इस शख्‍स को हो गया ‘प्‍लास्‍ट‍िक की गुड़िया’ से प्‍यार, सगाई की और ग‍िफ्ट में दी हीरे की अंगूठी और आईफोन!

Webdunia
शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2021 (12:15 IST)
आपने प्‍यार की कई कहानियां सुनी होगी लेकिन ये कहानी बिल्‍कुल ही अनोखी है। क्‍योंकि एक आदमी को सेक्‍स डॉल से से प्यार हो गया है। आगे क्‍या हुआ ये सुनकर हैरान रह जाएंगे।

प्यार के किस्सों के बीच आज हम आपको जिस शख्स के बारे में बता रहे हैं, उसका प्यार सुन कर आप दंग रह जाएंगे। इस शख्स को प्लास्टिक की गुड़िया से से प्यार हुआ है।

ये मामला हांग-कांग का है जहां इस शख्स का दिल एक सेक्स डॉल पर आ गया. यहां रहने वाले 36 साल के शाई टियानरोंग ने किसी लड़की के प्यार में पड़ने की जगह एक डॉल से शादी का फैसला किया है।

मीड‍िया रिपोर्ट के मुताब‍िक दरअसल, उसने इस डॉल को अपने प्लेजर के लिए खरीदा था, लेकिन इसके साथ रहते हुए उसे अहसास हुआ कि ये डॉल ही उसका सच्चा प्यार है। ऐसे में उसने इस सेक्स डॉल से ही सगाई कर ली। इस शख्स की प्रेम कहानी खूब चर्चा में है।

हैरानी होगी कि शाई ने अपनी नई नवेली मंगेतर को सगाई के बाद कई महंगे गिफ्ट्स भी दिए हैं। इसमें आईफोन से लेकर महंगे कपड़े और कई जोड़ी महंगे जूते-चप्पल शामिल है। इस सेक्स डॉल से शाई इतना प्यार करता है कि उसने आज तक डॉल को किस तक नहीं किया है। उसे लगता है कि किस करने से उसकी स्क्रीन खराब हो जाएगी। शाई के इस प्यार को देख कर हर कोई दंग है।

मीड‍िया में आई रिपोर्ट के मुताबि‍क शाई अपने माता-पिता के साथ रहते हैं। उन्हें कई साल पहले से ही सेक्स डॉल्स में काफी दिलचस्पी थी। जब वो 26 के थे, तभी उन्हें स्टोर में एक डॉल पसंद आ गई थी लेकिन उस वक्त कीमत ज्यादा होने की वजह से वो उसे खरीद नहीं पाए थे। इसके बाद में शाई ने ऑनलाइन सेक्स डॉल सर्च कर अपने बजट के हिसाब से एक डॉल खरीद ली। इस डॉल के साथ रहते हुए वो इतने कम्फर्टेबल हो गए कि उसी से सगाई कर ली।

शाई कहते हैं कि डॉल के साथ सगाई और शादी किसी लड़की से करने से ज्यादा आसान है। डॉल ना सिर्फ उसकी जरूरतें पूरी करती है बल्कि उसे समझती भी है। साथ ही ये डॉल उससे लड़ाई नहीं करती।

सम्बंधित जानकारी

फोटोबाजी के चक्कर में 6 फुट गहरे गड्ढे में गिरे नेताजी, नींव में सीमेंट डालने की कोशिश में फिसला पैर

निमिषा प्रिया के परिजन फांसी टलने से खुश, जिंदा रहने की उम्मीद भी बढ़ी

चीन में जिनपिंग-जयशंकर की मुलाकात पर राहुल गांधी का तंज, विदेश मंत्री चला रहे हैं सर्कस

Samosa, जलेबी जैसे फूड प्रोडक्ट पर चेतावनी लेबल, स्वास्थ्य मंत्रालय ने नहीं दिया निर्देश, पीआईबी ने बताया सच

मोटापे की फिक्र या फास्‍टफूड माफिया की साजिश, समोसे जलेबी नाश्‍ते पर चेतावनी, पित्‍जा बर्गर क्‍या अमृत है?

मोदी कैबिनेट की पीएम धन-धान्य कृषि योजना को मंजूरी, 1.7 करोड़ किसानों को मिलेगा फायदा

झारखंड में मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 2 नक्सलियों को किया ढेर, सीआरपीएफ का एक जवान शहीद

Student dies in Odisha: बीजद के प्रदर्शन के दौरान अफरा-तफरी, पुलिस ने की पानी की बौछार

LIVE : मोदी कैबिनेट में 3 बड़े फैसलों को मंजूरी, शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष यात्रा की सराहना

कब ली गई थी भारत के नोट पर छपी गांधी जी की तस्वीर? जानें इतिहास

अगला लेख