इस 'नागलोक' में गए तो मौत तय, हवा में उड़ते पक्षियों को भी डंस लेते हैं सांप

Webdunia
शनिवार, 23 जनवरी 2021 (18:09 IST)
भारत में नागलोक और नागों की कथाएं तो बहुत सुनी होगी परंतु रोचक-रोमांचक के इस बार के सफर में हम चलते हैं भारत के बाहर एक ऐसे 'नागों के घर' जिसके बारे में कहा जाता है कि जो भी यहां गया समझो उसकी मौत तय है, इसीलिए यहां जाने पर प्रतिबंध लगा हुआ है। हालांकि फिर भी लोग जाते हैं और फिर कभी लौट कर नहीं आ पाते हैं। तो आओ जानते हैं कि कहां और कैसी है यह जगह।
 
 
यह जगह है ब्राजील के एक द्वीप पर जिसे आइलैंड कहा जाता है। इस जगह को 'नागों का घर' भी कहा जाता है क्योंकि यहां पर है दुनिया के सबसे खतरनाक जहरीले सांपों की 4000 से भी अधिक अलग-अलग प्रजातियां। 4,30,000 वर्ग मीटर में फैले इस आईलैंड पर जो भी जाता है उसकी मौत पक्की है क्योंकि यहां के सांप इतने जहरीले हैं कि इनके डसते ही मौत पक्की है। जहर इतना खतरनाक है कि शरीर का रंग तक काला पड़ जाता है।

 
हालांकि आप सोच रहे होंगे कि आखिर कोई सांप किसी को कैसे डंस सकता है तो इसका जवाब है कि यहां बहुत ही भयानक जंगल है और सर्पों की तादाद इतनी है कि हर कहीं यह आपको दिखाई दे जाएंगे। खास बात यह है कि ये सांप हवा में उड़ते पक्षियों को भी अपना शिकार बना सकते हैं। यह भी हकीकत है कि इस आईलैंड पर प्रवासी पक्षियों के बहुतायत में आने को पिट वाइपर सांपों की बढ़ती आबादी का जिम्मेदार माना जाता है। अब आप सोच सकते हैं कि वहां जाने पर मानव कैसे बच सकता है? डेलीमेल की रिपोर्ट के मुताबिक द्वीप पर यह स्‍थिति हाल के कुछ सालों में ही बनी है। 

 
इस आईलैंड पर दुनिया के सबसे ज्‍यादा सांप रहते हैं, इतने कि इंसान का वहां रहना तो दूर जाना तक मना है। ब्राजील के 'इलाहा दा क्यूइमादा' नामक इस द्वीप से वहां के लोग अच्छी तरह वाकिफ हैं। बताते हैं कि जो कोई वहां गया है वह कभी जिंदा वापस नहीं लौट पाया है। इसके चलते ब्राजील सरकार ने चेतावनी जारी करते हुए इस द्वीप पर जाने पर ही प्रतिबंध लगा दिया है। यहां जाने की अनुमति केवल कुछ वैज्ञानिकों को ही मिली है, जो हर साल सांपों के अध्ययन के लिए जाते हैं। अब शायद यह दुनिया का अकेला स्‍थान है जहां पर इंसानों का नहीं सांपों का शासन है।

 
कहते हैं कि इस आईलैंड पर एक लाइट हाउस भी मौजूद था। उसकी देखभाल के लिए नियुक्‍त एक कर्मचारी अपने परिवार के साथ वहां रहता था। इस द्वीप पर सांपों की संख्या बढ़ती जा रही है, यह खबर इसी कर्मचारी के चलते सामने आई। बताते हैं कि इस शख्‍स के घर की खिड़की का कांच एक दिन खुद-ब-खुद टूट गया और अचानक बहुत सारे सांप उसके घर में घुस आए। यह देखकर पूरा परिवार खौफ में आ गया। फिर वह अपने परिवार समेत वहां से बाहर भागा ताकि तट पर बंधी नाव पर बैठकर उस आईलैंड से अपनी जान बचाकर भाग सके लेकिन ऐसा नहीं हो सका। वह पूरा परिवार अगली सुबह नहीं देख सका।

 
नेवी का एक जहाज जब आईलैंड पर परिवार की जरूरत का सामान देने पहुंचा तो वहां उनकी काली पड़ी लाशों को देखकर हैरान रह गया। इसके बाद ही सांपों की इस बस्ती के बारे में पता चल पाया। आईलैंड पर बना वह लाइट हाउस हमेशा के लिए बंद कर दिया गया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor पर घमासान, भारतीय राजनीति में मीर जाफर और जयचंद की इंट्री

क्या है ऑपरेशन 'मीर जाफर', जिसमें हो रही है देश के गद्दारों की गिरफ्तारी, अब तक 13 गिरफ्त में

आसिम मुनीर को बनाया फील्ड मार्शल, पाकिस्तानी सरकार ने दिया कट्‍टरपंथी जनरल को इनाम

Airtel और Google की partnership से ग्राहकों को फायदा, Free मिलेगी यह सुविधा

क्या है कोरोना का JN.1 वेरिएंट, भारत में कितने मामले, वायरस से देश में कितना खतरा, सरकार कितनी तैयार, किन बातों का आपको रखना होगा ध्यान

सभी देखें

नवीनतम

ट्रंप ने किया गोल्डन डोम का एलान, अमेरिका की रक्षा करेगा 175 अरब डॉलर का मिसाइल डिफेंस सिस्टम

LIVE: पाकिस्तान में स्कूल बस पर आतंकी हमला, 4 बच्चों की मौत

भारत से जंग और पाकिस्तान के विभाजन का संकेत है फील्ड मार्शल आसिम मुनीर

Share bazaar: पिछले सत्र की भारी गिरावट के बाद शेयर बाजार में आई तेजी, Sensex 268 और Nifty 82 अंक ऊपर चढ़ा

LoC पर बसे गांवों में मुश्किल बने अनफूटे गोले, परेशान करती हैं भयावह यादें

अगला लेख