारे गए : विष्णु देव साय

फिर बोले सीओ अनुज चौधरी, अगर मैं गलत था तो उन्हें कोर्ट जाना चाहिए था

राणा सांगा विवाद पर अखिलेश यादव का यू टर्न, BJP पर बरसे, बयान देने वाले रामजी लाल सुमन के घर पर हमला

देश में UPI पेमेंट नहीं हो रहे, लोगों को डिजिटल भुगतान में परेशानी, सोशल मीडिया पर जताई नाराजगी