Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

व्हाइट हाउस के बाहर अफगानी नागरिकों का प्रदर्शन, बाइडन पर लगाया धोखा देने का आरोप

Advertiesment
हमें फॉलो करें WhiteHouse
, सोमवार, 16 अगस्त 2021 (15:08 IST)
वॉशिंगटन। अफगानिस्तान के विकट हालात के बीच व्हाइट हाउस के अफगानी नागरिकों ने प्रदर्शन किया है। वे अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे से काफी नाराज नजर आए तथा नारे लगा रहे थे कि 'बाइडन तुमने धोखा दिया, बाइडन तुम जिम्मेदार हो।'

 
प्रदर्शनकारियों ने अफगानिस्तान के मौजूदा हालात के लिए बाइडन को जिम्मेदार ठहराया। वे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के सरकारी आवास व्हाइट हाउस के बाहर एकत्रित हुए और नारे लगाते हुए कहा कि 'बाइडन तुमने धोखा दिया, बाइडन तुम जिम्मेदार हो।' प्रदर्शनकारियों ने तालिबान की कार्रवाईयों की भी निंदा करते कहा कि अफगानिस्तान के नागरिकों के साथ ऐसा नहीं किया जाना चाहिए।
 
इस बीच पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि तालिबान का विरोध किए बिना काबुल का पतन होना अमेरिकी इतिहास की सबसे बड़ी हार के रूप में दर्ज होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

काबुल एयरपोर्ट : उड़ते विमान से गिरे लोग, देखें दिल दहलाने वाला वीडियो