अमेरिकी सीनेट ने किया जैक लियू का अनुमोदन

नए अमेरिकी वित्‍तमंत्री के फैसले का अनुमोदन

Webdunia
गुरुवार, 28 फ़रवरी 2013 (16:53 IST)
FILE
वॉशिंगटन। अमेरिकी सीनेट ने राष्ट्रपति बराक ओबामा के पूर्व चीफ ऑफ स्टाफ जैक लियू को देश का 76वां वित्तमंत्री नियुक्त किए जाने के फैसले का अनुमोदन किया है।

प्रबंधन एवं बजट कार्यालय के निदेशक लियू (57) वित्तमंत्री के रूप में टिमोथी गीथनर का स्थान लेंगे। अमेरिकी सीनेट ने 26 के मुकाबले 71 वोटों से उनके नाम का अनुमोदन किया। उन्हें 20 रिपब्लिकन सदस्यों का भी समर्थन मिला।

ओबामा ने कल एक बयान में कहा, इस नाजुक समय में हमारी अर्थव्यवस्था और हमारे देश के लिए जैक से ज्यादा योग्य कोई अन्य नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि वित्तीय मुद्दों में महारत रखने की उनकी छवि ने सबसे कठिन कार्यों में सफल होने में उनकी मदद की है। वह सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों के नेताओं के साथ काम कर सकते हैं।

ओबामा ने कहा कि वह लियू की सलाह और निर्णय पर भरोसा करना जारी रखेंगे, क्योंकि हम अच्छा, मध्यवर्गीय रोजगार पैदा करने के लिए काम करेंगे। अधिक से अधिक लोगों को उनके रोजगार की जरूरत के मुताबिक प्रशिक्षण देंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी मेहनतकश अमेरिकी एक बेहतर जीवन जी सकें।

सीनेट में बहुसंख्यक दल के नेता हैरी रीड ने कहा कि लियू एक बहुत अच्छे नौकरशाह हैं। उनके पास देश की अर्थव्यवस्था को मध्यवर्ग के लिए दीर्घकालीन संवृद्धि और समृद्धि की ओर दिशानिर्देशित करने की क्षमता है। लियू का कैपिटल हिल में दो राष्ट्रपतियों के साथ काम करने का अनुभव उन्हें इस अहम और मुश्किल कार्य में सफल होने के लिए आवश्यक मदद प्रदान करेगा।

रीड ने कहा कि जैक की विभिन्न विचारों के लोगों के साथ काम करने की क्षमता और वित्तीय जवाबदेही में उनका यकीन उस वक्त जाहिर हो गया, जब उन्होंने तत्कालीन राष्ट्रपति बिल क्लिंटन को बजट संतुलित करने और रिकॉर्ड अधिशेष प्राप्त करने में मदद की थी।

सीनेट की वित्तीय समिति के सदस्य सीनेटर टॉम कार्पर ने कहा कि लियू के पास निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्र को साथ लेकर चलने का अनोखा अनुभव है। गौरतलब है कि ओबामा ने जनवरी 2013 में लियू को टिमोथी के उत्तराधिकारी के रूप में नामित किया था। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

Rahul Gandhi : लोकसभा में राहुल गांधी होंगे विपक्ष के नेता, विपक्षी नेताओं की बैठक में फैसला

MP: मोहन सरकार का अहम फैसला, अब मंत्री स्वयं अदा करेंगे अपना आयकर सरकार नहीं

इंदौर-भोपाल, नागपुर, जयपुर से लेकर देशभर के शहरों में क्‍यों शटडाउन हो रहे FIIT JEE सेंटर्स, क्‍या है स्‍कैम?

काम आया पाई-पाई बचाया पैसा, 46 साल के भारतीय इलेक्ट्रिशियन ने निवेश में जीते 2 करोड़ रुपए, जानिए कैसे

राहुल ने संविधान हाथ में लेकर शपथ ली, ओवैसी बोले जय फिलीस्तीन

सभी देखें

नवीनतम

Nokia के सस्ते 4G फोन मचा देंगे तहलका, नए फीचर्स के साथ धांसू इंट्री

2 जुलाई को राहुल गांधी सुल्तानपुर कोर्ट में पेशी, अमित शाह को कहा था हत्या का आरोपी, पढ़िए क्या है पूरा मामला

कर्नाटक में अब नहीं बिकेगा रंग-बिरंगा चिकन कबाब

Vivo T3 Lite 5G में ऐसा क्या है खास, क्यों हो रही है इतनी चर्चा, कब होगा लॉन्च

बरेली में बिरयानी पर बवाल, लेग पीस के चक्‍कर में टूटी शादी और फिर...

More