इन्सानों में ही नहीं, गायों में भी ‘सरोगेट मदर’

Webdunia
मंगलवार, 16 सितम्बर 2014 (08:43 IST)
लखनऊ। ‘सरोगेट मदर’ इन्सानों में ही नहीं बल्कि जानवरों में भी प्रचलित शब्द बन गया है। उत्तर प्रदेश में प्रजनन के लिए बेकार हो चुकी या दूध देने के काबिल नहीं रही गायों को ‘सरोगेट मदर’ बनाया जाएगा।
 
उत्तर प्रदेश के पशुधन विकास परिषद की पहल से राज्य के दुधारू पशुओं में जल्द भ्रूण प्रत्यारोपण तकनीक का इस्तेमाल कर प्रजनन के लिए बेकार हो चुकी गायों को ‘सरोगेट मदर’ के रूप में इस्तेमाल कर उनकी उपयोगिता बनाई रखी जाएगी।
 
परिषद के मुख्य कार्याधिकारी बीबीएस यादव ने बताया कि भ्रूण प्रत्यारोपण तकनीक के प्रयोग से अब दुधारू पशुओं की दुग्ध उत्पादन क्षमता बढेगी और उच्च गुणवत्ता वाली गायों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। इस तकनीक से 60-65 लीटर दूध देने वाली गायें पैदा हो सकेंगी। भ्रूण प्रत्यारोपण से दुधारू पशुओं की संख्या में वृद्धि होगी।
 
यादव ने बताया कि विदेशी नस्ल की गायों में भी भ्रूण प्रत्यारोपण कर संतानें जन्म लेंगी। इस तकनीक से गाय अब सिर्फ बछिया ही जन्मेंगी। जरूरत पडने पर बछडे को भी इस विधि से जन्म दिया जाएगा।
 
उन्होंने कहा कि अच्छी नस्ल की गाय से इस तकनीक के जरिए साल में दो से तीन डिम्ब लिए जा सकेंगे। उनको अच्छी नस्ल के सांड के वीर्य से निषेचित करके उन गायों के गर्भ में डाल दिया जाएगा, जो दूध देने के काबिल नहीं हैं। इस विधि से बेकार हो चुकी गायों की उपयोगिकता बनी रहेगी।
 
यादव ने बताया कि इस तकनीक से अच्छी नस्ल की गाय से उसके दुग्ध उत्पादन को बाधित किये बिना साल भर में 30 से 35 डिम्ब प्राप्त कर इतने ही बच्चे पैदा किये जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस तकनीक का इस्तेमाल कर विदेशी नस्ल की उन गायों के बच्चे भी पैदा किये जा सकेंगे, जिनकी रोज 65 से 70 लीटर दूध देने की क्षमता है।
 
यादव के मुताबिक परिषद के चार पशु विशेषज्ञों को उत्तराखंड में प्रशिक्षण दिलाया गया है। उत्तराखंड के पास विदेशी नस्ल की गायों के भ्रूण आयात करने का लाइसेंस है जिससे विदेशी भ्रूण वहां उपलब्ध है।
 
उन्होंने बताया कि उत्तराखंड से विदेशी नस्ल की गायों का भ्रूण खरीद कर उत्तर प्रदेश की दुधारू गायों में प्रत्यारोपित कर गाय के उच्च कोटि के बच्चे पैदा किये जाएंगे। (भाषा)
 
Show comments

लद्दाख में कांग्रेस ने सेरिंग नामग्याल पर खेला दांव, BJP ने काटा था टिकट

भारत ने किया USCIRF की रिपोर्ट पर तीखा हमला, बताया दुष्प्रचार का हथकंडा

बेरहम बाप की बेवकूफी से 6 साल के बेटे की दर्दनाक मौत, ट्रेडमिल पर इतना दौड़ाया कि सांसें ही थम गईं

कहां गायब हो गई 70,000 किलोग्राम हेरोइन, Delhi HC ने मोदी सरकार से मांगा जवाब

Okaya Ferrato Disruptor : सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, 25 पैसे में 1 KM, 129km की रेंज, Wi-Fi और GPS जैसे फीचर्स

लद्दाख में कांग्रेस ने सेरिंग नामग्याल पर खेला दांव, BJP ने काटा था टिकट

फिलिस्तीन को लेकर UN में भारत की बड़ी मांग, अमेरिका और इजराइल भी हैरान

प्रज्वल रेवन्ना के पास था डिप्लोमैटिक पासपोर्ट, हमने नहीं दी जर्मनी जाने की मंजूरी, विदेश मंत्रालय का बड़ा खुलासा

भारत को झुलसाने वाला पाक खुद झुलसा आतंकवाद की आग में, अप्रैल में 77 बार हुए आतंकी हमले

Okaya Ferrato Disruptor : सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, 25 पैसे में 1 KM, 129km की रेंज, Wi-Fi और GPS जैसे फीचर्स