इंदौर (मध्यप्रदेश)। इंदौर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शौच जाने को लेकर बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की लाठी-डंडों से इतना पीटा कि उसकी मौत ही हो गई। आरोपी भाई फरार चल रहा है। इंदौर के सदर बाजार थाना क्षेत्र में ऐसा ही विवाद हुआ जिसमें शौच जाने की बात को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी।
छोटा भाई शौच करने बैठा था, वहीं बड़े भाई को कहीं बाहर जाना था। घर में एक शौचालय होने के कारण बड़े भाई का छोटे से विवाद हो गया जिसके बाद दोनों भाइयों के परिवार भी आमने-सामने आ गए। विवाद इतना बढ़ा कि बड़े भाई ने छोटे की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी।
सदर बाजार थाना प्रभारी के अनुसार बुधवार देर शाम थाना क्षेत्र के जूना रिसाला में रहने वाले एक ही परिवार के दो भाई आपस में भिड़ गए। लड़ाई के बाद बड़े ने छोटे भाई की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। जूना रिसाला में रहने वाले मज्जू और पेंटर हमीद दोनों का आपस में विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ा कि बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी। हत्या के बाद बड़ा भाई फरार है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
Edited by: Ravindra Gupta