सैनिकों की मौत से बौखलाया पाकिस्तान, आतंकी संगठन TTP के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 17 फ़रवरी 2025 (10:12 IST)
Airstrikes on the hideouts of terrorist organization TTP : पाकिस्तानी वायु सेना ने अफगानिस्तान और पाकिस्तान से लगे सीमावर्ती इलाकों में आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान (TTP) के ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, इन हमलों में सीमा के दोनों ओर टीटीपी के ठिकानों को निशाना बनाया गया। बताया जा रहा है कि कम से कम 3 अलग-अलग स्थानों पर ये हमले किए गए हैं। एयर स्ट्राइक में पाकिस्तानी वायु सेना के लगभग 6 लड़ाकू जेट ने हिस्सा लिया है, जिनमें F-17 और JF-17 फाइटर शामिल थे। पाकिस्तान ने एयर स्ट्राइक पर चुप्पी साध रखी है। हमलों में पाकिस्तानी तालिबान के 12 से 15 लड़ाकों की मौत की जानकारी सामने आई है। जबकि एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत की जानकारी भी मिल रही है। इनमें बच्चे भी शामिल हैं।

टीटीपी के 15 सदस्यों की मौत : पाकिस्तानी हवाई हमलों में टीटीपी के कई ठिकानों पर बमबारी की गई। हमलों में पाकिस्तानी तालिबान के 12 से 15 लड़ाकों की मौत की जानकारी सामने आई है। हालांकि, यह जानकारी शुरुआती आकलन पर आधारित है और इसमें संशोधन हो सकता है। पाकिस्तानी एयर स्ट्राइक हाल ही में टीटीपी के हमले में कई पाकिस्तानी सैनिकों की मौत के जवाब में की गई है। टीटीपी के हमलों में पाकिस्तानी सेना का एक 21 वर्षीय लेफ्टिनेंट भी मारा गया था।

एक ही परिवार के 8 की मौत : काबुल फ्रंटलाइन की रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तानी विमानों ने देश के बॉर्डर एरिया में मौजूद दक्षिणी वजीरिस्तान के एक गांव में एयर स्ट्राइक की है। इस हमले में एक परिवार के 8 सदस्यों की जान चली गई, जिनमें एक महिला और सात बच्चे शामिल हैं। इसमें आगे कहा गया है कि कुछ रिपोर्ट में दावा किया गया कि बमबारी अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत के बरमल जिले में हुई थी, जो गलत है। हवाई हमला दक्षिणी वजीरिस्तान में हुआ।

बताया जा रहा है कि दक्षिणी वजीरिस्तान के ऊपरी इलाके शाक्तू में एक ड्रोन स्ट्राइक में हाफिज गुल बहादुर समूह का एक स्थानीय कमांडर मारा गया है। समूह ने भी शोक संदेश के माध्यम से मौत की पुष्टि की है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि कमांडर की मौत पाकिस्तानी एयरस्ट्राइक का हिस्सा थी या अलग घटना में हुई है।
Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कब-कब हुई भगदड़ की बड़ी घटनाएं, डराने वाले इन आंकड़ों को देखिए

बंगाल की धरती से मोहन भागवत ने बताया RSS का अगला प्लान, हिन्दुओं को लेकर कही बड़ी बात

दिल्ली के CM पर कल खत्म हो सकता है सस्पेंस, शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बड़ा अपडेट

अघाड़ी में पड़ी दरार, फडणवीस से मिले उद्धव, शिंदे की शरद पवार ने की तारीफ, महाराष्ट्र में नए सियासी समीकरण

फालतू है कुंभ, लालू यादव ने बताया किसकी गलती से मची नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़

सभी देखें

नवीनतम

GIS 2025: जीआईएस में ओडीओपी एक्स-पो से लोकल उत्पादों को मिलेगा ग्लोबल मंच

MP: 1 अप्रैल से नए लो alcoholic beverage bars खुलेंगे, 19 स्थानों पर शराब की बिक्री बंद होगी

Jamui News: बिहार के जमुई में दो पक्षों में तनाव, ईंट-पत्थर चले, इंटरनेट बंद

भूकंप के दौरान वो तेज रहस्यमयी आवाज क्या थी, पता कर रहे विशेषज्ञ?

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की पहुंचे संयुक्त अरब अमीरात, शांति वार्ता की जगी उम्मीद

अगला लेख