इस बंदे को ‘सुंदरी और हसीना’ दोनों से ‘प्‍यार’ हो गया और दोनों से एक ही मंडप में रचा डाली ‘शादी’

नवीन रांगियाल
सोमवार, 11 जनवरी 2021 (13:43 IST)
कहते हैं जिस व्‍यक्‍ति की शादी उसी से हो जाए जिससे वो प्‍यार करता है तो जीवन स्‍वर्ग हो जाता है, लेकिन उनको क्‍या कहा जाए, जिसे एक साथ दो लड़कियों से प्‍यार हो जाए और फि‍र शादी भी।

यह मामला सोशल मीडि‍या में भी खूब चर्चा का विषय है।

शादी हर कोई करता है, जो करता है वो भी पछताता है और जो नहीं करता है वो भी। क्‍योंकि शादी को लड्डू भी कहा जाता है।

लेकिन कुछ शादियां अपने अनोखेपन के लिए याद रह जाती हैं। आइए जानते हैं एक ऐसी ही शादी के बारे में।
मामला छत्तीसगढ़ के बस्तर का है। जहां के टिकरा लोहंगा गांव में एक लड़के ने दो लड़कियों के साथ एक ही मंडप में शादी रचाई। हैरानी यह है कि दोनों लड़कियों को इस बात से कोई एतराज नहीं है।

यह मामला टिकरा लोहंगा गांव के चंदू मौर्य का है जिसे पिछले साल दो लड़कियों से एक साथ प्यार हो गया था और इसी कारण तीनों की 3 जनवरी को एक ही मंडप में शादी की गई।

दरअसल, कोरोना काल में चंदू को पहले सुंदरी कश्यप से प्यार हुआ और फिर कुछ दिनों बाद चंदू को पड़ोस में रहने वाली हसीना बघेल से भी उसे प्यार हो गया।

बता दें कि आदिवासी समुदाय में एक से अधिक पत्नी रखने की मान्यता और अनुमति है और इसलिए बस्तर और अन्य आदिवासी बाहुल्य जिलों में अक्सर ऐसे मामले देखने को मिलते हैं।

हालांकि हैरानी की बात यह रही कि दोनों लड़कियों के परिवार वालों ने शादी के फैसले को खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया, जिसके बाद पूरे गांव वालों की मौजूदगी में बकायदा बैंड-बाजे और आदिवासी रीति रिवाज के साथ तीनों का विवाह संपन्न कराया गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वर और वधुओं के परिजनों ने इस अनूठी शादी के लिए बाकायदा आमंत्रण कार्ड छपवाए थे और पूरे गांव को शादी में आने के लिए न्योता भी भेजा गया।

हालांकि इस मामले के बारे में जानकार कई लोग हैरान है कि दोनों लड़कियों को भी इस अनूठी शादी से कोई एतराज नही है।

फिलहाल तो चंदू मौर्य अपनी दोनों बीवियों (सुंदरी और हसीना) के साथ हंसी-खुशी रहने लगे हैं, लेकिन आगे-आगे देखते हैं होता है क्‍या।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बादल फटने, बाढ़ और भूस्खलन के लिए कौन है जिम्‍मेदार, जलवायु वैज्ञानिक ने दिया यह जवाब...

बिहार में वोटर लिस्ट विवाद के बीच चुनाव आयोग ने दी बड़ी राहत, बिना दस्तावेज के जमा करा सकेंगे गणना फॉर्म

चीन में बड़े बदलाव की आहट, क्या शी जिनपिंग 12 साल बाद छोड़ने जा रहे सत्ता? ताकत का बंटवारा क्यों कर रहा ड्रैगन का राजा

बिहार में वोटिंग लिस्ट पर बवाल, महुआ मोइत्रा ने सुप्रीम कोर्ट में दी EC के फैसले को चुनौती

ब्राजील पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, कांग्रेस को क्‍यों याद आया 2012 का शिखर सम्मेलन

सभी देखें

नवीनतम

सऊदी अरब में मृत्युदंड रिकॉर्ड स्तर पर, जानिए कितने लोगों को दी फांसी

Bihar : पूर्णिया में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की हत्या, 250 लोगों ने डायन बताकर परिवार को मारा

Gujarat : कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, Email के बाद मचा हड़कंप

बिहार में कैसे जुड़ेगा वोटर लिस्ट में नाम, चुनाव आयोग ने जारी की दस्तावेजों की नई सूची

रूस ने यूक्रेन पर दागे 100 से ज्‍यादा ड्रोन, नागरिक इलाकों को बनाया निशाना, 10 लोगों की मौत, 3 बच्चों समेत कई घायल

अगला लेख