शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष उड़ान टली, अब 11 जून को होगी Axiom-4 मिशन की लॉन्चिंग, जानिए क्या है कारण

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 9 जून 2025 (23:05 IST)
भारत के दूसरे अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला को अंतरिक्ष में ले जाने वाले Axiom-4 मिशन को खराब मौसम के कारण एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान एजेंसी इसरो ने यह जानकारी दी है।  इस मिशन के पायलट शुक्ला के अलावा अन्य चालक दल में पोलैंड से स्लावोस्ज उजनांस्की-विस्नीवस्की, हंगरी से टिबोर कापू और अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री पैगी व्हिटसन शामिल हैं। अब यह मिशन 11 जून को रवाना होगा।

इसरो के अध्यक्ष वी. नारायणन ने कहा कि मौसम की स्थिति के कारण, भारतीय गगनयात्री को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन भेजने के लिए एक्सिओम-4 मिशन का प्रक्षेपण 10 जून 2025 के बजाय 11 जून 2025 के लिए स्थगित कर दिया गया है। प्रक्षेपण का लक्षित समय 11 जून 2025 को (भारतीय समयानुसार) शाम 5:30 बजे है।’’
 
शुक्ला स्पेसएक्स के ‘ड्रैगन’ अंतरिक्ष यान में तीन अन्य सदस्यों के साथ यात्रा करने के लिए तैयार हैं।
 
शैक्षणिक संस्थान ‘सिटी मॉन्टेसरी स्कूल’ (सीएमएस) अपने पूर्व छात्र की अंतरिक्ष यात्रा का जश्न मनाने के लिए ‘व्योमनाइट’ समारोह का आयोजन करेगा।
 
लखनऊ में जन्मे 39 वर्षीय “शक्स” को बधाई देने वाले 15 से अधिक होर्डिंग्स यहां लगाए गए हैं। शुक्ला लगभग चार दशक बाद अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले दूसरे भारतीय बनेंगे। इसके पहले राकेश शर्मा ने 1984 में रूस के सोयूज अंतरिक्ष यान से अंतरिक्ष की यात्रा की थी।
 
सीएमएस की ओर से सोमवार को जारी एक बयान में कहा गया था कि सिटी मॉन्टेसरी स्कूल (अलीगंज शाखा) के पूर्व छात्र एवं भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की ऐतिहासिक अन्तरिक्ष उड़ान के उपलक्ष्य में ‘व्योमनाइट’ समारोह का आयोजन मंगलवार को सायं पांच बजे से कानपुर रोड पर स्थित सीएमएस के ऑडिटोरियम में किया जाएगा जिसमें शुभांशु की अन्तरिक्ष उड़ान का सीधा प्रसारण किया जायेगा।
 
 
अब, सीएमएस के एक प्रवक्ता ने बताया कि कार्यक्रम में बदलाव होने की वजह से मंगलवार की जगह बुधवार को आयोजन किया जाएगा। बयान के अनुसार इस अवसर पर शुभांशु के माता-पिता, उनके परिवार के अन्य लोगों के साथ ही बड़ी संख्या में छात्र, शिक्षक एवं लखनऊ के प्रबुद्ध नागरिक शुभांशु की इस ऐतिहासिक अन्तरिक्ष यात्रा के सीधे प्रसारण को देखकर इस गौरवमयी व प्रेरणादायी पलों के साक्षी बनेंगे।
 
सीएमएस प्रवक्ता ने बताया कि ‘व्योमनाइट’ समारोह में ए.एक्स-4 लांच के सीधे प्रसारण के साथ ही इंटरएक्टिव मिशन कंट्रोल सेंटर बूथ, आई.एस.एस. कपोला का मॉडल, ‘डेफाई ग्रैविटी’ फोटो बूथ एवं टेलीस्कोप की स्थापना विशेष आकर्षण के केन्द्र होंगे।
 
भारतीय वायुसेना के 39 वर्षीय पायलट शुक्ला चालक दल के तीन अन्य सदस्यों के साथ स्पेसएक्स के ड्रैगन अंतरिक्षयान से आईएसएस की यात्रा करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
 
एक्सिओम-4 मिशन के पायलट शुक्ला के अलावा चालक दल के अन्य सदस्यों में पोलैंड से स्लावोस्ज उजनांस्की-विस्नीवस्की, हंगरी से टिबोर कापू और अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री पैगी व्हिटसन शामिल हैं।
 
लखनऊ में जन्मे शुक्ला ने मंगलवार को प्रक्षेपण से पहले ‘एक्सिओम स्पेस’ द्वारा जारी एक वीडियो में कहा, ‘‘यह एक अद्भुत सफर रहा है; ये ऐसे क्षण हैं, जो वास्तव में आपको एहसास कराते हैं कि आप किसी ऐसी चीज का हिस्सा बन रहे हैं जो आपसे कहीं बड़ी है। मैं केवल इतना कह सकता हूं कि इसका हिस्सा बनकर मैं कितना भाग्यशाली हूं। इनपुट भाषा Edited by: Sudhir Sharma

< >
 
< >
< >< >

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

50 साल बाद भी मानसिकता नहीं बदली, गांधी परिवार के खिलाफ किसने दिया यह बयान

सोने की चिड़िया की नहीं, भारत को अब शेर बनने का समय आ गया, केरल में ऐसा क्यों बोले RSS प्रमुख मोहन भागवत

रेव पार्टी पर छापा, पूर्व मंत्री खड़से के दामाद समेत 7 लोग हिरासत में

केंद्रीय विवि में नियुक्ति को लेकर Congress का केंद्र पर निशाना, कहा- OBC, SC-ST को नहीं दी नौकरियां

Mansa devi mandir stampede : हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में किस अफवाह के कारण मची भगदड़? सामने आया कारण, देखें वीडियो

सभी देखें

नवीनतम

मप्र के मंत्री विजय शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, धैर्य की परीक्षा ले रहे हैं...

रक्षामंत्री राजनाथ ने संसद में दी जानकारी, पाकिस्तान की गुहार पर रोका गया ऑपरेशन सिंदूर

LIVE: पाकिस्तान ने गुहार लगाई तो युद्ध रोका, ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में बोले राजनाथ

भारत किसी भी स्थिति में पाक से बातचीत न करे, टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी की अपील

फ़लस्तीन मुद्दे पर सम्मेलन: 'इसराइली क़ब्ज़ा और ग़ाज़ा में तबाही को तुरन्त रोकें'

अगला लेख