संविधान की सीमा में रहेंगे इमरान, कादरी

Webdunia
सोमवार, 25 अगस्त 2014 (20:24 IST)
FILE
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में दो सरकार विरोधी प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे क्रिकेटर से राजनीतिज्ञ बने इमरान खान और धर्मगुरु ताहिरूल कादरी ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट को आश्वासन दिया कि वे अपने जारी आंदोलनों के दौरान संविधान की सीमा के अंदर बने रहेंगे।

खान और कादरी दोनों पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को सत्ता से हटाने के लिए संसद के समक्ष अलग-अलग धरना दे रहे हैं। शरीफ ने सत्ता से हटने से इनकार कर दिया है।

प्रधान न्यायाधीश नासिर-उल-मुल्क की अध्यक्षता में पांच न्यायाधीशों की एक बड़ी पीठ उनके प्रदर्शन के खिलाफ याचिका पर सुनवाई कर रही है और उसने कल उनसे अपना जवाब दाखिल करने को कहा था।

खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) और कादरी की पाकिस्तान अवामी तहरीक (पीएटी) ने अपने जवाब दाखिल किए हैं और सुप्रीम कोर्ट को आश्वासन दिया है कि प्रदर्शनकारी कानून का पालन करेंगे।

‘डॉन न्यूज’ ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि पीटीआई के जवाब में कहा गया है कि प्रदर्शन करना पार्टी का संवैधानिक अधिकार है और पार्टी ने इसके लिए जो कदम उठाए हैं, वे संविधान के दायरे के अंदर हैं।

पीटीआई के जवाब में कहा गया है कि खान ने कभी संसद पर हमले के बारे में कभी कुछ नहीं कहा और वह कानून के शासन में तथा संविधान की प्रभुता पर यकीन करते हैं। इसमें यह भी कहा गया है कि पीटीआई अध्यक्ष किसी संविधानेतर उपायों का समर्थन नहीं करते और न ही इस तरह का कुछ करने की उनकी मंशा है।

पीएटी के वकील अली जफर ने मौखिक रूप से अदालत को आश्वासन दिया कि पार्टी कानून के शासन की हिमायत करती है।

उन्होंने कहा, यह एक शांतिपूर्ण प्रदर्शन है। हम न तो सड़क जाम कर रहे हैं और न ही किसी को इमारतों में प्रवेश करने से रोक रहे हैं और इमारतों को नुकसान पहुंचाने की कोई मंशा नहीं रखते। यह सरकार है जो कंटेनर रखकर पहुंच रोक रही है।

अदालत ने उनसे कल तक लिखित जवाब दाखिल करने को कहा और मामले की सुनवाई 25 अगस्त तक स्थगित कर दी। दोनों पार्टियों ने अदालत से कहा कि वह सरकार को सड़क अवरोधकों को हटाने के लिए कहे लेकिन अदालत ने तत्काल कोई आदेश जारी नहीं किया। (भाषा)

Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

जर्मन मीडिया को भारतीय मुसलमान प्रिय हैं, जर्मन मुसलमान अप्रिय

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

Lok Sabha Elections 2024 : दिल्ली की जनसभा में क्यों भावुक हो गए PM मोदी, देश की 140 करोड़ जनता को बताया अपना वारिस