Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऑस्ट्रेलिया निर्मित पहला रॉकेट उड़ान भरने के 14 सेकंड बाद ही दुर्घटनाग्रस्त

Advertiesment
हमें फॉलो करें Australia's first rocket takes off

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

वेलिंगटन (न्यूजीलैंड) , बुधवार, 30 जुलाई 2025 (16:14 IST)
वेलिंगटन (न्यूजीलैंड)। ऑस्ट्रेलिया निर्मित पहला रॉकेट धरती से अंतरिक्ष में पहुंचने का प्रयास करते समय बुधवार को उड़ान भरने के मात्र 14 सेकंड बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। 'गिल्मर स्पेस टेक्नोलॉजीज' द्वारा प्रक्षेपित रॉकेट एरिस ऑस्ट्रेलिया में तैयार किया गया और निर्मित किया गया पहला कक्षीय प्रक्षेपण रॉकेट था, जो देश से प्रक्षेपित हुआ।ALSO READ: SpaceX के स्टारशिप रॉकेट का प्रक्षेपण फिर रहा असफल, मस्क ने आगे और प्रक्षेपण का किया वादा
 
इसे क्वींसलैंड प्रांत के उत्तर में स्थित छोटे से शहर बोवेन के पास एक अंतरिक्ष केंद्र से स्थानीय समयानुसार बुधवार सुबह एक परीक्षण उड़ान में प्रक्षेपित किया गया। ऑस्ट्रेलियाई समाचार माध्यमों द्वारा प्रसारित वीडियो में 23 मीटर ऊंचा रॉकेट प्रक्षेपण टॉवर से ऊपर उठता हुआ दिखाई दिया और फिर ये ओझल हो गया। घटनास्थल के ऊपर धुएं का गुबार उठता देखा गया। इस दौरान कोई घायल नहीं हुआ।ALSO READ: टेक्सास में परीक्षण के दौरान SpaceX के रॉकेट में विस्फोट, कोई हताहत नहीं
 
'गिलमोर स्पेस टेक्नोलॉजीज' ने पहले मई और फिर इस महीने की शुरुआत में रॉकेट के प्रक्षेपण की योजना बनाई थी लेकिन तकनीकी समस्याओं और खराब मौसम के कारण उन कार्यों को रद्द कर दिया गया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एडम गिलमोर ने एक बयान में कहा कि उन्हें खुशी है कि रॉकेट ने लॉन्च पैड से उड़ान भरी। उन्होंने सोशल मीडिया मंच 'लिंक्डइन' पर लिखा कि अगर यह कुछ और समय उड़ता तो निश्चित रूप से मुझे ज़्यादा अच्छा लगता लेकिन मैं इससे खुश हूं।(भाषा)(प्रतीकात्मक चित्र)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नड्डा ने याद दिलाए कांग्रेस राज के 10 साल, बताया आतंकी हमलों पर कैसा था सरकार का रिएक्शन?