रिहाई के बाद पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री कुरैशी को फिर किया गिरफ्तार

Webdunia
गुरुवार, 28 दिसंबर 2023 (00:24 IST)
Pakistan's former foreign minister Qureshi arrested again : पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी सहयोगी एवं पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी को बुधवार को अदियाला जेल से रिहाई के बाद फिर से गिरफ्तार कर लिया गया और इस दौरान पुलिस ने उनके साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया।
 
कुरैशी को नौ मई की हिंसा में उनकी कथित संलिप्तता के लिए जेल के बाहर फिर से गिरफ्तार कर लिया गया। कुरैशी और उनकी पार्टी ने इस कदम को अवैध करार दिया है। उच्चतम न्यायालय ने कुरैशी (67) को पिछले सप्ताह ‘सिफर’ मामले में जमानत प्रदान की थी और मंगलवार को उन्हें रिहा किया जाना था लेकिन पुलिस ने उन्हें रिहा होते ही गिरफ्तार कर लिया। 
 
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने सोशल मीडियाम मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि ‘सिफर’ मामले में जमानत पर रिहाई के बाद कुरैशी को अदियाला जेल के बाहर दोबारा गिरफ्तार कर लिया गया। पार्टी ने ‘एक्स’ पर एक वीडियो जारी किया जिसमें रावलपिंडी में उच्च सुरक्षा वाली अदियाला जेल के गेट पर पुलिसकर्मियों द्वारा कुरैशी को बख्तरबंद वाहन में धक्का देते हुए देखा जा सकता है।
 
‘डॉन’ समाचार पत्र की खबर के मुताबिक, टीवी चैनलों पर प्रसारित और सोशल मीडिया पर पीटीआई द्वारा साझा फुटेज में पूर्व विदेश मंत्री कुरैशी पुलिस की कार्रवाई को 'गैर कानूनी' बताते हुए विरोध कर रहे थे। पार्टी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, पाकिस्तान की बेहतर ढंग से सेवा करने वाले एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित वरिष्ठ राजनीतिज्ञ के साथ यह व्यवहार सत्तारूढ़ लोगों की कायरता का प्रतीक है। कानून का मजाक बना दिया गया है और नागरिकों के बुनियादी संवैधानिक अधिकारों का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है।
 
कथित भ्रष्टाचार के मामले में पीटीआई प्रमुख की गिरफ्तारी के बाद जेल में बंद इमरान खान के समर्थकों ने नौ मई को सैन्य और सरकारी प्रतिष्ठानों पर हमले किए थे। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने इंस्टाग्राम पर एक और वीडियो साझा किया जिसमें देखा जा सकता है कि कुरैशी जेल परिसर के अंदर रहने के दौरान पुलिसकर्मियों से बात करने का प्रयास कर रहे थे।
 
लेकिन जैसे ही वह जेल से बाहर निकलने के लिए गेट पर पहुंचे, पंजाब पुलिस की एक टुकड़ी रावलपिंडी के आरए बाजार थाने में उनके खिलाफ दर्ज हिंसा के मामले में उन्हें गिरफ्तार करने के लिए वहां मौजूद थी। कुरैशी ने पुलिस को यह समझाने की कोशिश की कि उन्हें उच्चतम न्यायालय ने जमानत दे दी है और वह घर जाने के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उन्हें धकेल दिया और जबरन एक बख्तरबंद वाहन में बैठा लिया।
 
पूर्व विदेश मंत्री का कहना था कि उन्हें फर्जी मामले में गिरफ्तार किया जा रहा है और राजनीतिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। कुरैशी ने कहा कि पुलिस उच्चतम न्यायालय के आदेश का मजाक बना रही है और क्रूरता व अन्याय अपने चरम पर है।
 
उन्होंने कहा, वे झूठे मामले में फिर से मुझे गिरफ्तार कर रहे हैं। मैं राष्ट्र का प्रतिनि‍धित्व करता हूं, मैं बेगुनाह हूं और मुझे बिना किसी कारण राजनीतिक प्रतिशोध के लिए निशाना बनाया जा रहा है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने अपने उपाध्यक्ष कुरैशी की गिरफ्तारी की निंदा की और कहा कि यह उच्चतम न्यायालय के निर्देशों का उल्लंघन है।
 
पार्टी ने मांग की, प्रधान न्यायाधीश को तुरंत शाह महमूद कुरैशी की रिहाई के आदेश जारी करने चाहिए। राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने भी कुरैशी की गिरफ्तारी पर चिंता व्यक्त की। देश की शीर्ष अदालत ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनके करीबी सहयोगी कुरैशी को ‘सिफर’ मामले में जमानत दे दी थी और उनसे 10-10 लाख रुपए की जमानत राशि जमा कराने को कहा था। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

Uttar Pradesh Assembly by-election Results : UP की 9 विधानसभा सीटों के उपचुनाव परिणाम, हेराफेरी के आरोपों के बीच योगी सरकार पर कितना असर

PM मोदी गुयाना क्यों गए? जानिए भारत को कैसे होगा फायदा

महाराष्ट्र में पवार परिवार की पावर से बनेगी नई सरकार?

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

सभी देखें

नवीनतम

By election results 2024: यूपी उपचुनाव में भाजपा को भारी बढ़त, बंगाल में TMC का जलवा

LIVE: महाराष्‍ट्र में रुझानों में महायुति की सरकार

LIVE: झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 : दलीय स्थिति

LIVE: झारखंड में भाजपा और झामुमो के बीच कांटे की टक्कर

वायनाड लोकसभा उपचुनाव : शुरुआती मतगणना में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी 35000 मतों से आगे

अगला लेख