मुंबई 26/11 हमले में इस्तेमाल की गई नाव की जांच करेगा पाकिस्तानी आयोग

Webdunia
शनिवार, 1 अक्टूबर 2016 (18:41 IST)
लाहौर। पाकिस्तानी आतंकरोधी अदालत द्वारा गठित एक न्यायिक आयोग उस नाव की जांच करने अगले हफ्ते कराची जाएगा जिस पर सवार होकर वर्ष 2008 में आतंकवादी मुंबई पहुंचे और वहां घातक हमले को अंजाम दिया था।
आयोग अल-फौज नाव की जांच के लिए 6 अक्टूबर को कराची जाएगा और कराची शिपयार्ड में जब्त पड़ी नौका को देखने वाले प्रत्यक्षदशियों के बयान भी दर्ज करेगा। आतंकरोधी अदालत (एटीसी) के एक न्यायाधीश की अध्यक्षता वाले आयोग में संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) के अधिकारी, रक्षा वकील एवं अदालत के अधिकारी शामिल हैं।
 
एटीसी-इस्लामाबाद द्वारा पिछले हफ्ते मुंबई हमलों की सुनवाई के दौरान इस आयोग का गठन किया गया था, क्योंकि अदालत को बताया गया कि आतंकियों ने हमले में नाव का इस्तेमाल किया था। यह सुनवाई रावलपिंडी की अदियाला जेल में हुई थी। मुंबई 26/11 हमले में 166 लोग मारे गए थे और करीब 300 घायल हुए थे।
 
एटीसी न्यायाधीश ने नाव की जांच के लिए न्यायिक आयोग को भेजने का एफआईए का अनुरोध स्वीकार कर लिया, क्योंकि नाव को अदालत में पेश करना मुश्किल था। एफआईए के अनुसार हमलावरों ने मुंबई पहुंचने के लिए अल-फौज सहित 3 नावों का इस्तेमाल किया था।
 
अल-फौज कराची में पाकिस्तानी अधिकारियों के कब्जे में है। 23 नवंबर 2008 को मुंबई में हमलों के लिए लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकी कराची से मुंबई के लिए रवाना हुए थे। वे एके-47 रायफल एवं हथगोलों से लैस थे। (भाषा)
Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

Kuno Park से भटका चीता ग्वालियर पहुंचा, बकरी को बनाया शिकार, किसानों को किया अलर्ट

ईरान के राष्ट्रपति रईसी के हेलीकॉप्टर की हार्ड लैंडिंग, जा रहे थे अजरबैजान

PM मोदी बोले- सामाजिक और धार्मिक संगठनों को धमका रहीं ममता बनर्जी, TMC लांघ रही शालीनता की हदें

प्रधानमंत्री मोदी बोले- माओवादियों की भाषा बोल रहे हैं राहुल गांधी

टूरिस्टों पर हमले से चिंता में कश्मीरी, पाकिस्तान को रास नहीं आ रही पर्यटकों की बाढ़

अगला लेख