उम्र महज 12 साल, 2 साल तक टेंट में गुजारी रातें, जुटाए 7 करोड़, मिला ‘ब्रिटिश एम्पायर मेडल’

Webdunia
सोमवार, 28 मार्च 2022 (12:15 IST)
ब्रिटेन के एक 12 साल के लड़के ने वो कर के दिखाया है, जिसे करने के लिए कोई भी शख्स हजार बार सोचेगा। डेवोन के रहने वाले मैक्स वूसी (Max Woosey) ने एक या दो रात नहीं, बल्कि 2 साल तक टेंट में रात गुजारने का रिकॉर्ड कायम किया है।

इतना ही नहीं मैक्स ने अपने इस साहसिक अभियान से नार्थ डेवोन हॉस्पिस के लिए £7,00,000 (7 करोड़ रु.) भी जुटाए। रिपोर्ट के मुताबिक यह राशि वास्तव में कम से कम 20 नर्सों के वार्षिक वेतन का भुगतान करने के लिए पर्याप्त है।

मैक्स वूसी ने मार्च 2020 में अपने अभियान की शुरुआत की थी। उन्होंने लंदन जू, डायनिंग स्ट्रीट और ट्रविकेनहैम रग्बी स्टेडियम जैसे कई हाई-प्रोफाल स्थानों में टेंट में रातें बिताईं। मैक्स का कहना है, ‘य़ह पूरी बात एक सपने की तरह रही हैं।

मैं इन दो सालों में बहुत सारे बेहतरीन लोगों से मिला और अच्छा काम किया। यह वाकई में अविश्वसनीय रहा’
मैक्स ने आगे कहा, ‘मैंने इतने समय तक आउटडोर टेंट में समय बिताया है कि उसे याद ही नहीं है कि अब बिस्तर पर कैसे सोना है। यह अभियान बेहद लंबा और चुनौतीपूर्ण रहा’

उसे इस काम के लिए ब्रिटिश एम्पायर मेडल से सम्मानित भी किया गया। मैक्स ने बताया, ‘मुझे रोमांच पसंद है और मैं उन सभी का बहुत आभारी हूं जिन्होंने मुझे प्रायोजित किया’

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मैक्स के परिवार ने उसे कई बार घर वापस लाने की कोशिश की, मगर वह अपने लक्ष्य पर टिका रहा। उसके घरवालों को लगा कि 6 महीने के अंदर मैक्स वापस आ जाएगा, मगर ऐसा नहीं हुआ, यह कैंपेन लंबा चला। अब परिवार को मैक्स पर गर्व है।

मैक्स ने सबसे पहले अपने अभियान की शुरुआत गार्डन कैंपिंग के रुप में की। फिर इसके बाद 14 अलग-अलग टेंटों और स्थानों पर उसने रातें बिताईं। मैक्स की मां ने कहा, ‘उसने नार्थ डेवोन हॉस्पिस के लिए जो हासिल की है, वह वाकई बेमिसाल है। साथ इस अभियान से यह फर्क बड़ा है कि एक व्यक्ति के तौर पर मैक्स का आत्मविश्वास भी बढ़ा है और यह उसके भविष्य के लिए मददगार साबित होगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

5000 धर्मांतरण, लव जिहादियों की गैंग, माफिया से कनेक्शन, छांगुर का दिल दहलाने वाला सच

ED के सामने पेश हुए रॉबर्ट वाड्रा, पत्नी प्रियंका गांधी भी थीं साथ

AI हादसे की शुरुआती रिपोर्ट ने खड़े किए सवाल, क्या हैं DGCA के नए आदेश

नूंह में मजार क्षतिग्रस्त, कड़ी सुरक्षा के बीच बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा शुरू, 2023 में भड़की थी हिंसा

Hate Speech पर SC सख्त, केंद्र और राज्यों को सख्त निर्देश, नफरत फैलाने वाले कंटेंट बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे, तुरंत लगाएं लगाम

सभी देखें

नवीनतम

दिल के दौरे से होने वाली मौतों का कोविड के टीके से कोई संबंध नहीं, कर्नाटक के मंत्री का स्पष्टीकरण

फोटोबाजी के चक्कर में 6 फुट गहरे गड्ढे में गिरे नेताजी, नींव में सीमेंट डालने की कोशिश में फिसला पैर

निमिषा प्रिया के परिजन फांसी टलने से खुश, जिंदा रहने की उम्मीद भी बढ़ी

चीन में जिनपिंग-जयशंकर की मुलाकात पर राहुल गांधी का तंज, विदेश मंत्री चला रहे हैं सर्कस

पहलगाम हमले पर CM उमर अब्दुल्ला के तल्ख सुर, इंजेलिजेंस फेलियर के लिए जिम्मेदार कौन

अगला लेख