rashifal-2026

ओलम्पिक पदक विजेता निशानेबाज से ठगी, दो महिला समेत चार गिरफ्तार

Webdunia
शुक्रवार, 23 फ़रवरी 2018 (23:40 IST)
इंदौर। पूंजी बाजार में निवेश के जरिए धन दोगुना करने का झांसा देकर ओलम्पिक पदक विजेता निशानेबाज और पूर्व सैन्य अफसर विजय कुमार से लगभग दो करोड़ रुपए की ठगी के आरोप में पुलिस ने आज यहां दो महिलाओं समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया। इनकी गिरफ्तारी पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित था।


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अमरेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में सूचना के आधार पर हजारा सिंह, जयपाल सिंह, कुलविन्दर कौर और वरिन्दर कौर को गिरफ्तार किया गया। सिंह ने बताया कि चारों आरोपी हाईप्रोफाइल ठगी काण्ड के मुख्य आरोपी मनमोहन सिंह सैनी के साथी हैं। कुमार से ठगी गई रकम इन लोगों के बैंक खातों में पहुंची थी।

उन्होंने बताया कि एक शेयर ब्रोकरेज फर्म में बिचौलिया रहे सैनी को पहले ही पकड़ा जा चुका है। उस पर आरोप है कि उसने शेयर बाजार में निवेश के जरिए रकम दोगुना करने का लालच देकर कुमार से वर्ष 2014 से 2016 के बीच करीब दो करोड़ रुपए की रकम ली।

उसने नामी निशानेबाज के साथ एक फर्जी करार पर दस्तखत भी किए कि वह उन्हें हर महीने पांच प्रतिशत की दर से लाभांश का भुगतान करेगा। लेकिन उसने शेयर बाजार में निवेश नहीं करते हुए इस रकम को अपने साथियों के बैंक खातों में पहुंचा दिया और पैसा लौटाए बगैर फरार हो गया।

कुमार उस समय सेना के अधिकारी के रूप में नजदीकी सैन्य छावनी महू में तैनात थे और आर्मी मार्क्समैन यूनिट में निशानेबाजी का प्रशिक्षण ले रहे थे। वह पिछले साल सेना से कैप्टन के पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। कुमार ने वर्ष 2012 के लंदन ओलंपिक खेलों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में भारत के लिए रजत पदक जीता था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भागते हुए CWC मीटिंग में पहुंचे शशि थरूर, इस तरह दिया रिएक्शन

लव मैरिज किया और 24 घंटे में ही डॉक्‍टर कपल ने ले लिया तलाक, आखिर ऐसा क्‍या हुआ?

दिग्विजय ने की PM मोदी की तारीफ, कांग्रेस को दे डाली नसीहत...

राहुल का बड़ा आरोप, PMO से लिया गया मनरेगा पर फैसला, वन मैन शो चल रहा है

मेरठ के हिस्ट्रीशीटर विनय त्यागी की AIIMS में मौत, 750 करोड़ से जुड़ा है केस, पुलिस हिरासत में हुआ था हमला

सभी देखें

नवीनतम

बांग्लादेश में हिंसा को लेकर पूर्व राजनयिक ने दी चेतावनी, बोले- जिहादी तत्वों से प्रभावित हैं मोहम्‍मद यूनुस के फैसले...

स्थापना दिवस पर खरगे ने RSS-BJP को घेरा, कहा- सत्ता कम हो सकती है, लेकिन रीढ़ सीधी है

सामूहिक विवाह समारोह सामाजिक समरसता और मितव्यता का संदेश देने के प्रभावी माध्यम हैं : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

2025 की आखिरी 'मन की बात', क्या बोले PM Modi

कानपुर के जूनियर डॉक्टरों का कारनामा, जिंदा मरीज को बताया मृत, पोस्टमार्टम के लिए आई पुलिस

अगला लेख