स्वतंत्रता दिवस के बारे में भी नहीं जानते अमेरिकी

Webdunia
शुक्रवार, 3 जुलाई 2015 (17:05 IST)
सान डिएगो। जब यहां के समुद्र किनारे पर आने वालों से अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस  को लेकर सवाल पूछे गए तो उनके सामान्य ज्ञान पर तरस आ सकता है। इन्‍फोवार्स डॉट कॉम में पॉल जोसफ वाटसन ने लिखा है कि इस सप्ताहांत अमेरिकी अपना स्वतंत्रता दिवस (4 जुलाई) मनाने वाले हैं।


ऐसे अवसर टीवी होस्ट मार्क डाइस ने सान डिएगो के बीच  गोअर्स से कुछेक सवाल किए। उन्होंने पूछा कि स्वतंत्रता की घोषणा कब की गई थी या फिर चार जुलाई किस बात का प्रतिनिधित्व करता है। उनके इन सवालों का जवाब था-पता नहीं।
 
जब एक व्यक्ति से पूछा गया कि वर्ष 1700 के अंतिम वर्षों में किस देश ने अपना खुद का देश बनाने के लिए इंग्लैंड से नाता तोड़ा था तो उस व्यक्ति का जवाब था, 'आई हैव नो आइडिया मैन, आई डोंट नो।' 
 
जब एक महिला से पूछा गया कि अमेरिकी 4 जुलाई को क्यों मनाते हैं, 'उस दिन हमने दक्षिण पर जीत पाई थी। इस दिन को स्वतंत्रता दिवस के तौर पर माना गया था क्योंकि हम दक्षिणी भाग से आजाद हो गए थे।' उसका इशारा गृहयुद्ध की ओर था जो कि करीब एक सौ वर्ष बाद में हुआ था। 
 
एक दूसरी महिला का कहना था कि स्वतंत्रता की घोषणा पर अब्राहम लिंकन ने  हस्ताक्षर किए थे। जब उससे पूछा गया कि कब, उसका कहना था कि यह 1964 में हुआ था। जब एक पुरुष से पूछा गया कि किस देश से हमने खुद को स्वतंत्र  घोषित किया था?' इससे पहले कि पुरुष कुछ बोले, उसकी पत्नी ने जवाब दिया, 'कैलिफोर्निया।' आदमी ने कहा कि 'मुझे नहीं पता' पर उसका कहना था कि वह इस अवसर को मनाएगा। जब अमेरिका के संस्थापकों में से एक का नाम पूछा गया तो एक दूसरी महिला को पता नहीं था,  लेकिन यही सवाल सुनते हुए एक आदमी वहां से भाग खड़ा हुआ।  
 
अमेरिका ने किस देश से स्वतंत्रता हासिल की थी, इस सवाल का सही जवाब इटली से छुट्टियां मनाने आए एक इतालवी पर्यटक ने दिया- अमेरिका वर्ष 1776 में ब्रिटेन से स्वतंत्र हुआ था। इसी तरह बहुत से प्रश्न किए गए जिनसे अमेरिकी लोगों की अज्ञानता के स्तर का पता लगता है। उनकी अपने देश की स्थापना किए जाने के बारे में जानकारी बहुत कम है।
 
विदित हो कि वर्ष 2011 के मैरिस्ट पोल से यह निष्कर्ष निकाला गया था कि ' केवल 58 फीसदी लोगों को पता था कि अमेरिका के स्वतंत्र होने की घोषणा 1776 में की गई थी। देश के एक चौथाई लोगों को नहीं पता कि अमेरिका ने किस देश से खुद को स्वतंत्र  घोषित किया था, लेकिन जब अमेरिकी युवाओं की बात आती है तो स्थिति और भी निराशाजनक होती है। देश के 14 फीसदी किशोरों का मानना है कि अमेरिका ने फ्रांस से स्वतंत्रता हासिल की थी। पांच फीसदी ऐसे भी थे जिनका मानना था कि उनका देश कनाडा से आजाद हुआ  था। हालांकि ये आंकड़े चार वर्ष पुराने हैं लेकिन लगता नहीं है कि पिछले चार वर्षों में इनमें कोई सुधार हुआ है। 
Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

Prajwal Revanna Case : प्रज्वल रेवन्ना का VIDEO, डीके शिवकुमार का नाम और 100 करोड़ की डील, आखिर क्या है सच

शिवपुरी कलेक्टर कार्यालय में भीषण आग, कई विभागों के दस्तावेज जलकर खाक

UP Lok Sabha Election : बृजभूषण के बेटे को लेकर कांग्रेस ने PM मोदी पर साधा निशाना, लगाया यह आरोप...

50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ Motorola Edge 50 Fusion, जानिए क्या है कीमत

कितनी मालदार हैं स्वाति मालीवाल, जिनकी वजह से ‘आप’ में आया भूचाल?