इस 'नागलोक' में गए तो मौत तय, हवा में उड़ते पक्षियों को भी डंस लेते हैं सांप

Webdunia
शनिवार, 23 जनवरी 2021 (18:09 IST)
भारत में नागलोक और नागों की कथाएं तो बहुत सुनी होगी परंतु रोचक-रोमांचक के इस बार के सफर में हम चलते हैं भारत के बाहर एक ऐसे 'नागों के घर' जिसके बारे में कहा जाता है कि जो भी यहां गया समझो उसकी मौत तय है, इसीलिए यहां जाने पर प्रतिबंध लगा हुआ है। हालांकि फिर भी लोग जाते हैं और फिर कभी लौट कर नहीं आ पाते हैं। तो आओ जानते हैं कि कहां और कैसी है यह जगह।
 
 
यह जगह है ब्राजील के एक द्वीप पर जिसे आइलैंड कहा जाता है। इस जगह को 'नागों का घर' भी कहा जाता है क्योंकि यहां पर है दुनिया के सबसे खतरनाक जहरीले सांपों की 4000 से भी अधिक अलग-अलग प्रजातियां। 4,30,000 वर्ग मीटर में फैले इस आईलैंड पर जो भी जाता है उसकी मौत पक्की है क्योंकि यहां के सांप इतने जहरीले हैं कि इनके डसते ही मौत पक्की है। जहर इतना खतरनाक है कि शरीर का रंग तक काला पड़ जाता है।

 
हालांकि आप सोच रहे होंगे कि आखिर कोई सांप किसी को कैसे डंस सकता है तो इसका जवाब है कि यहां बहुत ही भयानक जंगल है और सर्पों की तादाद इतनी है कि हर कहीं यह आपको दिखाई दे जाएंगे। खास बात यह है कि ये सांप हवा में उड़ते पक्षियों को भी अपना शिकार बना सकते हैं। यह भी हकीकत है कि इस आईलैंड पर प्रवासी पक्षियों के बहुतायत में आने को पिट वाइपर सांपों की बढ़ती आबादी का जिम्मेदार माना जाता है। अब आप सोच सकते हैं कि वहां जाने पर मानव कैसे बच सकता है? डेलीमेल की रिपोर्ट के मुताबिक द्वीप पर यह स्‍थिति हाल के कुछ सालों में ही बनी है। 

 
इस आईलैंड पर दुनिया के सबसे ज्‍यादा सांप रहते हैं, इतने कि इंसान का वहां रहना तो दूर जाना तक मना है। ब्राजील के 'इलाहा दा क्यूइमादा' नामक इस द्वीप से वहां के लोग अच्छी तरह वाकिफ हैं। बताते हैं कि जो कोई वहां गया है वह कभी जिंदा वापस नहीं लौट पाया है। इसके चलते ब्राजील सरकार ने चेतावनी जारी करते हुए इस द्वीप पर जाने पर ही प्रतिबंध लगा दिया है। यहां जाने की अनुमति केवल कुछ वैज्ञानिकों को ही मिली है, जो हर साल सांपों के अध्ययन के लिए जाते हैं। अब शायद यह दुनिया का अकेला स्‍थान है जहां पर इंसानों का नहीं सांपों का शासन है।

 
कहते हैं कि इस आईलैंड पर एक लाइट हाउस भी मौजूद था। उसकी देखभाल के लिए नियुक्‍त एक कर्मचारी अपने परिवार के साथ वहां रहता था। इस द्वीप पर सांपों की संख्या बढ़ती जा रही है, यह खबर इसी कर्मचारी के चलते सामने आई। बताते हैं कि इस शख्‍स के घर की खिड़की का कांच एक दिन खुद-ब-खुद टूट गया और अचानक बहुत सारे सांप उसके घर में घुस आए। यह देखकर पूरा परिवार खौफ में आ गया। फिर वह अपने परिवार समेत वहां से बाहर भागा ताकि तट पर बंधी नाव पर बैठकर उस आईलैंड से अपनी जान बचाकर भाग सके लेकिन ऐसा नहीं हो सका। वह पूरा परिवार अगली सुबह नहीं देख सका।

 
नेवी का एक जहाज जब आईलैंड पर परिवार की जरूरत का सामान देने पहुंचा तो वहां उनकी काली पड़ी लाशों को देखकर हैरान रह गया। इसके बाद ही सांपों की इस बस्ती के बारे में पता चल पाया। आईलैंड पर बना वह लाइट हाउस हमेशा के लिए बंद कर दिया गया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

क्या शिंदे पर बनाया गया दबाव, कांग्रेस का नया बयान

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

संभल की सच्चाई : क्या है तुर्क बनाम पठान का एंगल? जानिए पूरी कहानी

LIVE: अब अजमेर दरगाह शरीफ का होगा सर्वे, अदालत ने स्वीकार की हिन्दू पक्ष की याचिका

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

अगला लेख