ओलम्पिक पदक विजेता निशानेबाज से ठगी, दो महिला समेत चार गिरफ्तार

Webdunia
शुक्रवार, 23 फ़रवरी 2018 (23:40 IST)
इंदौर। पूंजी बाजार में निवेश के जरिए धन दोगुना करने का झांसा देकर ओलम्पिक पदक विजेता निशानेबाज और पूर्व सैन्य अफसर विजय कुमार से लगभग दो करोड़ रुपए की ठगी के आरोप में पुलिस ने आज यहां दो महिलाओं समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया। इनकी गिरफ्तारी पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित था।


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अमरेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में सूचना के आधार पर हजारा सिंह, जयपाल सिंह, कुलविन्दर कौर और वरिन्दर कौर को गिरफ्तार किया गया। सिंह ने बताया कि चारों आरोपी हाईप्रोफाइल ठगी काण्ड के मुख्य आरोपी मनमोहन सिंह सैनी के साथी हैं। कुमार से ठगी गई रकम इन लोगों के बैंक खातों में पहुंची थी।

उन्होंने बताया कि एक शेयर ब्रोकरेज फर्म में बिचौलिया रहे सैनी को पहले ही पकड़ा जा चुका है। उस पर आरोप है कि उसने शेयर बाजार में निवेश के जरिए रकम दोगुना करने का लालच देकर कुमार से वर्ष 2014 से 2016 के बीच करीब दो करोड़ रुपए की रकम ली।

उसने नामी निशानेबाज के साथ एक फर्जी करार पर दस्तखत भी किए कि वह उन्हें हर महीने पांच प्रतिशत की दर से लाभांश का भुगतान करेगा। लेकिन उसने शेयर बाजार में निवेश नहीं करते हुए इस रकम को अपने साथियों के बैंक खातों में पहुंचा दिया और पैसा लौटाए बगैर फरार हो गया।

कुमार उस समय सेना के अधिकारी के रूप में नजदीकी सैन्य छावनी महू में तैनात थे और आर्मी मार्क्समैन यूनिट में निशानेबाजी का प्रशिक्षण ले रहे थे। वह पिछले साल सेना से कैप्टन के पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। कुमार ने वर्ष 2012 के लंदन ओलंपिक खेलों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में भारत के लिए रजत पदक जीता था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कब-कब हुई भगदड़ की बड़ी घटनाएं, डराने वाले इन आंकड़ों को देखिए

बंगाल की धरती से मोहन भागवत ने बताया RSS का अगला प्लान, हिन्दुओं को लेकर कही बड़ी बात

दिल्ली के CM पर कल खत्म हो सकता है सस्पेंस, शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बड़ा अपडेट

अघाड़ी में पड़ी दरार, फडणवीस से मिले उद्धव, शिंदे की शरद पवार ने की तारीफ, महाराष्ट्र में नए सियासी समीकरण

फालतू है कुंभ, लालू यादव ने बताया किसकी गलती से मची नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़

सभी देखें

नवीनतम

US Deportation : 112 डिपोर्ट भारतीयों को लेकर अमृतसर एयरपोर्ट आया तीसरा विमान, क्या बोले CM मान

Maha Kumbh : महाकुंभ में रविवार को 1.36 करोड़ लोगों ने संगम में लगाई डुबकी, 52.83 करोड़ पहुंचा आंकड़ा, ऐसे किया गया क्राउड मैनेजमेंट

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद रविवार को क्या रही स्थिति, पढ़िए हर अपडेट

delhi stampede : कब-कब हुई भगदड़ की बड़ी घटनाएं, डराने वाले इन आंकड़ों को देखिए

Mohan Bhagwat : बंगाल की धरती से मोहन भागवत ने बताया RSS का अगला प्लान, हिन्दुओं को लेकर कही बड़ी बात

अगला लेख