Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इस महिला को डॉल्‍फ‍िन से हुआ प्‍यार, उसे डेट किया, शादी की और अब पति की मौत के बाद जी रही है विधवा की जिंदगी

हमें फॉलो करें इस महिला को डॉल्‍फ‍िन से हुआ प्‍यार, उसे डेट किया, शादी की और अब पति की मौत के बाद जी रही है विधवा की जिंदगी
, शुक्रवार, 25 जून 2021 (11:55 IST)
इन दिनों ऐसे कई मामले सामने आते हैं, जहां लोग चीजों से ही शादी कर लेते हैं। कुछ डॉल्स (Dolls) से भी शादी कर लेते हैं। इसी लिस्ट में आता है ब्रिटेन की शेरोन का नाम। शेरोन ने इंसान की जगह डॉल्फिन से प्यार किया और
उसी से शादी भी की। अब पति की मौत के बाद वो एक विधवा की जिंदगी जी रही हैं।

26 साल की शेरोन ने जब सबसे पहले अपने पति सिंडी को देखा तभी उसे अहसास हो गया था कि वो उससे प्यार करती है और उसी के साथ जिंदगी बिताना चाहती है। शेरोन का प्यार सिंडी ब्रिटेन नहीं, इजरायल में रहता था। सिर्फ सिंडी से मिलने के लिए शेरोन ने कई बार इजरायल के चक्कर काटे।

इसके बाद 16 साल तक लॉन्ग डिस्टेंस में रहने के बाद आखिरकार कुछ चुने हुए लोगों के सामने शेरोन ने सिंडी से शादी कर ली। अपनी शादी शेरोन ने बाकायदा वेडिंग गाउन पहना था। साथ ही शादी के बाद शेरोन ने आई लव यू कहकर अपने प्यार की मुहर किस के तौर पर सिंडी को दी थी।

एक डॉल्फिन से शादी की खबर ने खूब सुर्खियां बटोरी है। अपनी शादी के दिन शेरोन काफी खूबसूरत दिख रही थीं। डॉल्फिन सिंडी भी इस शादी से खुश लग रहा था। दोनों ने दुनिया के सामने अपने प्यार का इजहार किया। इस शादी के बाद शेरोन ने कहा था कि डॉल्फिन से शादी करना उनकी ठरक नहीं थी। वो उससे प्यार करती हैं और जरुरी नहीं कि प्यार मर्द से हो। ये तो किसी से भी हो सकता है। उसे सिंडी से हुआ और अब वो उसके साथ काफी खुश है।

सिंडी की मौत 2006 में हो गई थी। सिंडी को पेट में कुछ समस्या हो गई थी। इसके बाद 2006 में उसकी मौत हो गई। अपने पति की मौत की खबर के बाद सिंडी अंदर से टूट गई। उसे काफी समय लगा इस सदमे से बाहर निकलने के लिए। उनके घर वालों ने उन्हें दूसरी शादी करने के लिए भी कहा लेकिन शेरोन का कहना है कि वो एक डॉल्फिन की बीवी है और वो हमेशा सिंडी की रहेंगी। इस शादी से शेरोन की काफी चर्चा हुई थी। करोड़पति होने के बाद भी शेरोन ने दूसरी शादी नहीं की और वह अब भी विधवा की जिंदगी जी रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

डेल्टा प्लस वैरिएंट पर राहुल गांधी ने पूछे 3 सवाल...