नई दिल्ली। सागर धनखड़ (Sagar Dhankar) हत्याकांड में ओलंपियन रेसलर सुशील कुमार (Sushil Kumar) सहित 17 लोगों पर हत्या के आरोप तय हो गए हैं। दिल्ली की एक अदालत ने इन आरोपों को तय किया है। हत्या, हत्या के प्रयास, दंगा और अन्य आपराधिक धाराओं के तहत आपराधिक साजिश रचने के आरोप तय किए गए हैं।
4 मई 2021 की रात छत्रसाल स्टेडियम में जूनियर पहलवान सागर और सोनू की कथित तौर पर बेरहमी से पिटाई की गई थी।
अस्पताल में इलाज के दौरान सागर की मौत हो गई थी। मारपीट में सोनू महाल गंभीर रूप से घायल हो गया था। मामले में 17 में से 2 आरोपी फरार हैं, कोर्ट ने आरोपियों के खिलाफ भी आरोपों को तय किया है।
दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने पहलवान सागर धनखड़ हत्या मामले में अभियोजन पक्ष और आरोपी व्यक्तियों की दलीलें सुनने के बाद आरोप तय करने पर इस पर आदेश को सुरक्षित रख लिया था। अब कोर्ट ने दलीलों के आधार पर आरोपों को तय कर लिया है। Edited by Sudhir Sharma