क्वीटो। इक्वाडोर के राष्ट्रपति ने एक जेल में दो गिरोहों के बीच झड़प में कम से कम 116 लोगों के मारे जाने और 80 अन्य के घायल होने के बाद जेलों में आपात स्थिति की घोषणा कर दी है। देश में जेल में खूनखराबे की अब तक की यह सबसे वीभत्स घटना है।
हिंसा के बाद राष्ट्रपति गुलेर्मो लासो ने बुधवार को आपात स्थिति की घोषणा की। इससे सरकार को जेलों के भीतर पुलिस तथा सैनिकों को तैनात करने का अधिकार मिल जाएगा। ग्वायाक्विल में लिटोरल जेल में खूनखराबे के एक दिन बाद यह आदेश आया है।
लासो ने कहा कि जेल में जो भी हुआ वह 'बुरा और दुखद' है। वह इस बारे में स्पष्ट रूप से नहीं कह सकते हैं कि प्राधिकारियों ने जेल पर नियंत्रण फिर से हासिल कर लिया है। उन्होंने कहा कि यह खेदजनक है कि जेल आपराधिक गिरोहों के वर्चस्व की लड़ाई का मैदान बन गई। उन्होंने कहा कि वह लिटोरल जेल में सामान्य स्थिति बहाल करने और हिंसा को अन्य जेलों तक फैलने से रोकने के लिए दृढ़ता से काम करेंगे।