ओलम्पिक पदक विजेता निशानेबाज से ठगी, दो महिला समेत चार गिरफ्तार

Webdunia
शुक्रवार, 23 फ़रवरी 2018 (23:40 IST)
इंदौर। पूंजी बाजार में निवेश के जरिए धन दोगुना करने का झांसा देकर ओलम्पिक पदक विजेता निशानेबाज और पूर्व सैन्य अफसर विजय कुमार से लगभग दो करोड़ रुपए की ठगी के आरोप में पुलिस ने आज यहां दो महिलाओं समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया। इनकी गिरफ्तारी पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित था।


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अमरेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में सूचना के आधार पर हजारा सिंह, जयपाल सिंह, कुलविन्दर कौर और वरिन्दर कौर को गिरफ्तार किया गया। सिंह ने बताया कि चारों आरोपी हाईप्रोफाइल ठगी काण्ड के मुख्य आरोपी मनमोहन सिंह सैनी के साथी हैं। कुमार से ठगी गई रकम इन लोगों के बैंक खातों में पहुंची थी।

उन्होंने बताया कि एक शेयर ब्रोकरेज फर्म में बिचौलिया रहे सैनी को पहले ही पकड़ा जा चुका है। उस पर आरोप है कि उसने शेयर बाजार में निवेश के जरिए रकम दोगुना करने का लालच देकर कुमार से वर्ष 2014 से 2016 के बीच करीब दो करोड़ रुपए की रकम ली।

उसने नामी निशानेबाज के साथ एक फर्जी करार पर दस्तखत भी किए कि वह उन्हें हर महीने पांच प्रतिशत की दर से लाभांश का भुगतान करेगा। लेकिन उसने शेयर बाजार में निवेश नहीं करते हुए इस रकम को अपने साथियों के बैंक खातों में पहुंचा दिया और पैसा लौटाए बगैर फरार हो गया।

कुमार उस समय सेना के अधिकारी के रूप में नजदीकी सैन्य छावनी महू में तैनात थे और आर्मी मार्क्समैन यूनिट में निशानेबाजी का प्रशिक्षण ले रहे थे। वह पिछले साल सेना से कैप्टन के पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। कुमार ने वर्ष 2012 के लंदन ओलंपिक खेलों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में भारत के लिए रजत पदक जीता था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर होगी शुरू, चीन के साथ विमान सेवा पर भी बनी सहमति

Gold Rate : सोना क्‍या और बढ़ेगा, कहां तक जाएगा, अभी खरीदना कितना सही, जानिए सवालों के जवाब

Indian Economy : भारतीय अर्थव्यवस्था 3 साल में जर्मनी और जापान को छोड़ देगी पीछे, नीति आयोग के सीईओ ने जताया अनुमान

Gold : तमिलनाडु के 21 मंदिरों ने क्यों पिघला दिया 1,000 किलो सोना

SC की इस टिप्‍पणी पर भड़के उपराष्‍ट्रपति धनखड़, बोले- अदालतें आदेश नहीं दे सकतीं, यह लोकतंत्र के खिलाफ

सभी देखें

नवीनतम

Madhya Pradesh : थलसेना अध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी ने की मुख्‍यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात

कर्नाटक में सीईटी परीक्षा केंद्र पर छात्रों से जनेऊ उतारने के लिए कहे जाने पर हुआ विवाद

ये हैं दुनिया के शीर्ष 10 शक्तिशाली देशों की नई लिस्ट, क्या कायम है अमेरिका का दबदबा? जानिए भारत का नंबर

मध्यप्रदेश भाजपा के नए अध्यक्ष का एलान जल्द, बड़ा सवाल किसके सिर सजेगा ताज?

Chhattisgarh: कुत्ता खरीदने के लिए पैसे नहीं दिए तो मां की हथौड़ा मारकर हत्या

अगला लेख