कौन बनेगा अमेरिका का प्रेसिडेंट, जानिए कितना पढ़ा-लिखा होना जरूरी?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 4 नवंबर 2024 (12:43 IST)
US Presidential Election 2024: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में एक दिन और बचा है। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच मुकाबला है। कमला हैरिस डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हैं, जबकि ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार हैं। कमला हैरिस के साथ उप-राष्ट्रपति के लिए मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज मैदान में हैं। वहीं, डोनाल्ड ट्रंप के साथ जेडी वेंस हैं।

डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पहले भी राष्ट्रपति रह चुके हैं। पिछले चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इस बार वह फिर चुनाव मैदान में हैं। इस बार यह चुनाव काफी ड्रामेटाईज रहा। कई बार ट्रंप पर हमला हुआ और वे लगातार सुर्खियों में रहे। वहीं एक सर्वे के मुताबिक कमला इस रेस में आगे चल रही हैं।

जानते हैं 5 नवंबर से शुरू हो रहे अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव (America President Election) के बाद कौन बन सकता है US का प्रेसिडेंट, क्या योग्यताएं होना हैं जरूरी?

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने और प्रेसिडेंट बनने के लिए US के संविधान में क्वालिफिकेशन से लेकर दूसरी योग्यताओं का विस्तार से ब्यौरा है। अमेरिकी संविधान में कहा गया है कि राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने के लिए कम से कम 35 साल की उम्र जरूरी है। हालांकि अधिकतम आयु का कोई जिक्र नहीं है। चुनाव लड़ने के लिए वही शख़्स योग्य होगा जो अमेरिका में कम से कम 14 साल तक रहा हो। राष्ट्रपति की कुर्सी के लिए वही शख्स योग्य होगा जो या तो अमेरिका में पैदा हुआ हो या जिस शख्स के माता-पिता अमेरिकी नागरिक हों।

नेचुरल बॉर्न यूएस सिटीजन : राष्ट्रपति के लिए वही शख्स एलिजिबल होगा जो नेचुरल बॉर्न यूएस सिटीजन हो। कौन हैं नेचुरल बॉर्न यूएस सिटिजन? दरअसल, अमेरिका अपनी धरती से बाहर दूसरे देशों में भी अपना मिलिट्री बेस वगैरह संचालित करता है। अगर इन मिलिट्री बेस में कोई शख़्स पैदा होता है तो उसे अमेरिकी नागरिकता तो मिलती है लेकिन कई दूसरे अधिकार नहीं मिलते, जो अमेरिका के अलग-अलग राज्यों के निवासियों या अमेरिकी टेरिटॉरी के लोगों को मिलते हैं।

इसे ऐसे समझें : अगर कोई शख्स 1940 के बाद पोर्ट रिको (जो अमेरिका की टेरिटॉरी है) में पैदा हुआ है तो उसे नेचुरल बॉर्न यूएस सिटिजन माना जाएगा और वह राष्ट्रपति का चुनाव लड़ सकता है, पर अगर कोई शख्स किसी दूसरे देश में अमेरिकी मिलिट्री बेस में पैदा हुआ है तो वह नेचुरल बॉर्न यूएस सिटिजन नहीं माना जाएगा। क्योंकि वह अमेरिकी धरती नहीं है। उन्हें अमेरिकी नागरिकता (US Citizen) तो मिलेगी लेकिन प्रेसिडेंट का चुनाव नहीं लड़ सकते हैं।

क्या तीसरी बार बन सकते हैं राष्ट्रपति : अमेरिकी संविधान में कहा गया है कि कोई शख़्स लगातार दो बार राष्ट्रपति रहने के बाद तीसरी बार प्रेसिडेंट नहीं बन सकता। हालांकि फ्रैंकलिन डी. रूजवेल्ट इसके अपवाद रहे हैं, जो चार बार अमेरिका के राष्ट्रपति रहे। उनके कार्यकाल के बाद संविधान का 22वां संशोधन लाया गया, जिसमें कहा गया कि कोई भी शख्स दो टर्म या 8 साल तक ही राष्ट्रपति रह सकता है।

क्या योग्यता चाहिए : अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए कोई एकेडमिक क्वालीफिकेशन यानी शैक्षणिक योग्यता निर्धारित नहीं की गई है। एक अनपढ़ व्यक्ति भी अमेरिका का राष्ट्रपति बन सकता है या चुनाव लड़ सकता है। अमेरिकी संविधान में कहा गया है कि प्रेसिडेंट का चुनाव लड़ने के लिए हर शख्स को एक समान अधिकार है। इसके अलावा एक और महत्वपूर्ण बात है कि उसके आपराधिक रिकॉर्ड मायने नहीं रखते हैं और मेडिकल कंडीशन या फिटनेस भी मायने नहीं रखती है।

फ्रैंकलिन डी रूजवेल्ट इसके उदाहरण हैं, जिन्हें तमाम स्वास्थ्य समस्याएं थीं। उन्हें पैरालिसिस से लेकर पोलियो और हृदय रोग था। इसके बावजूद वह चार बार राष्ट्रपति रहे। जॉन एफ. केनेडी को भी कोलाइटिस, क्रॉनिक बैक पेन जैसी दिक्कतें थीं। मौजूदा राष्ट्रपति जो बिडेन भी तमाम स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं। इसी कारण उन्हें राष्ट्रपति चुनाव की रेस से बाहर होना पड़ा।
Edited By : Navin rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

25 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र, 16 विधेयक पेश करने की तैयारी, वक्फ बिल पर सबकी नजर, अडाणी मामले पर हंगामे के आसार

असम के CM हिमंत का बड़ा फैसला, करीमगंज जिले का बदला नाम

Share Bazaar में भारी गिरावट, निवेशकों के डूबे 5.27 लाख करोड़ रुपए

PM मोदी करेंगे संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष का शुभारंभ

सिंहस्थ से पहले उज्जैन को मिली 592 करोड़ की सौगात, CM यादव ने किया मेडिसिटी और मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन

अगला लेख