Interim Budget : उद्योग जगत को भरोसा, आर्थिक वृद्धि को गति देने वाला होगा बजट

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 25 जनवरी 2024 (22:48 IST)
Interim Budget 2024-25 : उद्योग जगत का मानना है कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण अपने अंतरिम बजट में विनिर्माण को बढ़ावा देने, बुनियादी ढांचे के विकास के लिए बड़ी राशि निर्धारित करने और कराधान मोर्चे पर राहत देते हुए सामाजिक क्षेत्र की योजनाओं पर अधिक ध्यान देंगी।
 
सीतारमण एक फरवरी को संसद में वित्त वर्ष 2024-25 का अंतरिम बजट पेश करेंगी। यह उनका छठा बजट है। उद्योग जगत का कहना है कि सरकार के लिए देश में आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाना जरूरी है क्योंकि भारत आने वाले वर्षों में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है।
 
उद्योग मंडल भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने विनिर्माण में गुणवत्ता और उत्पादकता बढ़ाने के लिए ‘अत्याधुनिक विनिर्माण के लिए राष्ट्रीय मिशन’ शुरू करने का सुझाव दिया है। सीआईआई ने बजट को लेकर वित्त मंत्रालय को दिए अपने प्रस्ताव में कहा है, मिशन के तहत तकनीकी रूप से अत्याधुनिक विनिर्माण उद्योग के निर्माण के लिए परिवेश को मजबूत किया जाना चाहिए और विनिर्माण क्षेत्र में बदलावकारी प्रौद्योगिकियों को अपनाने में तेजी लानी चाहिए।
 
उद्योग मंडल ने रोजगार सृजन को बढ़ावा देने के लिए परिधान, खिलौना, जूता-चप्पल जैसे श्रम-गहन क्षेत्रों में पीएलआई (उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना) का विस्तार करने की वकालत की है। साथ ही आयात पर निर्भरता कम करने के लिए ऐसे पूंजीगत सामान, रसायन जैसे क्षेत्रों को भी इसके दायरे में लाने का सुझाव दिया है जिसमें आयात अधिक है लेकिन घरेलू स्तर पर क्षमता है।
 
सीआईआई के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने कहा, वैश्विक आर्थिक परिदृश्य को लेकर अनिश्चितता को देखते हुए आर्थिक वृद्धि और राजकोषीय मजबूती के बीच संतुलन महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, सरकार ने चालू वित्त वर्ष के लिए राजकोषीय घाटा 5.9 प्रतिशत रहने का लक्ष्य रखा है। इसे बरकरार रखा जाना चाहिए। साथ ही अगले वित्त वर्ष 2024-25 में इसे कम कर 5.4 प्रतिशत पर लाने के लिए कदम उठाने चाहिए। इसके लिए एक तरफ वृद्धि के लिए गुंजाइश बनाते हुए राजस्व बढ़ाने और व्यय को तर्कसंगत बनाने को लेकर कदम उठाने आवश्यकता है।
ALSO READ: Interim Budget 2024 : पारंपरिक हलवा समारोह के साथ बजट की तैयारियां शुरू
उद्योग मंडल फिक्की ने कहा, भारत एक महत्वपूर्ण मोड़ पर है और वर्तमान वैश्विक गतिविधियों और संबंधित प्रतिकूलताओं को देखते हुए, सरकार को आगामी बजट में सार्वजनिक पूंजीगत व्यय (भौतिक, सामाजिक और डिजिटल बुनियादी ढांचे पर) पर जोर देना जारी रखना चाहिए। वित्तमंत्री ने 2023-24 के बजट में पूंजीगत व्यय 37.4 प्रतिशत बढ़ाकर 10 लाख करोड़ रुपए किया था।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Punjab floods : 4 दशक की सबसे भीषण बाढ़ से जूझता पंजाब, 2.56 लाख लोग चपेट में, 29 की मौत, पानी में बहते पशु, छतों पर टेंटों में गुजरती रातें, क्यों जलमग्न है 'रोटी की टोकरी'

मोदी जी 'तेरे नाम' के सलमान की तरह हमेशा रोते रहते हैं, प्रियंका गांधी ने ऐसा क्यों कहा

iPhone 17 की लॉन्च की तारीख का ऐलान, भारत में क्या रहेगी कीमत, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max भी किए जाएंगे पेश

Semicon India 2025 में पहली ‘मेड इन इंडिया’ Vikram 32-bit chip चिप लॉन्च़ खूबियां जानेंगे तो गर्व से चौड़ा हो जाएगा सीना

पीएम मोदी की बात सुन भावुक हुए बिहार बीजेपी अध्यक्ष, दिलीप जायसवाल के छलके आंसू

सभी देखें

नवीनतम

अफ़ग़ानिस्तान भूकंप : राहतकर्मी पैदल पहुंचे, ज़िंदा बचे लोगों को हरसंभव मदद की सख़्त ज़रूरत

हाउडी मोदी से टैरिफ वॉर तक : मोदी के सबसे अच्छे दोस्त थे ट्रम्प, आखिर इतने कैसे बिगड़े रिश्ते?

Samsung A17 5G : Samsung का सस्ता AI स्मार्टफोन, 50MP कैमरे के साथ 5000mAh वाली बैटरी, कीमत आपके बजट में जानिए फीचर्स

रूस ने यूक्रेन पर फिर बरपाया कहर, दागीं 500 से ज्‍यादा ड्रोन और मिसाइलें, जेलेंस्की ने और समर्थन मांगा

विघ्नहर्ता के नाम पर खुद विघ्‍न डाल रहे जिम्‍मेदार, आभार-सत्‍कार के गेट से रौंदा सड़कों का ट्रैफिक, जिम्‍मेदार नहीं उठा रहे फोन

अगला लेख