मिस्र की महिला फोटोग्राफर जो नेत्रहीन हैं, लेकिन फोटोग्राफी में पूरी दुनिया में उसका नाम, ऐसी है एसारा इस्माइल की सक्‍सेस स्‍टोरी

Webdunia
शुक्रवार, 17 दिसंबर 2021 (13:05 IST)
एक फोटोग्राफर के लिए सबसे जरूरी क्‍या होता है, जाहि‍र है उसकी आंखें। लेकिन हम यह कहें कि किसी के पास देखने की क्षमता ही न हो और वो दुनिया का बेहतरीन फोटोग्राफर हो तो इसे आप क्‍या कहेंगे।

एक ऐसी ही कहानी है नेत्रहीन लडकी की। जो बि‍ल्‍कुल देख नहीं सकती, लेकिन उसकी पहचान अगर है तो सिर्फ उसकी फोटोग्राफी की वजह से। आइए जानते हैं एक नेत्रहीन लडकी की फोटोग्राफी की बेहतरीन कहानी।

इस फोटोग्राफर का नाम है एसारा इस्माइल, एसारा मिस्र की रहने वाली हैं। एसारा नेत्रहीन हैं और वो एक अच्छी फोटोग्राफर भी हैं। ये कैसे हो सकता है? क्‍योंकि फोटोग्राफी के लिए लाइट, एंगल, कैमरा सेटिंग्स जैसी कई चीजें देखनी पड़ती है। लेकिन एसारा इन तकनीकी चीजों से परे जाकर अपनी फोटोग्राफी को अंजाम देती हैं। एसारा देख नहीं सकती हैं, लेकिन कैमरे पर उनकी कमांड ऐसी है कि वो शानदार फोटो क्लिक करती हैं।

एसारा अब ब्लाइंड फोटोग्राफर बनने की वजह से फेमस हैं और वो अपने देश में यह कारनामा करने वाली पहली महिला भी हैं। उन्हें पहले से फोटोग्राफी से शौक था, लेकिन बिना देखे फोटोग्राफी करना मुश्किल था, लेकिन उन्होंने इस काम को आसान कर दिखाया।

एसारा अभी 22 साल की हैं और उन्होंने अपनी पढ़ाई अलेक्सैन्ड्रिया यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ आर्ट्स के अरैबिक लैंग्वेज डिपार्टमेंट से की है। इसी दौरान उन्हें फोटोग्राफी से प्यार हो गया। अपने इस सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने काफी मुश्किलों का सामना किया।

इसके लिए उन्होंने पहले फोटोग्राफी की बारिकियों को सीखा। इसके बाद अपनी इमैजिनेशन पावर को इस तरह से बिल्डअप किया है कि वो आसानी से किसी भी ऑब्जेक्ट की फोटो क्लिक कर लेती हैं।

दरअसल, एसारा लोगों से बातें करते हुए फोटोज क्लिक करती हैं। आवाज सुनकर वो कैमरे का एंगल सेट करती हैं। इसके बाद शख्स से दो मीटर की दूरी पर जाकर तस्वीर लेना शुरू करती हैं और ऑटोमोड के जरिए फोटो क्लिक करती हैं।

इस काम में पहले उन्हें काफी मुश्किलें आती थीं और फोटो क्वालिटी भी ठीक नहीं होती थी, लेकिन अपनी मेहनत और लगातार प्रैक्‍ट‍िस के बाद ये उनकी स्‍किल बन गई। हालांकि यह विश्‍वास कर पाना मगर आप ही नहीं, ऐसे बहुत से लोग हैं, जो यह आसानी से विश्वास नहीं कर पाते हैं कि आखिर एक नेत्रहीन महिला किस तरह से इतनी अच्छी फोटो क्लिक कर सकती हैं।

हालांकि एसारा अकेली नहीं है, भारत में भी प्रणव लाल ऐसे फोटोग्राफर हैं, जो देख नहीं सकते हैं, लेकिन एक बेहतरीन फोटोग्राफर हैं।

वहीं, जर्मनी की राजधानी बर्लिन में रहने वाली फोटोग्राफर सिलिया कॉर्न भी ऐसी शख्सियत हैं, जो देख नहीं सकतीं, फिर भी फोटो शानदार खींचती हैं। 12 साल की उम्र में एक कार हादसे में उनकी आंखों की रोशनी चली गई थी। लेकिन कैमरे के साथ उनका लगाव जारी रहा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Mahadev क्या है, जिसमें ढेर हुआ पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा

1 घंटे में कैसे मार गिराए आतंकवादी, किसने उठाया ऑपरेशन महादेव पर सवाल

रक्षामंत्री राजनाथ ने संसद में दी जानकारी, पाकिस्तान की गुहार पर रोका गया ऑपरेशन सिंदूर

पहलगाम का बदला, जम्मू कश्मीर के दाचीगाम में 3 आतंकवादी ढेर

अद्भुत संयोग! पीएम मोदी पक्षियों पर बोल रहे थे, तभी मंत्री के कंधे पर आ बैठा पक्षी (वीडियो)

सभी देखें

नवीनतम

झारखंड के देवघर में दर्दनाक हादसा, 18 कांवड़ियों की मौत

भारतीय नर्स निमिषा प्रिया को मिला जीवनदान, मौत की सजा रद्द

कैसे रेंगने वाले शहर में बदला बेंगलुरु

LIVE: संसद में आज भी ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा, पीएम मोदी देंगे जवाब

हिमाचल के मंडी में बादल फटने से तबाही, 2 की मौत, घरों में घुसा मलबा

अगला लेख