क्‍यों स्‍वीडन और ब्र‍िटेन में महिलाओं और लड़कि‍यों को अपने अंडरगार्मेंट्स में चम्मच रखने का है नियम?

Webdunia
रविवार, 30 जनवरी 2022 (16:42 IST)
कई देशों में महिलाओं के लिए अजीब नियम हैं, हालांकि ये नि‍यम उनकी सुरक्षा के लिए ही है, स्‍वीडन और ब्र‍िटेन समेत कुछ दूसरे देशों में भी ये अजीब नियम है। आइए आखि‍र क्‍यों महिलाओं को अपने अंडरगारमेंटस में चम्‍मच यानी स्‍पून रखने के लिए कहा जाता है।

यह वाकई चौंकाने वाली बात है कि महिलाओं को अंडरगार्मेंट्स में चम्मच रखने की सलाह दी जाती है। यह चौंकाने वाली और अजीब खबर है, हालांकि इसके पीछे कोई न कोई तो वजह होगी।

आइए जानते हैं क्‍या है ऐसा करने की वजह। दरअसल यह सलाह महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दी गई थी और कई देशों में ऐसा कहा गया है। यहां तक कि ब्रिटेन जैसे देश में भी यह सलाह दी गई। पिछले कुछ सालों में भले ही ऐसी सलाह की रिपोर्ट सामने नहीं आई है, लेकिन इससे पहले महिलाओं को ऐसा करने के लिए कहा गया था!

अब सवाल है कि महिलाओं की ऐसी राय देने की पीछे क्या वजह है और यह सलाह किन महिलाओं को दी गई थी।
दरअसल, स्वीडन जैसे देश में ऐसी सलाह के मामले सामने आए थे। वैसे ये बात कुछ साल पुरानी है, जब इस सलाह पर जोर दिया गया था, लेकिन आज भी यह तरकीब काफी कारगर साबित हो सकती है।

अंडरगार्मेंट्स में चम्मच छुपाने की सलाह जबरदस्ती शादी करवाने के मामलों में कमी लाने और महिलाओं को जबरदस्ती बाहर भेजे जाने के मामलों में कमी लाने के लिए की गई थी। हाल ही में इन देशों में लड़कियों को जबदस्ती दूसरे देश में ले जाकर शादी करने के कई मामले सामने आए थे, जिन पर रोक लगाने के लिए ऐसा किया गया था।

कई विदेशी वेबसाइट्स की रिपोर्ट के मुताबिक भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान और सोमालिया जैसे देशों में लड़कियां लाने के कई मामले सामने आए थे और लड़कियों को जबरदस्ती दूसरे देश भेजा जा रहा था।

जब लड़कियों को ज्यादा संख्या में जबदस्ती बाहर ले जाया जाने लगा तो यह सलाह दी गई, जिसमें कहा गया था कि जब भी किसी महिला को जबदरस्ती बाहर ले जाए तो अपनी अंडरगार्मेंट्स में चम्मच छुपा लें। ऐसा करने से क्या होगा कि जब भी लड़की एयरपोर्ट सिक्योरिटी चेक के टाइम मेटल डिटेक्टर से गुजरेगी तो उसके बारे में पता चल जाएगा।

इसके बाद लड़की को डीप चेकिंग के लिए दूसरे रूम में ले जाकर पूछताछ की जाएगी और उस वक्त लड़की अपने साथ हो रहे अत्याचार के बारे में पुलिस को बता सकती है। इससे पुलिस इस पर कार्रवाई करेगी और साथ ले जा रहे लोगों को पकड़ लेगी और लड़की जबदस्ती होने वाली शादी से बच सकती है।

इस सलाह से लड़कियां आसानी से बिना डरे अपने साथ हो रहे अत्याचार की शिकायत कर सकती हैं और इसकी जानकारी पुलिस को दे सकती हैं।

वैसे इस तरकीब को काफी कारगर माना गया था और माना जाता है कि अगर किसी लड़की के साथ भविष्य में भी ऐसा होता है तो ऐसा करके वो पुलिस को जानकारी दे सकती है। बता दें कि ये ट्रिक स्वीडन, ब्रिटेन जैसी जगह अपनाई जा चुकी है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

48MP का AI कैमरे के साथ iPhone 16e को टक्कर देने आया Google का सस्ता स्मार्टफोन

Toll Tax को लेकर नितिन गडकरी ने दी Good News, बताया क्या है अगला प्लान

CM ने नागपुर हिंसा का ठीकरा फिल्म छावा पर फोड़ा, शिवसेना के मुखपत्र सामना में दावा

दिशा सालियान मौत की खुली फाइल, आदित्‍य ठाकरे क्‍यों हुए बेचैन, क्‍या एफआईआर होगी?

राजस्थान के बाद मध्यप्रदेश में भी उठी कोचिंग संस्थानों पर नकेल कसने की मांग

सभी देखें

नवीनतम

निजी अंग पकड़ना, कपड़े उतारने की कोशिश करना दुष्कर्म नहीं, कठघरे में जज साहब, जनता ने पूछा तो क्या एक्शन लेगी सुप्रीम कोर्ट

कई फसलों पर MSP बढ़ा, किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध

मुस्लिम आरक्षण पर भड़के संबित पात्रा, राहुल गांधी को कहा आलमगीर राहुलजेब

Nagpur violence: अदालत ने 17 आरोपियों को शनिवार तक पुलिस हिरासत में भेजा

LIVE: संसद में बोले अमित शाह, अब आतंकी जहां मरते हैं, वहीं दफन होते हैं

अगला लेख