ब्लॉगर ने कहा था एयर एशिया के विमान में सफर न करें

Webdunia
बुधवार, 31 दिसंबर 2014 (13:07 IST)
जकार्ता/ सिंगापुर। एयर एशिया के विमान हादसे के बारे में एक चीनी ब्लॉगर ने घोषणा कर दी थी। खबरों के अनुसार एक चीनी ब्लॉगर ने चीन के लोगों को भी विमान में नहीं बैठने की चेतावनी दी थी। यह खुलासा रहस्यमयी चीनी व्यक्ति ने ब्लॉग की पोस्ट से हुआ है।
 
वेबसाइट इपोक टाइम्स पर चीनी भाषा में छपा यह ब्लॉग सोशल मीडिया और रेडिट सरीखे डिस्कशन फोरम पर वायरल हो चुका है। उस चीनी शख्स ने दो हफ्ते पहले अपने ब्लॉग में लिखा है कि जिन लोगों ने मलेशिया एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या MH370 को गायब किया, वे मलेशिया एयरलाइंस या एयर एशिया की फ्लाइट पर हमला कर सकते हैं। 
 
ब्लॉगर ने चीन के लोगों से पोस्ट में कहा कि मलेशियाई या एयर एशिया के विमानों में यात्रा न करें। अपना फैसला बदल लें ताकि आप MH370 सरीखे हादसे का शिकार न बनें।  इस पोस्ट में दावा किया गया है‍ कि विमानों के अपहरण के पीछे 'द इंटरनेशनल ब्लैक हैंड' नाम का संगठन है।
 
'ब्लैक हैंड' को पर्दे के पीछे काम करने वाले संगठन के तौर माना जा रहा है। ऐसा भी माना जा रहा है कि कहीं संगठन के किसी इस्लामिक उग्रवादी समूहों से गठजोड़ तो नहीं। डिस्कशन फोरम रेडिट के एक सदस्य द्वारा किए गए अनुवाद के मुताबिक, MH370 और MH17 के पीछे 'ब्लैक हैंड' का हाथ है। इसने छठी सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी को तबाह कर दिया। ब्लॉग के अनुसार 'ब्लैक हैंड' ने अब एयर एशिया को तबाह करने की ठानी है। ऐसा इसलिए, क्योंकि वह भी मलेशिया से ताल्लुक रखता है। 162 लोगों को ले जा रहा एयर एशिया का विमान क्यूजेड8501 रविवार को पूर्वी जावा में सुरबाया से सिंगापुर के लिए उड़ान भरने के बाद जावा समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
 
विमान के लापता होने के पश्चात 3 दिन तक चले गहन खोजी अभियान के बाद मंगलवार को इसका मलबा और तैरते हुए शव कारीमाता स्ट्रेट में देखे गए थे। मंगलवार को सिर्फ 3 ही शव निकले जा सके थे, जबकि बुधवार को भी 3 शव निकाले गए। इस तरह से अब तक 6 शव बरामद किए गए।
 
इंडोनेशिया की खोजी एवं बचाव एजेंसी ‘बासरनास’ के प्रमुख बमबांग सोएलिसत्यो ने बताया कि विमान परिचारिका की वर्दी वाला एक शव बरामद किया गया। 2 शव पुरुषों के हैं। उन्होंने कहा कि बचावकर्मियों के आसपास कई शव बह रहे हैं और उनको बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं। खराब मौसम तथा तेज लहरों के कारण शवों और मलबे को बरामद करने के प्रयास में बाधा पहुंची है।
 
शवों और विमान के ‘ब्लैक बॉक्स’ को खोजने के लिए गोताखोरों को तैनात किया जाना था, लेकिन अधिकारियों ने कहा कि भारी बारिश, तेज हवाओं और 3 मीटर तक की उंची लहरों के कारण हवाई अभियान निलंबित करना पड़ा। हालांकि खोजी अभियान में पोतों को पहले ही लगाया जा चुका है। सोएलिसत्यो ने कहा कि हम प्रतीक्षा करने और देखने की स्थिति में हैं। 
 
फिलहाल मौसम खराब है। उंची लहरें उठ रही हैं और तेज बारिश हो रही है। मौसम में सुधार होने की स्थिति में हर पहलू से आगे बढ़ने की तैयारी है। उन्होंने कहा कि जैसे ही मौसम साफ हो जाएगा तो शवों को पांगकालां बुन लाया जाएगा। इंडोनेशियाई अधिकारियों ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की थी कि विमान का मलबा बोर्नियो के समुद्री क्षेत्र में देखा गया है।
 
राष्ट्रपति जोको विदोदो ने पीड़ितों के शव बरामद करने पर ध्यान केंद्रित करते हुए ‘पोतों और हेलीकॉप्टरों के जरिए व्यापक खोजी अभियान’ का वादा किया है। उन्होंने संभावित दुर्घटनास्थल की स्थिति का सी-130 हरक्यूलिस विमान की मदद से जायजा लिया।
 
सुराबाया में विदोदो ने कहा कि मैं इस त्रासदी से हुए नुकसान और दर्द को महसूस करता हूं और हम पीड़ित परिवारों के लिए इसे बर्दाश्त करने की शक्ति देने की प्रार्थना करते हैं। इस बीच चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अपने इंडोनेशियाई समकक्ष जोको विदोदो को एयर एशिया त्रासदी पर शोक संदेश भेजा है। सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली एच लूंग ने भी कहा कि एयर एशिया विमान के साथ हुई त्रासदी के बारे में जानकर वह बहुत दुखी हैं। (भाषा/ एजेंसियां)
 
 
 
Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?