Union Budget 2024 : वित्तमंत्री सीतारमण बोलीं- बजट में कोई बड़ी घोषणा नहीं होगी

Webdunia
शुक्रवार, 8 दिसंबर 2023 (00:42 IST)
Finance Minister's statement regarding Union Budget 2024 : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि एक फरवरी, 2024 को पेश किए जाने वाले बजट में कोई बड़ी घोषणा नहीं होगी। उन्होंने कहा कि यह आम चुनाव से पहले पेश होने वाला लेखानुदान होगा। यह सीतारमण का छठा बजट होगा। आम चुनावों के बाद चुनी हुई नई सरकार वित्त वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट जुलाई में पेश करेगी।
 
सीतारमण ने सीआईआई-वैश्विक आर्थिक नीति मंच को संबोधित करते हुए कहा कि अगले साल अप्रैल-मई में होने वाले आम चुनावों के बाद चुनी हुई नई सरकार वित्त वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट जुलाई में पेश करेगी। सीतारमण एक फरवरी, 2024 को लोकसभा में एक अप्रैल, 2024 से शुरू होने वाले वित्त वर्ष के लिए अंतरिम बजट पेश करेंगी।
 
उन्होंने कहा, यह सच है कि एक फरवरी, 2024 को जो बजट घोषित किया जाएगा। यह सिर्फ लेखानुदान होगा। इसका कारण अप्रैल-मई में होने वाला आम चुनाव है। इसीलिए सरकार जो बजट पेश करेगी वह सिर्फ तब तक के लिए सरकारी खर्चों को पूरा करने को लेकर होगा जब तक कोई नई सरकार नहीं बन जाती।
 
यह पूछे जाने पर कि क्या वह फरवरी में पेश होने वाले बजट में बड़ी-बड़ी घोषणाएं करेंगी, उन्होंने कहा, उस समय (लेखानुदान में) कोई बड़ी घोषणा नहीं होगी। अत: आपको नई सरकार के आने तथा जुलाई, 2024 में पेश होने वाले पूर्ण बजट तक इंतजार करना होगा।
 
अरुण जेटली के बीमार पड़ने के बाद वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे पीयूष गोयल ने 2019 में अंतरिम बजट पेश किया था। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के लगातार दूसरी बार सत्ता में आने के बाद सीतारमण को वित्तमंत्री बनाया गया था। उन्होंने पांच जुलाई, 2019 को पूर्ण बजट पेश किया था।
 
वास्तव में लेखानुदान के जरिए नई सरकार के कार्यभार संभालने तक कुछ जरूरी खर्च करने के लिए व्यवस्था की जाती है। सरकारें पूर्व में लेखानुदान के दौरान कोई भी बड़ी नीतिगत घोषणा करने से बचती रही हैं लेकिन बड़ी घोषणाएं करने पर कोई संवैधानिक रोक नहीं है।
 
गोयल ने 2019 में पेश अंतरिम बजट में 12 करोड़ किसानों को 6000 रुपए प्रति वर्ष नकद सहायता दिए की घोषणा की थी। इसके अलावा मध्यम वर्ग के लिए कर रियायतों की भी घोषणा की थी। इसमें वेतनभोगी वर्ग के लिए मानक कटौती को 40000 रुपए से बढ़ाकर 50000 रुपए करना शामिल था।
 
साथ ही 2019 के अंतरिम बजट में व्यक्तिगत करदाताओं के लिए पांच लाख रुपए तक की कर योग्य वार्षिक आय पर पूरी तरह से कर छूट की घोषणा की गई यानी ऐसे करदाताओं को कोई कर देने की जरूरत नहीं होगी, जिनकी सालाना आय पांच लाख रुपए है।
 
बजट से एक दिन पहले हर साल आर्थिक समीक्षा पेश की जाती है, लेकिन सरकार लेखानुदान से पहले इसे पेश नहीं करती है। अर्थव्यवस्था की स्थिति बताने वाली आर्थिक समीक्षा जुलाई में पेश होने वाले पूर्ण बजट से पहले पेश की जाएगी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

OYO ने बदली पॉलिसी, अब ऐसे लोगों को नहीं मिल सकेंगे रूम्स, जानिए क्यों उठाया ऐसा कदम

जैविक मां को ढूंढने स्पेन से भारत आई युवती, पढ़िए पूरी कहानी

MP : रतलाम में ई-बाइक चार्जिंग के दौरान ब्लास्ट, 11 साल की मासूम की मौत, 2 अन्य झुलसे

आतिशी ने तो अपना बाप ही बदल दिया, रमेश बिधूड़ी का एक और विवादित बयान

अरविंद केजरीवाल ने कहा- PM मोदी ने दिल्‍ली सरकार को गालियां दीं, सुनकर बुरा लगा, लोग करारा जवाब देंगे

सभी देखें

नवीनतम

Gujarat : भीड़ ने पुलिस थाने पर किया हमला, करना पड़ा लाठीचार्ज, जानिए क्‍या है मामला

प्रशांत किशोर को बिना शर्त मिली जमानत, बेल बॉन्ड भरने से किया था इनकार

भारत से पंगा, ट्रंप की ट्रैरिफ धमकियां, कनाडा में जस्टिस ट्रूडो की 10 साल पुरानी सत्ता का अंत, 11 साल से थे लिबरल पार्टी के प्रमुख

LIVE: जनसभा में भड़के अजित पवार, आपने वोट दिया, इसका मतलब ये नहीं कि आप मेरे मालिक हैं

तमिलनाडु में मिले सिंधु घाटी सभ्यता जैसे चिह्न, CM स्‍टालिन ने कहा- गुत्‍थी सुलझाने वाले को मिलेगा करोड़ों का इनाम

अगला लेख