स्कॉटलैंड में झरने में डूबने से आंध्रप्रदेश निवासी 2 भारतीय छात्रों की मौत

पुलिस ने दोनों की पहचान नहीं बताई

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024 (16:18 IST)
2 Indian students die due to drowning in Scotland : ब्रिटेन के एक विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले 2 भारतीय छात्रों की स्कॉटलैंड में एक झरने में डूबने से मौत हो गई। दोनों छात्र आंध्रप्रदेश के निवासी थे जिनकी उम्र 20 से 30 साल के बीच थी। पुलिस ने दोनों की पहचान नहीं बताई है। यह घटना बुधवार रात पर्थशायर में ब्लेयर ऑफ एथोल के पास लिन ऑफ टुमेल में हुई जब छात्रों के एक समूह के 2 लोग पानी में फिसल गए।

ALSO READ: जन्मदिन पार्टी के दौरान स्विमिंग पूल में डूबने से 5 वर्षीय लड़के की मौत
 
उनके दोस्तों द्वारा शोर मचाए जाने के बाद स्कॉटिश फायर एंड रेस्क्यू सर्विस ने बचाव प्रयासों में सहायता के लिए नौका टीम और जहाजों को रवाना किया। पुलिस स्कॉटलैंड के प्रवक्ता ने कहा कि बुधवार, 17 अप्रैल को शाम 7 बजे के आसपास हमें ब्लेयर एथोल के पास लिन ऑफ टुमेल झरने के पानी में 22 और 26 साल की उम्र के 2 लोगों के गिरने की सूचना मिली।
 
खोज के बाद दोनों के शव बरामद : प्रवक्ता ने कहा कि आपातकालीन सेवा के कर्मी वहां पहुंचे और क्षेत्र में खोज के बाद दोनों के शव बरामद किए गए। घटनाक्रम का पता लगाने के लिए पूछताछ जारी है। हालांकि इन मौतों को लेकर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। लंदन में भारतीय उच्चायोग ने कहा कि आंध्रप्रदेश के 2 छात्र दुर्भाग्यपूर्ण घटना में डूब गए। उच्चायोग ने कहा कि दोनों के शव बरामद कर लिए गए हैं। एडिनबर्ग में भारत का वाणिज्य दूतावास छात्रों के परिवारों के संपर्क में है और वाणिज्य दूतावास के एक अधिकारी ने एक छात्र के ब्रिटेन स्थित रिश्तेदार से मुलाकात की है।
 
उच्चायोग के एक बयान में कहा गया है कि डंडी विश्वविद्यालय ने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। पोस्टमॉर्टम 19 अप्रैल को होने की संभावना है और उसके बाद शवों को भारत भेजने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। डंडी विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने छात्रों की मौत को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदना जाहिर की है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया

अगला लेख