America-Colombia: अमेरिका का अवैध प्रवासियों पर एक्शन, कोलंबिया ने लगाया 25 फीसदी टैरिफ

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 27 जनवरी 2025 (09:04 IST)
अमेरिका और कोलंबिया आमने सामने आ गए हैं। अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अवैध प्रवासियों को लेकर एक्शन शुरू किया तो दूसरी तरफ छोटा सा देश कोलंबिया भी अमेरिका पर भडक गया है। कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने कहा कि अमेरिका कोलंबियाई प्रवासियों के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार नहीं कर सकता। मैं कोलंबियाई प्रवासियों के साथ अमेरिकी विमानों को प्रवेश की अनुमति से इनकार करता हूं।

बता दें कि ट्रंप ने अमेरिका में रह रहे कोलंबियाई नागरिकों को दो विमानों में भरकर कोलंबिया भेज दिया, लेकिन कोलंबिया ने इन विमानों को लैंडिंग की इजाजत नहीं दी, जिसके बाद राष्ट्रपति ट्रंप भड़क गए और उन्होंने कोलंबिया पर एक्शन लेते हुए कई सेंक्शन लगा दिए। कोलंबिया ने भी ट्रंप को आंखें दिखा दी। उसने अमेरिका के खिलाफ 25 फीसदी टैरिफ का ऐलान कर दिया।

क्यों हुए दोनों आमने सामने : बता दें कि कोलंबिया द्वारा विमानों की लैंडिंग की इजाजत नहीं दिए जाने से नाराज ट्रंप ने कोलंबियाई अधिकारियों के वीजा को रद्द करने और तत्काल ट्रैवन बैन लगाने का आदेश दिया। इसके साथ ही कोलंबिया के सत्ताधारी दल के सभी सदस्यों और समर्थकों पर भी वीजा प्रतिबंध लगा दिया। इस कार्रवाई के बाद ट्रंप ने कहा कि यह सिर्फ शुरुआत है। हम कोलंबिया की सरकार के द्वारा नियमों के उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि 25 फीसदी टैरिफ को अगले हफ्ते से बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया जाएगा।

ट्रंप के कड़े एक्शन के बाद कोलंबिया के राष्ट्रपति अवैध कोलंबियाई नागरिकों को वापस लेने को तैयार हो गए। उन्होंने खुद का जहाज अमेरिका भेज अवैध प्रवासियो को वापस बुलाने का आदेश जारी कर दिया है। इसके साथ ही कोलंबिया ने अमेरिका पर सैंक्शन भी लगा दिए। कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने कहा कि अमेरिका कोलंबियाई प्रवासियों के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार नहीं कर सकता। मैं कोलंबियाई प्रवासियों के साथ अमेरिकी विमानों को प्रवेश की अनुमति से इनकार करता हूं। प्रवासियों को स्वीकार करने से पहले उनके साथ सम्मानजनक व्यवहार के लिए अमेरिका को एक प्रोटोकॉल स्थापित करना चाहिए।

कोलंबिया ने अमेरिका पर लगाया टैरिफ : अमेरिका के ऐलान के बाद कोलंबियाई पेट्रो ने जवाब देते हुए कहा ट्रंप के ऐलान मुझे डरा नहीं सकते। उन्होंने कहा कि कोलंबिया किसी का उपनिवेशक देश नहीं है। उन्होंने कहा कि कोलंबिया अमेरिका पर 25 फीसदी टैरिफ लगाएगा और अमेरिका के अलावा पूरी दुनिया में निर्यात किया जाएगा।Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या है सिंधु जल समझौता, जिसे भारत ने रद्द कर पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका

पहलगाम हमले के बाद CCS Meeting के 5 बड़े फैसले कैसे तोड़ देंगे Pakistan की कमर

पहलगाम हमले में 2 लोकल के साथ शामिल थे 7 आतंकी, 3 दिन कश्मीर के लिए भारी, कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के निर्देश

एयरस्ट्राइक के खौफ में पाकिस्तान, PoK में खाली कराए टेरर ट्रेनिंग कैंप, क्या है भारत की रणनीति

हमले का खुफिया इनपुट था फिर चूक कैसे हुई?

सभी देखें

नवीनतम

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस: राष्ट्रीय मूल्यांकन में गुजरात 346 पंचायतों के साथ देश में शीर्ष पर

पहलगाम हमले पर पीएम मोदी बोले, आतंकियों के आकाओं की कमर टूटकर रहेगी

पहलगाम के गुनहगार आतंकियों से नफरत करो, कश्मीरियत से नहीं!

हम ऑस्ट्रेलियाई भारत के साथ खड़े हैं, पहलगाम हमले के बाद पैट कमिंस ने व्यक्त किया शोक

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल और डीजल के ताजा दाम जारी, जानें क्या है 1 लीटर की कीमत

अगला लेख