Interim Budget : जेपी नड्डा ने की बजट की तारीफ, बोले राम राज्य की परिकल्पना को दर्शाता है यह Budget

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 1 फ़रवरी 2024 (20:02 IST)
JP Nadda's statement after the interim budget : भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने विकसित भारत के संकल्प को साकार करने पर केंद्रित विभिन्न उपायों के लिए गुरुवार को आम बजट की सराहना की। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि यह 'राम राज्य' का दृष्टिकोण प्रस्तुत करता है और आत्मनिर्भर देश के लिए संकल्प को रेखांकित करता है।
 
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि अंतरिम बजट 2024-25 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के दृष्टिकोण को हासिल करने का खाका तैयार किया गया है। शाह ने यह भी कहा कि वित्तमंत्री का बजट भाषण भारत को हर क्षेत्र में अग्रणी बनाने की यात्रा में पिछले 10 वर्ष में मोदी सरकार द्वारा प्राप्त उपलब्धियों पर रोशनी डालता है।
 
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को लगातार छठी बार संसद में बजट प्रस्तुत किया। शाह ने ‘एक्स’ पर ‘विकसित भारत बजट’ हैशटैग के साथ लिखा, केंद्रीय बजट 2047 तक विकसित भारत बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण को साकार करने की रूपरेखा प्रस्तुत करता है। बजट भाषण भारत को हर क्षेत्र में अग्रणी बनाने की मोदी सरकार की यात्रा में पिछले 10 वर्ष में प्राप्त उपलब्धियों पर रोशनी डालता है।
 
उन्होंने कहा, इन कार्यों की बुनियाद पर विकसित भारत की भव्य इमारत खड़ी की जा रही है। इस उत्कृष्ट यात्रा के माध्यम से देश का नेतृत्व करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का और गहरी सोच वाले बजट भाषण के लिए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का हृदय से आभार।
 
विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए नड्डा ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में सरकार 'गरीबी हटाओ' का नारा देने में विश्वास नहीं करती बल्कि उन्हें गरीबी से बाहर निकालने के लिए काम करती है। उन्होंने कहा कि बजट में मध्यम वर्ग के लिए आवास योजना का प्रस्ताव करके एक क्रांतिकारी कदम उठाया गया है। नड्डा ने दावा किया कि मोदी ने अपने अथक प्रयासों से 25 करोड़ से अधिक लोगों को गरीबी से बाहर निकाला जबकि भारत की वृद्धि ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
 
उन्होंने कहा, यह गरीबों के कल्याण और देश के विकास को समर्पित एक दूरदर्शी बजट है। इस बजट में मातृशक्ति का दर्शन है तो राम राज्य का विजन भी है। इस बजट में विकसित भारत का संकल्प है, तो आत्मनिर्भर भारत का लक्ष्य भी है। बजट को सर्वस्पर्शी, सर्वसमावेशी और देश के जन-जन तथा हर क्षेत्र के सर्वांगीण कल्याण के लिए समर्पित बताते हुए उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्तमंत्री का आभार जताया।
 
बजट में समाज के हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ है : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अंतरिम बजट ‘आत्मविश्वास से लबरेज, मजबूत और आत्मनिर्भर विकसित भारत’ की दृष्टि को रेखांकित करता है। साथ ही उन्होंने भरोसा जताया कि भारतीय अर्थव्यवस्था का आकार 2027 तक बढ़कर 5,000 अरब डॉलर से अधिक हो जाएगा। सिंह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में यह भी कहा कि इस बजट में ‘समाज के हर वर्ग’ के लिए कुछ न कुछ है।
 
उन्होंने संसद भवन परिसर में कहा, यह अंतरिम बजट है लेकिन यह अंतरिम बजट जो उन्होंने प्रस्तुत किया है वह बहुत उत्साहवर्धक है और आगे के रास्ते के लिए भी उम्मीद जगाता है। और इस समय भारत की अर्थव्यवस्था का जो आकार है, मुझे विश्वास है कि इस बजट से हमें जो भी संकेत मिले हैं, हमारी अर्थव्यवस्था का आकार, जो अभी शीर्ष पांच में है, 2027 तक पांच हजार अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक हो जाएगा। 2030 तक यह बढ़कर 7000 अरब डॉलर से अधिक हो जाएगा।
 
वर्ष 2047 के लिए सरकार के रोडमैप के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, हम उस लक्ष्य को हासिल कर लेंगे। हमें पूरा भरोसा है। सिंह ने बाद में ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के जरिए ‘सकारात्मक और उत्साहजनक अंतरिम बजट’ पेश करने के लिए सीतारमण को बधाई दी।
 
आत्मविश्वास से भरे, मजबूत और आत्मनिर्भर विकसित भारत के लिए दृष्टिकोण को रेखांकित करता है : उन्होंने कहा कि यह बजट आत्मविश्वास से भरे, मजबूत और आत्मनिर्भर विकसित भारत के लिए दृष्टिकोण को रेखांकित करता है। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि बजट में लोगों के इर्दगिर्द केंद्रित समावेशी विकास के लिए मोदी के अटूट प्रयास को सटीक रूप से दर्शाया गया है। उन्होंने कहा कि यह संतुलित है और बुनियादी ढांचे तथा नवाचार पर जोर देता है।
 
ठाकुर ने कहा कि अंतरिम बजट एक संपूर्ण मार्गदर्शक के रूप में कार्य करता है और ‘आत्मनिर्भर विकसित भारत’ के लिए आधार स्थापित करता है, जिससे महिलाओं, युवाओं, किसानों, मध्यम वर्ग और अन्य सभी हाशिए के समूहों को सक्षम बनाया जा सके।
 
बजट के बाद वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और पीयूष गोयल, गजेंद्र सिंह शेखावत, राजीव चंद्रशेखर और ठाकुर सहित कुछ अन्य मंत्रियों के अलावा भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी और भाजपा प्रवक्ता बैठक में शामिल हुए। वित्तमंत्री ने बजट की मुख्य विशेषताओं पर प्रकाश डाला। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

कांग्रेस का सरकार पर दोषारोपण, सरकार की अनिच्छा संसद की कार्यवाही स्थगित हुई

LIVE: एकनाथ शिंदे बोले, सरकार बनाने में कोई अड़चन नहीं, पीएम मोदी का फैसला मान्य

जम्मू में आतंकी हमले का खतरा, पहले चीन सीमा से हटाई सेना तैनात की और अब NSG

इंदौर में गुजरात के उर्विल पटेल ने सबसे तेज शतक का ऋषभ पंत का भारतीय रिकॉर्ड तोड़ा

अडाणी मामले में विपक्ष का हंगामा, नहीं चली संसद

अगला लेख