Biodata Maker

रोबोट बनेंगे नेता, लड़ेंगे चुनाव

Webdunia
रविवार, 26 नवंबर 2017 (18:29 IST)
रोबोट इंसान की दुनिया में प्रवेश करते जा रहे हैं। मनुष्य का जीवन दिनोदिन आभासी बनता जा रहा है। अब मनुष्य के कई काम रोबोट करते थे, लेकिन अब रोबोट चुनाव लड़कर नेता भी बनेंगे। अगर भारत की बात की जाए तो यहां तो नेता चुनाव जीतने के बाद 'रोबोट' ही होते हैं। वोट के लिए वे जनता-जर्नादन के सामने घिघियाते नजर आते हैं, लेकिन चुनाव जीतने के बाद 'रोबोट' की तरह कुर्सी पर चिपक जाते हैं।
 
खैर, बात हो रही है न्यूजीलैंड की। यहां वैज्ञानिकों ने एक रोबोट को ही नेता बना दिया है। इस रोबोट में वे सारी विशेषताएं होंगी, जो एक नेता में होती हैं। दुनिया में इस तरह का पहला रोबोट होगा। अच्छा है कि न्यूजीलैंड के वैज्ञानिक भारतीय नेताओं की विशेषताएं इस रोबोट में न फिट करें, वरना तो भगवान ही मालिक है।
 
समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार वैज्ञानिकों ने दुनिया का पहला कृत्रिम बुद्धि वाला राजनीतिज्ञ रोबोट विकसित किया है, जो आवास, शिक्षा, आव्रजन संबंधी नीतियों जैसे स्थानीय मुद्दों पर पूछे गए सवालों के जवाब दे सकता है। इस रोबोट को 2020 में न्यूजीलैंड में होने वाले आम चुनाव में लड़ाने की तैयारियां भी की जा रही हैं।
 
इस आभासी राजनीतिज्ञ का नाम ‘सैम’ (एसएएम) रखा गया है और इस रोबोट के 'ब्रह्मा' हैं- न्यूजीलैंड के 49 वर्षीय उद्यमी निक गेरिट्सन। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि फिलहाल राजनीति में कई पूर्वाग्रह हैं। लगता है कि दुनिया के देश जलवायु परिवर्तन एवं समानता जैसे जटिल मुद्दों का हल नहीं निकाल पा रहे हैं। कृत्रिम बुद्धि वाला राजनीतिज्ञ फेसबुक मैसेंजर के जरिए लोगों को प्रतिक्रिया देना लगातार सीख रहा है।
 
गेरिट्सन मानते हैं कि एल्गोरिदम में मानवीय पूर्वाग्रह असर डाल सकते हैं, लेकिन उनके विचार से पूर्वाग्रह प्रौद्योगिकी संबंधी समाधानों में चुनौती नहीं है। ‘टेक इन एशिया’में छपी खबर के मुताबिक प्रणाली भले ही पूरी तरह सटीक न हो, लेकिन यह कई देशों में बढ़ते राजनीतिक एवं सांस्कृतिक अंतर को भरने में मददगार हो सकती है। न्यूजीलैंड में साल 2020 के आखिर में आम चुनाव होंगे। गेरिट्सन का मानना है कि तब तक ‘सैम’ एक प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरने के लिए तैयार हो जाएगा। अब इंतजार है उस दिन का जब ऐसे 'आभासी नेता' भारत में आएं और भ्रष्‍टाचार व महंगाई से मुक्ति मिले।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सतुआ बाबा का Magh Mela 2026 में जलवा, Ray-Ban के सनग्लासेस, काफिले में Defender और Porsche जैसी लग्जरी कारें देखकर लोग हैरान

ईरान ने दी अमेरिकी बेस पर हमले की धमकी, MEA ने कहा- भारतीय तुरंत छोड़ें देश

लंदन में पाकिस्तानी Grooming Gang का आतंक, 16 साल की बच्ची से गैंगरेप, बंधक बनाया, 200 सिखों ने छुड़वाया

दिग्विजय सिंह के बाद कांग्रेस से कौन जाएगा राज्यसभा, दिग्गज नेताओं की खुलेगी किस्मत या नए को मिलेगा मौका?

कांग्रेस विधायक ने SC-ST विधायकों की तुलना कुत्ते से की, भाजपा ने बताया गुलामी की मानसिकता

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra Voting : बीएमसी समेत 29 नगर निगमों में मतदान, वोटिंग के लिए उमड़े सितारे

कतर एयरबेस से अमेरिका ने हटाए सैनिक, ईरान ने बंद किया एयर स्पेस, क्या युद्ध की है तैयारी?

उज्जैन में 5 दिवसीय 'श्री महाकाल महोत्सव' का CM डॉ. मोहन यादव ने किया शुभारंभ

LIVE: बीएमसी समेत 29 नगर निगमों में मतदान, सचिन तेंदुलकर, पीयूष गोयल समेत कई दिग्गजों ने डाले वोट

ट्रंप का दावा, ईरान में अब नहीं होगी फांसी, इरफान सुल्तानी को राहत

अगला लेख