Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

129 भारतीय छात्रों को अमेरिका में भारी पड़ा 'पे एंड स्टे', भारतीय दूतावास ने उठाया यह बड़ा कदम

हमें फॉलो करें 129 भारतीय छात्रों को अमेरिका में भारी पड़ा 'पे एंड स्टे', भारतीय दूतावास ने उठाया यह बड़ा कदम
वाशिंगटन , शनिवार, 2 फ़रवरी 2019 (11:00 IST)
वाशिंगटन। अमेरिका में भारतीय दूतावास ने 'पे एंड स्टे' विश्वविद्यालय वीजा घोटाले में अमेरिकी अधिकारियों द्वारा गिरफ्तार किए गए 129 भारतीय छात्रों की मदद के लिए चौबीसों घंटे चलने वाली हॉटलाइन शुरू की है। गौरतलब है कि अमेरिका में बने रहने के लिए एक फर्जी विश्वविद्यालय में दाखिला लेने के लिए गिरफ्तार किए गए 130 विदेशी छात्रों में 129 भारतीय हैं।
 
अधिकारियों ने बताया कि भारतीय दूतावास के दो वरिष्ठ अधिकारी दो नंबरों 202-322-1190 और 202-340-2590 पर चौबीसों घंटे उपलब्ध रहेंगे। इसके अलावा गिरफ्तार छात्र, उनके दोस्त और परिवार के सदस्य दूतावास से ‘[email protected]’ पर संपर्क कर सकते हैं।
 
मुश्किल में 600 छात्र : भारतीय दूतावास ने भारतीयों द्वारा चलाए जा रहे 'पे एंड स्टे' गिरोह का भंडाफोड़ होने से प्रभावित हुए भारतीय छात्रों की मदद से संबंधित सभी मुद्दों से निपटने के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इस घटना से कम से कम 600 छात्र मुसीबत में फंस गए हैं।
 
भारतीय दूतावास ने कहा, 'भारतीय दूतावास, वाशिंगटन और अमेरिका में सभी पांच वाणिज्य दूतावास अमेरिका में हिरासत में लिए गए भारतीय छात्रों की मदद के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।'
 
ह्यूस्टन में भारतीय वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों ने टेक्सास में हिरासत केंद्र में गिरफ्तार भारतीय छात्रों से मुलाकात की। भारतीय दूतावास और उसके वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों की दखल से कुछ छात्रों को रिहा कराया गया।
 
सुषमा से मदद की आस : गिरफ्तार भारतीय छात्रों के कुछ दोस्त और परिवार विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से टि्वटर पर मदद मांग रहे हैं। माधुरी नाम की एक महिला ने टि्वटर पर स्वराज से कहा, 'मैडम, फर्जी विश्वविद्यालय मामले में मेरे पति को आज सुबह हिरासत में ले लिया गया और मुझे अभी तक उनकी स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं है। क्या आप मेरी इस मुद्दे पर मदद कर सकती हैं।’ इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए भारतीय दूतावस ने उनके पति की जानकारियां मांगी। उनके पति फर्जी विश्वविद्यालय में एक छात्र थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Apple यूजर्स के लिए बड़ा खतरा बना फेस टाइम सिक्योरिटी बग, इस तरह खुला राज...