अगर ये ‘चिकन’ ऑर्डर कर दिया तो बिल चुकाने के लिए बैंक से लेना पड़ेगा ‘लोन’

Webdunia
शुक्रवार, 1 अक्टूबर 2021 (13:03 IST)
दुनिया में कई डि‍शेज होती हैं जो बेहद महंगी होती है। इसके लिए आपको हजारों रुपए चुकाने पड़ सकते हैं। लेकिन शायद ही आपने सुना होगा कि कोई डि‍श खाने पर उसका बि‍ल इतना ज्‍यादा आ जाए कि उसके लिए आपको बैंक से लोन ही लेना पड़ जाए।

दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर लंदन के एक रेस्त्रां के बिल की तस्वीर वायरल हुई थी। यह बि‍ल 1 लाख 82 हजार रुपए का था। एक शख्‍स ने रेस्‍त्रां में बिल चुकाने के बाद इसकी फोटो सोशल मीडिया में शेयर की थी। बि‍ल शेयर करने के बाद पूरे सोशल मीडि‍या में इसे लेकर हंगामा मचा हुआ है।

दुनिया में कई तरह के वीयर्ड फ़ूड आइटम्स के बारे में आपने पढ़ा होगा। कहीं लाखों रुपए की चिकन बिरयानी होती है तो 5 रुपए में भरपेट खाना मिल जाता है।

लेकिन हम जिस रेस्त्रां की बात कर रहे हैं, वो अपने महंगे मेन्यू कार्ड के लिए चर्चा में है। इस रेस्त्रां में एक-एक फ़ूड आइटम की कीमत सुनकर आपके होश उड़ सकते हैं।

दरअसल, शेफ साल्ट बे ने लंदन में ये नया रेस्त्रां खोला है। यहां के डिशेस की कीमत लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।

हालांकि साल्ट बे को इन दिनों अपने नए रेस्त्रां में महंगे दामों की वजह से काफी विरोध सहना पड़ रहा है। लंदन के नुस्र-एट सटीकहाउस की इन दिनों काफी चर्चा हो रही है। इस रेस्त्रां के मेन्यू कार्ड में शामिल लगभग हर डिश की कीमत हजारों से लेकर लाखों में है। साल्ट बे का असली नाम नुसरत गोके एर्ज़ुरूम  है। शेफ ने 23 सितंबर को ही लंदन में इस रेस्त्रां की शुरुआत की, जो अब काफी चर्चा में है।

इस रेस्त्रां में खाने गए एक शख्स ने यहां का बिल शेयर किया था। उसके बिल में एक गिलास कोक की कीमत 9 सौ रुपये थी। इसके अलावा हर डिश के बदले ऐसे ही पैसे वसूले गए थे। लेकिन लोगों को ये नहीं पता कि शख्स ने फिर भी सस्ते आइटम आर्डर किये थे। इस रेस्त्रां चिकन टिक्का आर्डर किया, तो पछताते रह जाएंगे। इस रेस्त्रां में डेढ़ लाख का एक प्लेट चिकन टिक्का सर्व किया जाता है। जी हां, वैसे तो इसकी कीमत 1 लाख 34 हजार है। लेकिन टैक्स के साथ आपको लगभग डेढ़ लाख रूपये चुकाने होंगे।

एक टिकटोक यूजर ने इस रेस्त्रां के अंदर मिलने वाली महंगी डिसेज के बारे में लोगों को बताया। यहां लोगों को सोने के परत वाला बर्गर और सोने के वर्क से ढंका टिक्का खाने के लिए दिया जाता है। गोल्ड प्लेटेड होने की वजह से यहां के आइटम महंगे हैं। शख्स ने शेफ को ही चिकन टिक्का सर्व करते हुए दुनिया को दिखाया। शख्स ने मांस के टुकड़े पर सोने की परत चढ़ाई और उसे चाकू से काटकर कस्टमर को प्लेट में सर्व किया।

अब सोचिए अगर कोई इतनी महंगी डि‍श ऑर्डर कर देता है तो उसे या तो बैंक से लोन लेना पड़ेगा या फि‍र इंस्‍टॉलमेंट में डिश का बिल चुकाना होगा। इस रेस्‍त्रां को लेकर सोशल मीडि‍या में काफी मीम्‍स बनाए जा रहे हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India Pakistan Attack News : भारत के हमलों से डरकर बंकर में छिपे पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ

क्या है भारत का S-400 डिफेंस सिस्टम, जिसने पाकिस्तान के मिसाइल हमलों को किया नाकाम

या खुदा आज बचा लो, फूट-फूटकर रोने लगा सांसद, Pakistan में Operation Sindoor का खौफ

India Attacks On Pakistan : राजस्थान में जिंदा पकड़ा गया पाकिस्तानी JF-17 का पायलट

पाकिस्तान ने जम्मू को बनाया निशाना, मिसाइलों और ड्रोनों से किया हमला, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

सभी देखें

नवीनतम

India-Pakistan War : भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच व्हाइट हाउस का बयान, दोनों देशों से क्या चाहते हैं डोनाल्ड ट्रंप

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री बोले- युद्ध के अलावा विकल्प नहीं, लोकेशन जानने के लिए हुआ ड्रोन हमला

26 से ज्यादा शहरों पर पाकिस्तान के ड्रोन हमले, फिरोजपुर में परिवार हुआ घायल, भारत का मुंहतोड़ जवाब, 15 मई तक 32 एयरपोर्ट बंद

India-Pakistan War : पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच WFH शुरू, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस ने दी सलाह

India-Pakistan War : पंजाब के फिरोजपुर में एक पाकिस्तानी ड्रोन हमले में परिवार घायल

अगला लेख