'सेक्स कुटिया' में जा सकेगी कार...

Webdunia
शनिवार, 30 अगस्त 2014 (13:02 IST)
FILE
स्विट्‍जरलैंड के सबसे बड़े शहर ज्यूरिख के बाहर ऐसा वेश्यालय बनाया गया है, जहां कार में बैठकर आया-जाया जा सकेगा। यहां लोगों के पैसों से सागौन की लकड़ी से ऐसी कोठरियां बनाई जाएंगी जहां वेश्याएं और उनके ग्राहक अपना काम कर सकेंगे। विदित हो कि इन कथित कोठरियों में नहाने की सुविधा होगी, कैफे टेबल्स होंगी। मौके पर ही सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद होंगे और आपात काल के दौरान प्रयोग किए जा सकने वाले पैनिक बटन भी होंगे।

सरकार के इस कदम का उद्देश्य है कि वेश्याएं शहर से दूर और सुरक्षित रहें। इस स्थान पर कई दर्जन वेश्याओं के आकर रहने का अंदाजा है। विदित हो कि इस देश में वर्ष 1942 से वेश्यावृत्ति वैध है। यहां बनी कोठरियां रात भर खुली रहेंगी और ये सिटी सेंटर से दूर होंगी। पर इन कोठरियों में नहाने, धोने की सुविधा होगी और जरूरत पड़ने पर पैनिक बटन का भी उपयोग किया जा सकेगा। इस स्थान पर पेशेवर कल्याण कार्यकर्ता भी होंगे जो कि लड़कियों की अवैध ट्रैफिकिंग और संगठित अपराध में महिलाओं की सक्रियता पर भी लगाम लगाएंगे।

कोई फीस नहीं, बस.... पढ़ें अगले पेज पर....

यह वेश्याघर एक पूर्व औद्योगिक इलाके सिलकाई में‍ स्थित होगा और यहां पर सुरक्षाकर्मी भी तैनात होंगे। ग्राहकों पर सीसीटीवी से नजर नहीं रखी जाएगी, लेकिन ग्राहकों को वेश्याओं को अपने साथ बाहर ले जाने पर रोक होगी। ज्यूरिख सामाजिक सेवाओं से जुड़े माइकल हरजिग कहते हैं कि शहर में वेश्यावृत्ति बढ़ गई है। पहले यह सड़कों पर यह खुले में होता था और महिलाएं आने-जाने वालों को तंग करती थीं। पहले शोर शराबा और गंदगी भी होती थी क्योंकि लोग वेश्याओं को पास की सड़क पर ले जाते और वहां कंडोम्स का उपयोग कर फेंक देते थे।

उम्मीद की जाती है कि यहां प्रति रात करीब 30 से 40 महिलाएं अपना काम जारी रख सकेंगी। इन सेक्स-कुटियाओं (सेक्स क्यूबिकल्स) का उपयोग करने के लिए महिलाओं को प्रति रात के लिए पांच स्विस फ्रैंक देने होंगे, लेकिन यहां आने वाले ग्राहकों से कोई फीस नहीं ली जाएगी।

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

जमशेदपुर में PM मोदी बोले, कांग्रेस को विकास का क, ख, ग भी नहीं मालूम

यूपी में 14 सीटों पर सोमवार को वोटिंग, इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

दिल्ली में AAP का प्रदर्शन, स्वाति मालीवाल को क्यों याद आए मनीष सिसोदिया?

JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना की मुश्किल बढ़ी, जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट

बेंगलुरु से कोच्चि जा रहे विमान के इंजन में आग, इमरजेंसी लैंडिंग