बोस्टन कांड : भाई ने ही ली थी आरोपी की जान?

Webdunia
सोमवार, 22 अप्रैल 2013 (12:03 IST)
FILE
बोस्टन। बोस्टन मैराथन विस्फोट मामले के संदिग्ध आरोपी चेचन बंधुओं में से छोटे भाई जोखर सरनाएव ने संभवत: फरार होते समय अपने बड़े भाई पर एसयूवी कार चलाकर उसकी हत्या कर दी।

जोखर (19) को कई दिनों की तलाशी के बाद गत शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया था। वह बोस्टन के एक अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती है। इससे एक दिन पहले उसका बड़ा भाई और घटना के कथित मुख्य आरोपी तामेरलन सरनाएव (26) की एक पुलिस मुठभेड़ के दौरान मौत हो गई थी।

वाटरटाउन पुलिस के मुखिया एड डेवो ने कहा कि गुरुवार की रात को पुलिस के साथ गोलीबारी के बाद जब पुलिस उसे पकड़ने वाली थी तब जोखर ने अपनी चुराई हुई एसयूवी कार अपने भाई पर चला दी। तामेरलन की पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी नहीं आई है।

डेवो ने कहा कि दो दिनों की तलाशी के बाद स्थानीय पुलिस ने दो अलग-अलग कार चला रहे दो भाइयों को देखा। इसके तुरंत बाद दोनों भाई अपनी गाड़ियों से उतरे और पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं।

डेवो ने कहा कि कम से कम 200 गोलियां चलीं, यह शायद 300 भी हो सकती हैं। मैंने तामेरलन को पुलिस पर गोलियां चलाते देखा। यह खौफनाक था। डेवो के अनुसार सरनाएव भाइयों ने पुलिस अधिकारियों पर कुछ फेंका, जो स्पष्ट रूप से एक प्रेशर कुकर बम था। इससे भयानक धमाका हुआ। पुलिस ने बाद में वहां कुकर का ढक्कन पाया।

उन्होंने कहा कि यह बोस्टम धमाकों की तरह ही का ही विस्फोट था। दोनों संदिग्धों ने पुलिस पर 5 कच्चे ग्रेनेड बम भी फेंके जिनमें से 3 में धमाके हुए।

कई मिनटों की मुठभेड़ के बाद तामेरलन की गोलियां खत्म हो गईं, पुलिस ने उसका पीछा किया और वह उसे पकड़ने की कोशिश में लग गई। तभी जोखर अपनी एसयूवी कार से आया जिसकी वजह से अधिकारी वहां से हट गए और जोखर की कार तामेरलन को घसीटते ले गई। डेवो ने कहा कि इसके बाद जोखर ने पास की एक गली में अपनी कार छोड़ दी और फरार हो गया।

इसी बीच बोस्टन के पुलिस प्रमुख एड डेविस ने कहा कि दोनों संदिग्ध न केवल हथियारबंद थे बल्कि उनके पास विस्फोटक उपकरण भी थे जिससे पता लगता है कि वे और हमले की योजना बना रहे थे।

डेविस ने एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में कहा कि मुझे व्यक्तिगत तौर पर लगता है कि वे इस घटना (बोस्टन बम विस्फोट) के पीछे थे। घटनास्थल पर पाए गए सबूतों से इसका पता चलता है। उनके पास जो विस्फोटक थे, उससे लगता है कि वे और लोगों को निशाना बनाने जा रहे थे। इस समय मेरा यही मानना है। (भाषा)

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

Lok Sabha Elections 2024 : दिल्ली की जनसभा में क्यों भावुक हो गए PM मोदी, देश की 140 करोड़ जनता को बताया अपना वारिस

पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना ने कांग्रेस में की वापसी

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

दिग्विजय ने 400 पार के नारे पर उठाए सवाल, भाजपा पर लगाया संविधान बदलने का आरोप

सचिन पायलट का बड़ा आरोप, बोले- भारत को विपक्ष मुक्त बनाना चाहती है BJP