Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अमेरिका का ऐलान, 48 घंटे में अफगानिस्तान में सैनिकों की संख्‍या बढ़ाकर 6000 करेगा

हमें फॉलो करें अमेरिका का ऐलान, 48 घंटे में अफगानिस्तान में सैनिकों की संख्‍या बढ़ाकर 6000 करेगा
, सोमवार, 16 अगस्त 2021 (11:05 IST)
काबुल। अमेरिका अगले 48 घंटों के भीतर अफगानिस्तान में सैनिकों की संख्या बढ़ाकर लगभग 6,000 कर देगा। साथ ही अगले कई दिनों में अपने हजारों नागरिकों को देश से सुरक्षित बाहर निकाल लेगा।

 
अमेरिकी विदेश विभाग एवं रक्षा विभाग ने संयुक्त वक्तव्य में इस आशय की बात कही है। वक्तव्य में कहा गया कि अगले 48 घंटों में, हमने अपनी सुरक्षा उपस्थिति को लगभग 6,000 सैनिकों तक बढ़ा दिया है जिसका मिशन पूरी तरह से इन प्रयासों को सुविधाजनक बनाने पर केंद्रित है और हवाई यातायात नियंत्रण को अपने कब्जे में लेना होगा।

 
गौरतलब है कि तालिबान इस्लामिक अभियान रविवार को काबुल में प्रवेश कर गया जिसके बाद मौजूदा राष्ट्रपति अशरफ गनी ने इस्तीफे की घोषणा कर दी तथा देश छोड़कर चले गए। गनी ने कहा कि उनका निर्णय हिंसा को रोकने के लिए था, क्योंकि आतंकवादी राजधानी पर हमला करने की मंशा बनाकर आए थे।
 
अमेरिकी विभागों ने कहा कि कल और आने वाले दिनों में हम अफगानिस्तान में रहने वाले हजारों अमेरिकी नागरिकों के साथ-साथ काबुल में अमेरिकी मिशन के स्थानीय रूप से कार्यरत कर्मचारियों और उनके परिवारों तथा अन्य विशेष रूप से कमजोर अफगान नागरिकों को देश से बाहर स्थानांतरित करेंगे। हम अमेरिकी विशेष प्रवासी वीजा के लिए पात्र हजारों अफगानों की निकासी में तेजी लाएंगे जिनमें से लगभग 2,000 पिछले 2 हफ्तों में पहले ही अमेरिका आ चुके हैं।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बागपत : मंदिर के बाहर बिरयानी बेचने पर जमकर हंगामा, श्रद्धालुओं की बस पर पथराव के बाद तनाव, 4 गिरफ्तार