अपना क्लोन बनवाना चाहते थे जैक्सन

Webdunia
मंगलवार, 7 जुलाई 2009 (23:53 IST)
अपने घर में पिछले महीने मृत पाए गए ‘किंग ऑफ पॉप’ माइकल जैक्सन अमर होने के विचार से बेहद रोमांचित थे और अपने फन को जिंदा रखने के लिए अपना क्लोन बनवाना चाहते थे।

‘द मिरर’ की रिपोर्ट के मुताबिक जैक्सन के शोफर अल बोमैन ने यह रहस्योद्घाटन किया है। बोमैन के हवाले से प्रकाशित इस रिपोर्ट में कहा गया है कि अपने अजीबो-गरीब व्यवहार के कारण मीडिया द्वारा ‘वैको जैको’ कहे जाने वाले जैक्सन ने अपने मित्र यूरी गेलर के साथ लास वेगास में मानव क्लोनिंग पर आयोजित सम्मेलन में शिरकत भी की थी।

उल्लेखनीय है कि किंग ऑफ पॉप जैक्सन रायलियन मत की शिक्षा से बेहद प्रभावित थे और उन्होंने अपनी क्लोनिंग कराने के लिए इस मत के मानने वालों से सम्पर्क किया था।

रिपोर्ट के मुताबिक बोमैन ने कहा जैक्सन बेहद उत्साहित थे। क्लोनिंग पर आयोजित सम्मेलन से उत्साहित जैक्सन किसी छोटे बच्चे की तरह उछल रहे थे। वे बहुत खुश थे। कार में मैंने उन्हें और यूरी को बात करते हुए सुना था।

वर्ष 2002 में हुई इस बात के दौरान कार चला रहे बोमैन ने कहा जैक्सन अपना क्लोन बनवाने की सम्भावनाओं के बारे में बात कर रहे थे। उन्होंने यूरी को दोनों हाथों से पकड़ते हुए कहा था कि यूरी मैं वाकई ऐसा चाहता हूँ और मुझे इस पर आने वाले खर्च की जरा भी परवाह नहीं है।

बोमैन ने कहा जैक्सन अपनी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए अपना छोटा रूप तैयार करवाना चाहते थे। उन्हें उम्मीद थी कि माइकल जैक्सन हमेशा जिंदा रह सकेंगे।

रायलियन आंदोलन नाम के एक आश्चर्यजनक धार्मिक मत की मान्यता के मुताबिक शरीर के साथ आत्मा भी मर जाती है और क्लोनिंग ही अमरत्व का एकमात्र रास्ता है।

माना जाता है कि लास वेगास में हुए सम्मेलन के बाद जैक्सन ने रायलिन के मतावलम्बियों से सम्पर्क किया था। हालाँकि उन्होंने इस मामले को आगे बढ़ाया या नहीं, यह एक रहस्य है।

Show comments

Heatwave In India: भीषण गर्मी से झुलस रहा उत्तर भारत, पारा 50 के पार

मणिशंकर अय्यर ने क्या गलती की, मांगनी पड़ी माफी

नवाज शरीफ की जुबां पर 25 साल बाद आया सच, भारत के साथ यूं किया धोखा

Indore: मुकदमा खारिज किए जाने से नाखुश वादी ने न्यायाधीश की ओर जूतों की माला फेंकी

क्या मोदी सरकार 3.0 में रविवार के दिन छुट्‍टी नहीं रहेगी?

LOC के समीप दिखा संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन, BSF ने बरसाईं गोलियां

फ्लैट के सेप्टिक टैंक से मिले बांग्लादेशी सांसद के मांस के टुकड़े और बाल

Weather Update: संपूर्ण भारत हीटवेव की चपेट में, चुरू में पारा पहुंचा 50 डिग्री के पार

गर्मी से राहुल गांधी का हाल बेहाल, भाषण के बीच बोतल से सिर पर डाला पानी

Pune car accident: अदालत ने पब तथा बार संचालकों को शराब परोसने की सीमा तय करने को कहा