सैन्य शिविर पर हमला, 50 सैनिकों की मौत

Webdunia
बुधवार, 2 सितम्बर 2015 (20:10 IST)
नैरोबी। दक्षिणी सोमालिया के एक सैन्य शिविर पर शेबाब उग्रवादियों के हमले में अफ्रीकी यूनियन के कम से कम 50 सैनिकों के मारे जाने और 50 अन्य के लापता होने की आशंका है। इस आशय की जानकारी पश्चिमी सैन्य अधिकारियों ने दी।
 
पश्चिमी सैन्य अधिकारियों द्वारा राजनयिकों को भेजे गए संवाद के अनुसार, यह आकलन किया गया है कि एएमआईएसओएम के कम से कम 50 सैनिक मारे गए हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि हमले के बाद करीब 100 सैनिकों के संबंध में कोई सूचना नहीं है।
 
सोमालिया के अलकायदा से जुड़े धड़े का कहना है कि लोवर शाबेल क्षेत्र के दक्षिण-पश्चिमी मोगादिशू से करीब 80 किलोमीटर दूर जनाले में हुआ हमला बदले की कार्रवाई थी। यूगांडा के सैनिकों द्वारा जुलाई महीने में मेर्का शहर में एक विवाह समारोह के दौरान सात लोगों की हत्या कर दी गई थी, यह हमला उसी का बदला लेने के लिए किया गया है।
 
एएमआईएसओएम ने बताया कि शिविर में यूगांडा के सैनिक थे। शेबाब के प्रवक्ता द्वारा बताई गई संख्या और जितने लोगों के मारे जाने की आशंका है, दोनों समान हैं। हमले के करीब 12 घंटे से ज्यादा देरी से कल जारी किए गए बयान में कहा गया है, एएमआईएसओएम ने मृतकों की गिनती नहीं की है। 
 
हमले की जटिल प्रवृत्ति को देखते हुए एएमआईएसओएम हताहतों की संख्या और क्षति की स्थिति का आलकन कर रहा है। पश्चिमी सैन्य सूत्रों का कहना है कि हमले की शुरुआत दो पुलों को ध्वस्त करने और सैन्य शिविर का संपर्क काटने से हुआ। पहले एक आत्मघाती कार बम हमलावर ने शिविर पर हमला किया फिर शेबाब के करीब 200 लड़ाकों ने उसे पूरी तरह नष्ट कर दिया। (भाषा) 
Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

अब CISF करेगी संसद की सुरक्षा, कल से संभालेगी कमान

कानपुर में आवारा सांड का आतंक, जिला जज के डिप्टी नाजिर की ली जान

आगरा की मस्जिद में मिला युवती का अर्द्धनग्न शव, बलात्कार की आशंका

Kuno Park से भटका चीता ग्वालियर पहुंचा, बकरी को बनाया शिकार, किसानों को किया अलर्ट

ईरान के राष्ट्रपति रईसी के हेलीकॉप्टर की हार्ड लैंडिंग, जा रहे थे अजरबैजान