Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

1 साल तक नियमित बनाए शारीरिक संबंध, मैसेज ने उड़ाए होश, ब्वॉयफ्रेंड निकला भाई

Advertiesment
हमें फॉलो करें Relationship with real brother

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 19 अप्रैल 2025 (18:26 IST)
अमेरिका के न्यू हेवन काउंटी कनेक्टिकट में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। यहां महिला ने जो खुलासा किया, उसे सुनकर सब सकते में आ गए। एक मैसेज से यह भयावह सच समाने आया। डेली मेल यूके की एक रिपोर्ट के मुताबिक यहां रहने वाली विक्टोरिया नाम की महिला ने बताया कि जब वह किशोरी और युवती थी तो उसे पता नहीं था कि उसका ब्वॉयफ्रेंड एथन उसका भाई है। उसने बताया कि जब वह 17-18 साल की उम्र में थी तो एक दिन अपने ही भाई के साथ ही सो गई। महिला ने कहा यह अकल्पनीय है... लेकिन यह ऐसे हुआ। मैंने अपने भाई के साथ संबंध बनाया और फिर 1 साल तक नियमित शारीरिक संबंध बनाती रही। 
कैसे हुआ खुलासा
जब किशोरावस्था पार करके वह युवती हो गई और 20 साल की आयु में प्रवेश किया तो अचानक एक दिन पता चला कि एथन उसका ब्वॉयफ्रेंड नहीं, बल्कि भाई है। यह सुनकर उसे भरोसा नहीं हुआ। मगर ये सच था। महिला ने कहा कि भाई के साथ रिलेशनशिप में रहने के 3,4 साल बाद अचानक पता चलना कि वह उसका ब्वॉयफ्रेंड नहीं, बल्कि भाई था किसी भी महिला के लिए हैरानी भरा था। विक्टोरिया ने बताया कि दो साल पहले, मुझे एक ऐसा मैसेज मिला जिसे कोई भी कभी नहीं पाना चाहेगा। मेरे पूर्व प्रेमी एथन ने इसे भेजा था। यह संदेश डीएनए-परीक्षण वेबसाइट पर मेरी प्रोफ़ाइल का स्क्रीनशॉट था। इसके ऊपर उसने भयावह शब्द लिखे थे- 'तुम मेरी बहन हो।' यह सुनकर मैं पूरी तरह से तबाह हो गई थी। मैं कई दिनों तक सो नहीं पाई।  
 
स्पर्म डोनेट से मां हुई थी गर्भवती
विक्टोरिया ने कहा कि मुझे पता चला था कि हमारी माताओं ने एक ही डॉक्टर से प्रजनन उपचार करवाया था, जिससे हमारी मां एक ही व्यक्ति के शुक्राणु दान के माध्यम से गर्भवती हुईं। 1970 और 1980 के दशक में इस तरह के उपचारों पर चर्चा करने से इतनी घृणा थी कि प्रजनन चिकित्सक मरीजों को प्रक्रिया के बाद घर जाकर सेक्स करने की सलाह देते थे। इस तरह, अगर वे गर्भवती हो भी जातीं, तो उन्हें कभी भी यह पता नहीं चल पाता कि जैविक पिता कौन है। उन्हें यह भी सलाह दी जाती थी कि वे अपने बच्चों को कभी न बताएं। इसी प्रक्रिया के तहत उन दोनों का शुक्राणु दाता पिता एक ही था। इनपुट एजेंसियां  Edited by: Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Mustafabad Building Collapse : कैसे ताश के पत्तों की तरह ढह गई 20 साल पुरानी 4 मंजिला इमारत, 11 की मौत, चौंकाने वाला कारण