क्‍या है मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की दाल बाफला पॉलिटिक्‍स के मायने?

दाल बाफले, बेसन गट्टे की सब्जी, चूरमा और लड्डू में कौनसा राजनीतिक स्‍वाद छिपा है?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 28 जुलाई 2025 (15:30 IST)
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के घर में रविवार को दाल बाफले, बेसन गट्टे की सब्जी, चूरमा और लड्डू का आयोजन रखा गया। कई विधायक, मंत्री और सांसद इस भोज में पहुंचे। भाजपा नेताओं ने कैलाशजी के घर भोज का आनंद तो ले लिया, लेकिन अब इस भोज के पीछे की राजनीति के बारे में चर्चा हो रही है। लोग इसे लंच पॉलिटिक्‍स कह रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि आखिर दाल बाफले, बेसन गट्टे की सब्जी, चूरमा और लड्डू के मालवी स्‍वाद के पीछे आखिर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की पॉलिटिक्‍स क्‍या है, क्‍या इस लंच के पीछे कोई राजनीतिक स्‍वाद छिपा हुआ है।

पिछले महीने बुलाया था शिवराज को : दरअसल, हर राजनीतिक गतिविधि में कोई न कोई मकसद छिपा होता है। हालांकि इसके परिणाम आने वाले दिनों में देखने को मिल सकते हैं। लेकिन बात करें कैलाश विजयवर्गीय के इस भोज प्रेम की तो बता दें कि पिछले महीने ही वे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपने घर भोज पर बुला चुके हैं। इसके बाद राजनीतिक हलकों में लंबे समय तक चर्चा चल पड़ी और कई तरह के कयास लगाए जाने लगे थे।

कौन नहीं पहुंचा कैलाश के लंच में : बता दें कि वैसे तो मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के लंच में सभी जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था, लेकिन विधायक मालिनी गौड़, पूर्व मंत्री उषा ठाकुर और मनोज पटेल नजर नहीं आए। ठीक ऐसे ही कैलाश विजयवर्गीय बारिश के सीजन में भोपाल स्थित निवास पर भी भुट्टा पार्टी आयोजित करते है।

कितने समय रुके, कौन कब पहुंचा : रविवार को कैलाशजी के आमंत्रण पर इंदौर के सांसद और पांच विधायक उनके घर पहुंचे और करीब डेढ़ घंटे तक वहीं रहे। सभी ने साथ मिलकर भोजन किया और शहर की राजनीति पर चर्चा की। अब राजनीतिक गलियारों में इस लंच पॉलिटिक्स की चर्चा हो रही है, हालांकि लंच में शामिल हुए विधायक कह रहे थे कि यह एक व्‍यक्‍तिगत गतिविधि थी और पारिवारिक सौहार्द के लिए हमने साथ मिलकर भोजन किया।

कौन कौन से विधायक नहीं आए : बता दें कि इस लंच में वैसे तो सभी जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था, लेकिन विधायक मालिनी गौड़, पूर्व मंत्री उषा ठाकुर और मनोज पटेल नजर नहीं आए। बता दें कि इसके पहले भी विजयवर्गीय बारिश के सीजन में भोपाल स्थित निवास पर भी भुट्टा पार्टी आयोजित करते है।

दाल बाफले, बेसन गट्टे की सब्जी, चूरमा : दोपहर में मेयर पुष्य मित्र भार्गव आए। विधायक रमेश मेंदोला पहले ही आ चुके थे। इसके बाद विधायक मधु वर्मा, गोलू शुक्ला, मंत्री तुलसी सिलावट पहुंचे। सांसद शंकर लालवानी के अलावा इंदौर के प्रभारी राघवेंद्र गौतम, पूर्व विधायक जीतू जिराती और भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा भी भोज में शामिल हुए। सबसे बाद में विधायक महेंद्र हार्डिया आए। निवास की पहली मंजिल पर सभी ने साथ मिलकर मालवीय व्यंजन दाल बाफले, बेसन गट्टे की सब्जी, चूरमा लड्डू का स्वाद लिया। मंत्री के परिवार के सदस्यों ने खुद अपने हाथों से सभी को भोजन परोसा। भोजन के बाद विजयवर्गीय ने घर आए मेहमानों को आरएसएस पर लिखी एक पुस्तक भेंट की।
रिपोर्ट : नवीन रांगियाल

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

50 साल बाद भी मानसिकता नहीं बदली, गांधी परिवार के खिलाफ किसने दिया यह बयान

सोने की चिड़िया की नहीं, भारत को अब शेर बनने का समय आ गया, केरल में ऐसा क्यों बोले RSS प्रमुख मोहन भागवत

रेव पार्टी पर छापा, पूर्व मंत्री खड़से के दामाद समेत 7 लोग हिरासत में

केंद्रीय विवि में नियुक्ति को लेकर Congress का केंद्र पर निशाना, कहा- OBC, SC-ST को नहीं दी नौकरियां

Mansa devi mandir stampede : हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में किस अफवाह के कारण मची भगदड़? सामने आया कारण, देखें वीडियो

सभी देखें

नवीनतम

मप्र के मंत्री विजय शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, धैर्य की परीक्षा ले रहे हैं...

रक्षामंत्री राजनाथ ने संसद में दी जानकारी, पाकिस्तान की गुहार पर रोका गया ऑपरेशन सिंदूर

LIVE: पाकिस्तान ने गुहार लगाई तो युद्ध रोका, ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में बोले राजनाथ

भारत किसी भी स्थिति में पाक से बातचीत न करे, टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी की अपील

फ़लस्तीन मुद्दे पर सम्मेलन: 'इसराइली क़ब्ज़ा और ग़ाज़ा में तबाही को तुरन्त रोकें'

अगला लेख