Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

म्यांमार में हवाई हमले, 27 लोगों की मौत, 30 अन्य घायल

Advertiesment
हमें फॉलो करें Air Attack

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बैंकॉक , रविवार, 16 मार्च 2025 (00:18 IST)
Air strikes in Myanmar : म्यांमार की सेना द्वारा लोकतंत्र समर्थक प्रतिरोध समूह के नियंत्रण वाले एक गांव पर किए गए हवाई हमले में कम से कम 27 नागरिक मारे गए और 30 अन्य घायल हो गए। लेट पैन हला गांव में भीड़भाड़ वाले बाजार की दुकानों को निशाना बनाकर किए गए हवाई हमले में मारे गए लोगों में 6 बच्चे भी शामिल हैं। यह हमला शुक्रवार को अपराह्न 3 बजे सिंगू कस्बे के लेट पान हला गांव में हुआ, जो देश के दूसरे सबसे बड़े मांडले शहर से लगभग 65 किलोमीटर उत्तर में है।
 
एक विपक्षी समूह और म्यांमा के ऑनलाइन मीडिया ने शनिवार को यह जानकारी दी। मांडले पीपुल्स डिफेंस फोर्स के प्रवक्ता ने बताया कि यह हमला शुक्रवार को अपराह्न 3 बजे सिंगू कस्बे के लेट पान हला गांव में हुआ, जो देश के दूसरे सबसे बड़े मांडले शहर से लगभग 65 किलोमीटर उत्तर में है। सेना ने शनिवार को कोई टिप्पणी नहीं की।
म्यांमार में एक फरवरी, 2021 को सेना ने आंग सान सू ची की चुनी हुई सरकार को हटा दिया था, जिसके बाद देश में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। सेना ने शांतिपूर्ण प्रदर्शनों को बलपूर्वक दबाया और इसके बाद कई लोगों ने हथियार उठा लिए। अब देश के बड़े हिस्से में संघर्ष हो रहा है।
शनिवार को अपने टेलीग्राम सोशल मीडिया चैनल पर जारी समूह के बयान में कहा गया कि लेट पैन हला गांव में भीड़भाड़ वाले बाजार की दुकानों को निशाना बनाकर किए गए हवाई हमले में मारे गए 27 लोगों में 6 बच्चे भी शामिल हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सिंहस्थ 2028 के भव्य आयोजन के लिए प्रतिबद्ध है सरकार : मोहन यादव